रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 3 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 3 Reetikal Important question answers
रीतिकाल
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
भाग- 3
71. बिहारी ने अपनी सतसई में दोहे के अतिरिक्त अन्य किस छंद का प्रयोग किया है?
(A) रोला (B) सोरठा
(C) चौपाई (D) कोई दूसरा छंद नहीं है
उत्तर:- (B) सोरठा
72. ‘बिहारी की कविता शक्कर की रोटी है जिधर से भी तोडे से मीठी है!' सतसई महिमा प्रतिपादक उक्त कथन के लेखक कौन हैं?
(A) मिश्र बंधु (B) कृष्ण बिहारी मिश्र
(C) पद्मसिंह शर्मा (D) लाला भगवानदीन
उत्तर:- (C) पद्मसिंह शर्मा
73. निम्नलिखित रीतिकालीन ग्रंथों को उनके रचयिताओं से सुमेलित कीजिए-
(क) विनय शतक (i) श्रीपति
(ख) आर्य शप्तशती (ii) भूपति
(ग) कण्ठाभूषण (iii) तोष
(घ) सरोज कलिका (iv) गोवर्द्धनाचार्य
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर:- (D) (iv) (iii) (ii) (i)
74. ब्रजभाषा व्याकरण के लेखक कौन हैं?
(A) याकूब खाँ (B) मिर्जा खाँ
(C) बेनी प्रवीण (D) गोरे लाल
उत्तर:- (B) मिर्जा खाँ
75. 'काव्य सिद्धान्त' के लेखक कौन हैं?
(A) श्रीपति (B) सुखदेव मिश्र
(C) भिखारीदास (D) सूरति मिश्र
उत्तर:- (D) सूरति मिश्र
76. रीतिकालीन वीर रसात्मक प्रबन्धात्मक कवि कौन है?
(A) गोरेलाल (B) सूरति मिश्र
(C) रत्नाकर (D) पद्माकर
उत्तर:- (A) गोरेलाल
77. हरिचरण दास कृत बिहारी सतसई की टीका का क्या नाम है?
(A) हरिचरण प्रकाश (B) हरिचरण बिहारी
(C) हरिप्रकाश टीका (D) बिहारी प्रकाश
उत्तर:- (C) हरिप्रकाश टीका
78. 'स्नेह सागर' के रचयिता कौन हैं?
(A) याकूब खाँ (B) तोष
(C) मतिराम (D) बख्शी हंसराज
उत्तर:- (D) बख्शी हंसराज
79. आधुनिक काल में घनानंद ग्रंथावली के संपादक कौन हैं?
(A) श्यामसुंदर दास (B) नामवर सिंह
(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी (D) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर:- (D) रामवृक्ष बेनीपुरी
80. निम्न में से कौनसी महाराज जसवन्तसिंह द्वारा रचित रचना नहीं है?
(A) वृत्त तरंगिणी (B) रस भूषण
(C) भाषा भूषण (D) प्रबोध चंद्रोदय
उत्तर:- (B) रस भूषण
81. महाराज जसवंतसिंह कृत प्रबोध चंद्रोदय निम्न में से किस श्रेणी का ग्रन्थ है?
(A) अलंकार ग्रंथ (B) भक्ति ग्रंथ
(C) नाटक (D) समीक्षा
उत्तर:- (C) नाटक
82. केशवदास कृत 'रामचन्द्रिका' की विषयवस्तु का विभाजन किसमें किया गया है?
(A) 16 सर्गों में (B) 22 अध्यायों में
(C) 39 प्रकाश में (D) 69 खण्डों में
उत्तर:- (C) 39 प्रकाश में
83. रीतिकालीन कवि भ्राताओं में कौन विसंगत है?
(A) सूदन (B) मतिराम
(C) चिन्तामणि (D) भूषण
उत्तर:- (A) सूदन
84. केशवदास कृत रसिकप्रिया (1591) का आधार ग्रंथ कौनसा है?
(A) काव्यालंकार (भामह) (B) शृंगार तिलक (रूद्रभट्ट)
(C) हृदय तरंग (भट्टनायक) (D) चन्द्रालोक (जयदेव पीयूषवर्ण)
उत्तर:- (B) शृंगार तिलक (रूद्रभट्ट)
85. 'कवि भूषण पदवी दई, हृदैराम सुत रूद्र' तथ्य निरूपक इस सूक्ति के लेखक कौन हैं?
(A) भूषण (B) मतिराम
(C) लाला भगवानदीन (D) विश्वनाथ मिश्र
उत्तर:- (D) विश्वनाथ मिश्र
86. निम्न में से कौनसा रीतिकालीन प्रेमाख्यान काव्य ग्रन्थ है?
(A) हंस जवाहिर (B) इन्द्रावती
(C) अनुराग बाँसुरी (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
87. 'सतसैया के दोहरे ज्यों नाविक के तीर। देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर।।' उक्त छंद के रचयिता कौन हैं?
(A) बिहारी (B) पद्मसिंह शर्मा
(C) कृष्ण बिहारी मिश्र (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर:- (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
88. 'घनानंद ग्रंथावली' नाम से घनानंद की समस्त रचनाओं के प्रकाशनकर्ता कौन हैं?
(A) गणपतिचंद्र गुप्त (B) लाला भगवानदीन
(C) विश्वनाथ मिश्र (D) डॉ. नगेन्द्र
उत्तर:- (C) विश्वनाथ मिश्र
89. 'रीतिकाव्य की भूमिका' के लेखक कौन हैं?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) डॉ. नगेन्द्र
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी (D) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
उत्तर:- (B) डॉ. नगेन्द्र
90. 'प्रेम की पीर' के कवि कौन हैं?
(A) केशवदास (B) घनानंद
(C) ग्वाल कवि (D) भूषण
उत्तर:- (B) घनानंद
91. 'समुझे कविता घन आनंद की, हिय आँखिन नेह की पीर तकी।' उक्ति के लेखक कौन हैं?
(A) ब्रजनाथ (B) विश्वनाथ मिश्र
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी (D) घनानंद
उत्तर:- (A) ब्रजनाथ
92. "भूषण भारतीय जनजीवन का प्रथम राष्ट्रीय कवि है।" इस कथन के लेखक कौन हैं?
(A) रामचंद्र शुक्ल (B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) विश्वनाथ मिश्र (D) डॉ. सत्येन्द्र नाथ
उत्तर:- (C) विश्वनाथ मिश्र
93. निम्नलिखित कृतियों को उनके कृतिकारों से सुमेलित कीजिए-
(क) कृष्णायन (i) ग्वाल कवि
(ख) रूप विलास (ii) नागरीदास
(ग) इश्क चमन (iii) सबल सिंह चौहान
(घ) कवि दर्पण (iv) कवि मंचित
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर:- (B) (iv) (iii) (ii) (i)
94. 'रीतिकाल' में किस कवि ने मानव तथा पशु चिकित्सा संबंधी ग्रंथ लिखे है?
(A) नागरीदास (B) बख्शी हंसराज
(C) अमीरदास (D) नवल सिंह
उत्तर:- (C) अमीरदास
95. कवि देव ने 'प्रबोध चंद्रोदय' का पद्यानुवाद किस नाम से किया है?
(A) देव प्रबोध (B) देवमाया प्रपंच
(C) रसिकानन्द (D) देवायन
उत्तर:- (B) देवमाया प्रपंच
96. 'सुजान विनोद' के रचयिता कौन हैं?
(A) देव (B) घनानंद
(C) सूदन (D) सोमनाथ
उत्तर:- (A) देव
97. 'इश्कलता' एवं 'विरहवारिश' ग्रंथों के रचयिता कौन हैं?
(A) घनानंद (B) बोधा
(C) ठाकुर (D) आलम
उत्तर:- (B) बोधा
98.
किस रीतिकालीन कवि ने दो सतसइयों का प्रणयन किया था?
(A) वृंद (B) बिहारी
(C) गोवर्द्धनाचार्य (D) बेनी प्रवीण
उत्तर:- (A) वृंद
99. किस रीतिकालीन कवि ने प्रकृति चित्रण में सफलता हासिल की ?
(A) देव (B) बिहारी
(C) सेनापति (D) पद्माकर
उत्तर:- (C) सेनापति
100. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने बिहारी सतसई के किस पक्ष का उपहास किया है?
(A) भक्ति भाव (B) प्रकृति चित्रण
(C) वियोग वर्णन (D) नीति निरूपण
उत्तर:- (C) वियोग वर्णन
101. 'गोरस मिस गोरसहि, हरि मग मंडराति डराति।' यह यमक चमत्कार किस कवि की देन है?
(A) वृन्द (B) गोप
(C) सेनापति (D) बिहारी
उत्तर:- (A) वृन्द
102. 'तीन ताल दै कै तान लेत है तिलोत्तमा सी' उक्त काव्यांश किस कवि के कवित्व का उदाहरण है?
(A) बिहारी (B) ग्वाल
(C) पद्माकर (D) ठाकुर
उत्तर:- (B) ग्वाल
103. 'अति सूधो सनेह को मारग है।' यह विचार निम्न में से किस कवि का है?
(A) बोधा (B) आलम
(C) घनानंद (D) ठाकुर
उत्तर:- (C) घनानंद
104. 'हिन्दूपंतिसिंह' किस कवि के आश्रय दाता कौन थे?
(A) बिहारीदास (B) भिखारीदास
(C) सेवादास (D) अमीरदास
उत्तर:- (B) भिखारीदास
105. 'भले बुरे सब एक सम जो लौ बोलत नाहिं।
जान परत है काग पिक, ऋतु बसंत के माहि।' यह दोहा किस रचना से लिया गया है?
(A) बिहारी सतसई (B) विनय शतक
(C) राम सतसई (D) वृंद सतसई
उत्तर:- (D) वृंद सतसई
Post a Comment