शेर, पहचान, चार हाथ, साझा असगर वजाहत प्रश्न उत्तर
शेर, पहचान, चार हाथ, साझा
असगर वजाहत
अंतरा कक्षा 12
01. असगर व असगर वजाहत की जन्मतिथि क्या है?
(A) 5 जुलाई, 1946 (B) 5 अगस्त, 1947
(C) 29 जुलाई, 1948 (D) 20 अप्रैल, 1950
उत्तर:- (A) 5 जुलाई, 1946
02. असगर वजाहत ने पीएच.डी. की उपाधि कहाँ से प्राप्त की थी ?
(A) आगरा विश्वविद्यालय से (B) अलीगढ़ विश्वविद्यालय से
(C) अजमेर विश्वविद्यालय से (D) राजस्थान विद्यापीठ से
उत्तर:- (B) अलीगढ़ विश्वविद्यालय से
03. असगर वजाहत ने हंगरी में किस रूप में अपनी सेवा दी थी?
(A) पत्रकार के रूप में (B) चिकित्सक के रूप में
(C) हिंदी प्रोफेसर के रूप में (D) रेलवे कर्मचारी के रूप में
उत्तर:- (C) हिंदी प्रोफेसर के रूप में
04. निम्न में से कौनसा असगर वजाहत का कहानी संग्रह नहीं है?
(A) दिल्ली पहुँचना है (B) सब कहाँ कुछ
(C) मैं हिंदू हूँ (D) फिरंगी लौट आए
उत्तर:- (D) फिरंगी लौट आए
05. असगर वजाहत की रचना आग, गुरु, चेला, संवाद, बंदर, योद्धा इत्यादि की विधा कौनसी है?
(A) नाटक (B) एकांकी
(C) लघु कथाएँ (D) लंबी कहानी
उत्तर:- (C) लघु कथाएँ
06. असगर वजाहत की आत्मकथा का क्या नाम है?
(A) कहानी लिखने का कारण (B) चलते तो अच्छा था
(C) इस पतझड़ में आना (D) सारी तालीमात
उत्तर:- (A) कहानी लिखने का कारण
07. असगर वजाहत ने किस वृत्तचित्र का निर्देशन किया
(A) चंद्रमा के देश में (B) गज़ल की कहानी
(C) मुर्गानियों के शिकारी (D) होज वाज पापा
उत्तर:- (B) गज़ल की कहानी
08. असगर वजाहत द्वारा लिखित धारावाहिक का क्या नाम है?
(A) ट्रेन में रहने वाली लड़कियाँ (B) बूंद-बूंद
(C) हम लोग (D) जिस लाहौर नई दैख्या
उत्तर:- (B) बूंद-बूंद
09. लेखक ने मुँह खुले शेर को देखने के पश्चात् क्या देखा?
(A) शेर जख्मी है। (B) जानवर उसके मुँह को बंद कर रहे हैं।
(C) शेर मरा हआ है। (D) जानवर उसके मुँह में प्रवेश कर रहे हैं।
उत्तर:- (D) जानवर उसके मुँह में प्रवेश कर रहे हैं।
10. लंगड़ा गधा एवं अन्य जानवर किसके प्रतीक स्वरूप हैं?
(A) लाचार प्रजा के (B) लालची जनता के
(C) मूर्ख व्यक्तियों के (D) शोषित वर्ग के
उत्तर:- (B) लालची जनता के
11. गधे ने शेर के मुँह में घुसने का क्या कारण बताया ?
(A) मैं शेर की आज्ञा का पालन कर रहा हूँ।
(B) वहाँ हरी घास का मैदान है।
(C) मैं मेरी अपाहिज स्थिति से तंग आ चुका हूँ।
(D) सभी को एक दिन वहीं पर जाना है।
उत्तर:- (B) वहाँ हरी घास का मैदान है।
12. किस जानवर ने लेखक को बताया कि शेर के मुँह में रोजगार का दफ्तर है?
(A) खरगोश ने (B) लंगड़े गधे ने
(C) लोमड़ी ने (D) उल्लू ने
उत्तर:- (C) लोमड़ी ने
13. उल्लू ने शेर के मुँह में घुसने का क्या कारण बताया?
(A) वहाँ लक्ष्मी है (B) वहाँ स्वर्ग है
(C) मुझे दिखाई नहीं देता (D) वहाँ मेरा कुटुम्ब है
उत्तर:- (B) वहाँ स्वर्ग है
14. शेर के मुँह में प्रवेश करने वाले जानवरों को संबंधित प्रतीक से सुमेलित कीजिए-
(क) लंगड़ा गधा (i) अंधानुगामी कार्यकर्ता
(ख) लोमड़ी (ii) लालची जनता
(ग) उल्लू (iii) बेरोजगार
(घ) कुत्ते (iv) धार्मिक अंधविश्वासी
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(3) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
उत्तर:- (B) (ii) (iii) (iv) (i)
15. शेर के मुँह में प्रवेश करने वाले कुत्तों की क्या प्रतिक्रिया थी?
(A) वे रो रहे थे (B) वे झगड़ रहे थे
(C) वे हँसते-गाते थे (D) उनकी आँखे बंद थी
उत्तर:- (C) वे हँसते-गाते थे
16. शेर अपनी प्रतिक्रिया से स्वयं को क्या सिद्ध करना चाहता था?
(A) अंहिसा और सह-अस्तित्त्ववाद का समर्थक।
(B) निरंकुश एवं शक्तिशाली प्रशासक।
(C) धर्म एवं अध्यात्म का प्रचारक।
(D) शुभचिंतक एवं हितैषी।
उत्तर:- (A) अंहिसा और सह-अस्तित्त्ववाद का समर्थक।
17. राजा द्वारा आँखें बंद रखने की आज्ञा में क्या व्यंग्यार्थ निहित है?
(A) ईश्वर की भक्ति करना
(B) आँखों को सुरक्षित रखना
(C) किसी अनुचित बात की ओर ध्यान न देना
(D) राजा की इजत करना।
उत्तर:- (C) किसी अनुचित बात की ओर ध्यान न देना
18. वर्तमान में असगर वजाहत जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी में किस विषय के विभागाध्यक्ष हैं?
(A) अंग्रेजी (B) हिंदी
(C) संस्कृत (D) उर्दू
उत्तर:- (C) संस्कृत
19. सन् 2006 में असगर वजाहत को किस कृति पर यू.के. कथा सम्मान प्राप्त हुआ था?
(A) कैसी आग लगाई (B) दिल्ली पहुंचना है
(C) फिरंगी लौट आए (D) पहर दोपहर तथा सात आसमान
उत्तर:- (A) कैसी आग लगाई
20. असगर वजाहत की रचनाओं को उनकी गद्य विधाओं से सुमेलित कीजिए-
(क) जिस लाहौर नई देख्या (i) आत्मकथा
(ख) रात में जागने वाले (ii) नाटक
(ग) कहानी लिखने का कारण (iii) संस्मरण
(घ) इस पतझड़ में आना (iv) उपन्यास
(क) (ख) (ग) (घ)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर:- (3) (ii) (iv) (i) (iii)
21. 'शेर' नामक लघुकथा में 'शेर' किसका प्रतीक है?
(A) बुद्ध का (B) प्रशासन का
(C) बहादुरी का (D) कवियों का
उत्तर:- (B) प्रशासन का
22. 'शेर' नामक लघुकथा किस प्रकार की रचना है?
(A) भावात्मक (B) संवेदनात्मक
(C) समीक्षात्मक (D) व्यंग्यात्मक
उत्तर:- (D) व्यंग्यात्मक
23. बरगद के पेड़ के नीचे बैठे शेर की क्या विशेषता थी?
(A) उसका मुँह खुला था। (B) उसके दो बहुत ही विशाल मुँह थे।
(C) वह जोर से दहाड़ रहा था। (D) वह लंगड़ा था।
उत्तर:- (A) उसका मुँह खुला था।
24. शेर के मुँह में घुसते जानवरों में से लेखक ने सबसे पहले किसे समझाने का प्रयास किया?
(A) लोमड़ी को (B) कुत्तों को
(C) उल्लू को (D) गधे को
उत्तर:- (D) गधे को
25. लेखक द्वारा शेर के स्टाफ से प्रमाण-माँगने पर अन्य जानवरों से क्या उत्तर मिला?
(A) प्रमाण स्वयं जनता देगी (B) प्रमाण से अधिक है विश्वास
(C) विश्वास हो तो विश्वास करो (D) प्रमाण स्वयं खोजिये
उत्तर:- (B) प्रमाण से अधिक है विश्वास
26. 'पहचान' नामक लघुकथा में बताया है कि राजा को कैसी जनता पसंद है?
(A) आज्ञाकारी (B) बहादुर
(C) गूंगी-बहरी (D) जागरूक
उत्तर:- (C) गूंगी-बहरी
27. राजा ने सबसे पहले जनता को आदेश दिया
(A) सभी लोग सूर्योदय से पहले उठेंगे।
(B) सभी लोग अपनी आँखे बंद रखेंगे।
(C) कोई भी आवश्यकता से अधिक इकट्ठा नहीं करेगा।
(D) सभी लोग ईमानदारी का बर्ताव करेंगे।
उत्तर:- (B) सभी लोग अपनी आँखे बंद रखेंगे।
28. राजा ने कहा कि लोग अपने-अपने होठ सिलवा दें इसका क्या व्यंजनार्थ है?
(A) सभी अपने खाने पर नियंत्रण रखे
(B) अनावश्यक वस्तु को मुँह न जाने दे
(C) कोई विरोध की आवाज न उठाएँ
(D) अहिंसा का समर्थन करें
उत्तर:- (C) कोई विरोध की आवाज न उठाएँ
29. असगर वजाहत की कथा 'चार हाथ' किस तथ्य को उजागर करती है?
(A) पूँजीवादी व्यवस्था में मजदूरों का शोषण
(B) प्रशासन में भ्रष्टाचार के तरीके
(C) मठ-मंदिरों में विलासिता
(D) वर्तमान का भाई-भतीजावाद
उत्तर:- (A) पूँजीवादी व्यवस्था में मजदूरों का शोषण
30. मिल मालिक ने मुनाफा बढ़ाने के लिए क्या विचार सोचा था?
(A) मजदूरों का विकास करने का (B) मजदूरों के चार हाथ होने का
(C) मजदूरों की संख्या बढ़ाने का (D) मजदूरों की जगह मशीन का
उत्तर:- (B) मजदूरों के चार हाथ होने का
31. अन्त में मिल मालिक ने अपने लालच की पूर्ति कैसे की ?
(A) मजदूरों की जगह मशीन लगाकर
(B) मजदूरों के लोहे के चार हाथ लगाकर
(C) उत्पादित माल की कीमत बढ़ाकर
(D) मजदूरी को आधा कर
उत्तर:- (B) मजदूरों के लोहे के चार हाथ लगाकर
32. 'साझा' नामक कहानी में किसान किसके साथ साझे की खेती करता है?
(A) शेर के साथ (B) लोमड़ी के साथ
(C) हाथी के साथ (D) कौए के साथ
उत्तर:- (C) हाथी के साथ
33. फसल के अन्त में हाथी ने किसान (आदमी) से क्या कहा?
(A) मुझे आधी फसल दो (B) मुझे तीन गुना फसल चाहिए
(C) आओ गन्ना खाएँ (D) फसल पर मेरा अधिकार
उत्तर:- (C) आओ गन्ना खाएँ
34. 'साझा' कहानी में हाथी किसके प्रतीकस्वरूप है?
(A) प्रशासन का (B) पूँजीपतियों का
(C) बुद्धिजीवियों का (D) व्यापारियों का
उत्तर:- (B) पूँजीपतियों का
35. किसान से हाथी ने कहा कि अब वह उसके साथ साझे की खेती करे। इस कथन में-
(A) हाथी पूँजीपति वर्ग का प्रतीक है।
(B) हाथी का आग्रह नहीं अपितु धमकी है।
(C) साझे के पीछे किसान के शोषण की भावना है।
(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी।
36. किसान ने हाथी के साथ साझे ई खेती करने से पहले और किसके साथ साझे की खेती नहीं की थी?
(A) शेर (B) चीता
(C) मगरमच्छ (D) लोमड़ी
उत्तर:- (D) लोमड़ी
37. जनता को गूंगी-बहरी और अंधी बनाने के पीछे राजा का क्या उद्देश्य था?
(A) वह संन्यास लेना चाहता था।
(B) वह बिना किसी विरोध के शोषण कर पाएगा।
(C) राजा मूर्ख हो चुका था।
(D) राजा को स्वप्न में संदेश मिला था।
उत्तर:- (B) वह बिना किसी विरोध के शोषण कर पाएगा।
38. मजदूरों पर किए गए प्रयोग से क्या मनोदशा उजागर होती है?
(A) मजदूरों के हितों की रक्षा।
(B) मजदूरों को वैज्ञानिक युग के अनुकूल करना।
(C) मजदूरों को विशेष दक्षता प्रदान करना।
(D) मालिकों की शोषण प्रवृत्ति की मानसिकता।
उत्तर:- (D) मालिकों की शोषण प्रवृत्ति की मानसिकता।
39. गधे ने शेर के मुँह में घुसने का क्या कारण बताया?
(A) वहाँ रोजगार के साधन हैं। (B) वहाँ खेल का मैदान है।
(C) वहाँ हरी घास का मैदान है। (D) वहाँ स्वर्ग है।
उत्तर:- (C) वहाँ हरी घास का मैदान है।
40. जनता द्वारा आँखें बंद कर कार्य करने का क्या प्रभाव पड़ा?
(A) जनता कार्य कर ही नहीं सकी।
(B) जनता का कार्य पूर्णतः गलत सिद्ध हुआ।
(C) कार्य पहले की तुलना में अधिक व अच्छा हुआ।
(D) जनता को बिल्कुल थकान महसूस नहीं हुई।
उत्तर:- (C) कार्य पहले की तुलना में अधिक व अच्छा हुआ।
41. जनता को कान बंद करने के लिए राजा ने क्या आदेश दिया?
(A) लोग अपने कानों में पिघला हुआ सीसा डलवा लें।
(B) लोग अपने कानों में रूई डालकर रखें।
(C) लोग कान में अँगुली डाल कर रखें।
(D) उपर्युक्त में किसी भी प्रकार से कान बंद करें।
उत्तर:- (A) लोग अपने कानों में पिघला हुआ सीसा डलवा लें।
42. राजा ने प्रजा के कान बंद करने के पीछे क्या तर्क दिया?
(A) सुनने से ध्यान भंग होता है।
(B) सुनना जीवन के लिए जरूरी नहीं है।
(C) कान बंद रखने से हाथ तेज चलेंगे।
(D) कानों में केवल आध्यात्मिक वचन पड़ने चाहियें।
उत्तर:- (B) सुनना जीवन के लिए जरूरी नहीं है।
43. राजा ने कहा कि लोग अपने-अपने होंठ सिलवा लें, क्योंकि-
(A) लोग गंदी गालियाँ अधिक बोलते हैं।
(B) बोलने से व्यक्ति एकाग्र नहीं रह सकता है।
(C) बोलना उत्पादन में सदा से बाधक रहा है।
(D) बोलना जीवन के लिए जरूरी नहीं है।
उत्तर:- (C) बोलना उत्पादन में सदा से बाधक रहा है।
44. राजा की आज्ञाओं के पालन से राजा पर क्या प्रभाव पड़ा?
(A) वह निर्धन हो गया। (B) उसका प्रशासन समाप्त हो गया।
(C) वह अपरिचित हो गया। (D) वह प्रगति करता रहा।
उत्तर:- (D) वह प्रगति करता रहा।
45. एक मिल मालिक ख्वाब में संसार को किस रूप में सोचता था?
(A) परिवार के रूप में (B) एक मिल के रूप में
(C) सागर के रूप में (D) यात्रा के पड़ाव के रूप में
उत्तर:- (B) एक मिल के रूप में
46. मजदूरों के चार हाथ बनाने के लिए मिल मालिक ने सबसे पहले किसे नियुक्त किया ?
(A) वैज्ञानिक (B) जादूगर
(C) लुहार (D) अन्य मजदूर
उत्तर:- (A) वैज्ञानिक
47. चार हाथ लगाने के पीछे मिल मालिक की क्या भावना दृष्टिगोचर होती है?
(A) अति महत्त्वाकांक्षा (B) लालच और स्वार्थ-भावना
(C) संवेदनशीलता (D) मानसिक विक्षिप्तता
उत्तर:- (B) लालच और स्वार्थ-भावना
48. 'साझा' नामक लघु कथा में खेती की हर बारीकी जानने के बाद भी किसान अकेले खेती क्यों नहीं कर पा रहा था?
(A) निर्धनता के कारण (B) श्रम की आवश्यकता के कारण
(C) डरा दिए जाने के कारण (D) नियोजन के अभाव में
उत्तर:- (C) डरा दिए जाने के कारण
49. किसान ने हाथी के साथ साझेदारी में किसकी फसल बोई?
(A) गेहूँ (B) आलू
(C) गाजर (D) गन्ना
उत्तर:- (D) गन्ना
50. 'अपने और पराए की बात मत करो' फसल समाप्ति के पश्चात् कहा गया उक्त कथन किसका है?
(A) किसान का (B) हाथी का
(C) शेर का (D) लोमड़ी का
उत्तर:- (B) हाथी का
51. "हम दोनों उसके (फसल के) स्वामी हैं।" हाथी ने इसके पश्चात् क्या कहा?
(A) आओ फसल को आधा-आधा करें।
(B) तुम आधी फसल ले जाओ।
(C) हमें बहुत अच्छी फसल मिली।
(D) आओ हम मिलकर गन्ने खाएँ।
उत्तर:- (D) आओ हम मिलकर गन्ने खाएँ।
(समाप्त)
Post a Comment