रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 2 Reetikal Important question answers
रीतिकाल
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
भाग- 2
36. निम्न में से कौन रीतिबद्ध धारा का कवि है?
(A) भूषण (B) बोधा
(C) ठाकुर (D) बिहारी
उत्तर:- (A) भूषण
37. निम्नलिखित रीतिकालीन ग्रंथों की उनके रचयिताओं से मिलाइये-
(क) सुधानिधि (i) तोष
(ख) रतन हजारा (ii) रसनिधि
(ग) द्रोण पर्व (iii) कुलपति मिश्र
(घ) रामाश्वमेध (iv) चिन्तामणि
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर:- (D) (i) (ii) (iii) (iv)
38. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ मतिराम का रीतिग्रंथ नहीं है?
(A) रसराज (B) अलंकार पंचाशिका
(C) वृत्त विचार (D) वृत्त कौमुदी
उत्तर:- (C) वृत्त विचार
39. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ भूषण द्वारा विरचित नहीं है?
(A) शिवराजभूषण (B) शिवाबावनी
(C) छत्रप्रकाश (D) छत्रशाल दशक
उत्तर:- (C) छत्रप्रकाश
40. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ गुरु गोविन्द सिंह द्वारा विरचित नहीं है?
(A) कवित्त प्रकाश (B) सर्वसोलह प्रकाश
(C) सुनीति प्रकाश (D) चण्डी चरित
उत्तर:- (A) कवित्त प्रकाश
41. सुजानहित प्रबंध, सुजान विलास, सुजान चरित के रचयिता क्रमशः कौन हैं?
(A) देव, घनानंद, ग्वाल (B) सूदन, देव, घनानंद
(C) सोमनाथ, धनानंद, सूदन (D) घनानंद, सोमनाथ, सूदन
उत्तर:- (D) घनानंद, सोमनाथ, सूदन
42. निम्नलिखित में से घनानंद विरचित रचना कौनसी नहीं है?
(A) इश्कलता (B) कृपाकांड
(C) रसकेलिवल्ली (D) विरह वारिश
उत्तर:- (D) विरह वारिश
43. निम्नलिखित कृतियों को उनके कृतिकारों से सुमेलित कीजिए-
(क) छत्रप्रकाश (i) रसिक सुमति
(ख) छत्रसाल दशक (ii) प्रताप साहि
(ग) व्यंग्यार्थ कौमुदी (iii) भूषण
(घ) अलंकार चंद्रोदय (iv) गोरेलाल (लाल कवि)
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर:- (D) (iv) (iii) (ii) (i)
44. कविराज शिरोमणि उपाधि प्राप्त कवि कौन है?
(A) भूषण (B) सूदन
(C) पद्माकर (D) द्विजदेव
उत्तर:- (C) पद्माकर
45. निम्न में से कौनसी रचना कवि गोप विरचित नहीं है?
(A) रामचंद्र शृंगार (B) रामचंद्राभरण
(C) रामचंद्रभूषण (D) रामालंकार
उत्तर:- (A) रामचंद्र शृंगार
46. निम्नांकित रीतिकालीन ग्रंथों को उनके रचनाकारों से सुमेलित कीजिए-
(क) वर-वधू विनोद (i) रामसिंह
(ख) रस भूषण (ii) कालिदास त्रिवेदी
(ग) नवरस तरंग (iii) याकूब खां
(घ) जुगल विलास (iv) बेनी प्रवीण
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (iii) (ii) (iv) (i)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (i) (iv) (ii) (iii)
उत्तर:- (B) (iv) (i) (ii) (iii)
47. 'छल' को चौंतीसवाँ संचारी भाव मानने वाले रीतिबद्ध कवि का क्या नाम है?
(A) केशवदास (B) चिंतामणि
(C) मतिराम (D) देव
उत्तर:- (D) देव
48. 'रसलीन' का वास्तविक नाम क्या था?
(A) सैयद अशरफ (B) महेश दत्त
(C) सैयद गुलाम नबी (D) बलिद्य
उत्तर:- (C) सैयद गुलाम नबी
49. निम्बार्क संप्रदाय में दीक्षित रसिक गोविन्द की निम्न में से कौनसी रचना नहीं है?
(A) नवरंस तरंग (B) युगल रस माधुरी
(C) रसिक गोविंदानंदघन (D) कलियुग रासो
उत्तर:- (A) नवरंस तरंग
50. रीतिमुक्त काव्यधारा के कवियों में बोधा, आलम, घनानंद की प्रेयसियों का क्रमानुसार क्या-क्या नाम है?
(A) सुभान, सुजान, शेख (B) शेख, सुभान, सुजान
(C) सुजान, सुभान, शेख (D) सुभान, शेख, सुजान
उत्तर:- (D) सुभान, शेख, सुजान
51. निम्नलिखित रीतिकालीन कृतियों को उनके कृतिकारों से सुमेलित कीजिए-
(क) रसिक मोहन (i) रघुनाथ बंदीजन
(ख) तुलसी भूषण (ii) रसरूप
(ग) रस दर्पण (iii) सेवादास
(घ) वृत्त विचार (iv) सुखदेव मिश्र
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर:- (A) (ii) (i) (iii) (iv)
52. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार रीतिकाल का अंतिम शृंगारी कवि कौन है?
(A) ग्वाल कवि (B) द्विजदेव
(C) पद्माकर (D) घनानंद
उत्तर:- (B) द्विजदेव
53. मतिराम ग्रंथावली की आलोचनात्मक भूमिका के लेखक कौन हैं?
(A) कृष्ण बिहारी मिश्र (B) श्याम बिहारी मिश्र
(C) सुखदेव बिहारी मिश्र (D) गणेश बिहारी मिश्र
उत्तर:- (A) कृष्ण बिहारी मिश्र
54. बिहारी पर समीक्षात्मक कृति 'कविवर बिहारीलाल' के लेखक कौन हैं?
(A) कृष्ण कवि (B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) राधाकृष्ण दास (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर:- (C) राधाकृष्ण दास
55. रीतिकालीन लक्षण ग्रंथकारों का अंतिम कवि के रूप में कौन निर्धारित है?
(A) द्विजदेव (B) ग्वाल कवि
(C) ठाकुर (D) पद्माकर
उत्तर:- (D) पद्माकर
56. निम्न में से कौनसा रीतिकालीन कवि भक्ति, प्रकृति और श्रृंगार का समन्वित कवि कहा जाता है?
(A) बिहारी (B) सेनापति
(C) देव (D) पद्माकर
उत्तर:- (B) सेनापति
57. 'लोगन्ह कवित्त कीबो खेल करि जान्यो है।' उक्ति के लेखक कौन हैं?
(A) मतिराम (B) भिखारीदास
(C) ठाकुर (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (C) ठाकुर
58. निम्नलिखित रचनाओं को रचयिताओं से सुमेलित कीजिए-
(क) अनन्य निश्चयात्मक (i) कवि तोष
(ख) अन्योक्ति कल्पद्रुम (ii) मण्डन
(ग) नैन पचासा (iii) दीनदयाल गिरि
(घ) विनय शतक (iv) भगवत रसिक
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर:- (A) (iv) (iii) (ii) (i)
59. 'वाणी भूषण' एवं 'वृत्ततरंगिणी' के रचयिता कौन हैं?
(A) रामदास (B) रामसहाय
(C) रामहंस (D) रामचंद्र गिरि
उत्तर:- (B) रामसहाय
60. रीतिकालीन रामकाव्य परंपरा का प्रबन्ध काव्य ‘रामाश्वामेध' के रचयिता कौन हैं?
(A) केशवदास (B) दीनदयाल गिरि
(C) मधुसूदन (D) भगवत रसिक
उत्तर:- (C) मधुसूदन
61. संस्कृत के नागेश भट्ट से जुड़े रीतिकालीन कवि का क्या नाम है?
(A) मतिराम (B) चिंतामणि
(C) सेनापति (D) पद्माकर
उत्तर:- (C) सेनापति
62. महाभारत का दोहा चौपाइयों में अनुवाद करने वाले कवि का क्या नाम है?
(A) लालचदास (B) सबल मिश्र
(C) सुखदेव मिश्र (D) गुमान मिश्र
उत्तर:- (B) सबल मिश्र
63. सुरति मिश्र कृत बिहारी सतसई की टीका का क्या नाम है?
(A) सूरति चन्द्रिका (B) बिहारी सार
(C) अमर सूरति (D) अमर चंद्रिका
उत्तर:- (A) सूरति चन्द्रिका
64. लल्लूलाल कृत 'लालचन्द्रिका' का विषय क्या है?
(A) वृंद सतसई की टीका (B) काव्यांग निरूपण
(C) बिहारी सतसई की टीका (D) काव्यशास्त्र (मम्मट) पर भाष्य
उत्तर:- (C) बिहारी सतसई की टीका
65. 'लालकवि' का पूरा नाम क्या है?
(A) लल्लूलाल तिवारी (B) रामलाल मिश्र
(C) लालपति रत्नाकर (D) गोरेलाल पुरोहित
उत्तर:- (D) गोरेलाल पुरोहित
66. बिहारी पर लिखित समीक्षात्मक पुस्तकों को उनके लेखकों से सुमेलित कीजिए-
(क) बिहारी सतसई की भूमिका (i) पद्मसिंह शर्मा
(ख) बिहारी और देव (ii) लाला भगवानदीन
(ग) देव और बिहारी (iii) कृष्ण बिहारी मिश्र
(घ) बिहारी की वाग्विभूति (iv) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(4) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर:- (A) (i) (ii) (iii) (iv)
67. घनानंद किस संप्रदाय में दीक्षित थे?
(A) राधावल्लभ संप्रदाय (B) निम्बार्क संप्रदाय
(C) गौड़ीय (चैतन्य) संप्रदाय (D) हरिदासी संप्रदाय
उत्तर:- (B) निम्बार्क संप्रदाय
68. देव पर समीक्षात्मक पुस्तक 'देव और उनकी कविता’ के लेखक कौन हैं?
(A) मिश्र बंधु (B) कृष्ण बिहारी मिश्र
(C) डॉ. नगेन्द्र (4)आचार्य रामचंद्र शुक्ल
उत्तर:- (C) डॉ. नगेन्द्र
69. निम्न में से कौनसी काव्य रचना मतिराम की है?
(A) शृंगार लतिका (B) शृंगार बत्तीसी
(C) शृंगार सतसई (D) शृंगार सागर
उत्तर:- (D) शृंगार सागर
70. देव और बिहारी की तुलनात्मक आलोचना के सूत्रपातकर्ता कौन थे?
(A) पद्मसिंह शर्मा (B) मिश्र बंधु
(C) लाला भगवानदीन (D) कृष्ण बिहारी मिश्र
उत्तर:- (B) मिश्र बंधु

Post a Comment