पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी सुमिरिनी के मनके (अंतरा कक्षा 12)
पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी
सुमिरिनी के मनके
(अंतरा कक्षा 12)
1. पंडित चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ का जन्म कहाँ पर हुआ था?
(A) मध्यप्रदेश (B) राजस्थान
(C) उत्तरप्रदेश (D) बिहार
उत्तर:- (B) राजस्थान
2. चंद्रधर शर्मा को किस भाषा का ज्ञान था?
(A) संस्कृत (B) राजस्थानी
(C) मराठी (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
3. पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी ने अनेक महत्त्वपूर्ण संस्थानों में कार्य कब से किया था
(A) 1903-1910 ई. (B) 1904-1922 ई.
(C) 1910-1915 ई. (D) 1900-1935 ई.
उत्तर:- (B) 1904-1922 ई.
4. 11 फरवरी सन् 1922 को गुलेरी जी किस विश्वविद्यालय के प्राच्य विभाग के प्राचार्य नियुक्त हुए थे?
(A) काशी विश्वविद्यालय (B) हिन्दू विश्वविद्यालय
(C) बनारस विश्वविद्यालय (D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
उत्तर:- (B) हिन्दू विश्वविद्यालय
5. ‘बालक बच गया, घड़ी के पुर्जे, ढेले चुन लो’ नामक रचनाओं के लेखक कौन हैं?
(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ (B) देवकीनंदन खत्री
(C) नागार्जुन (D) इलाचन्द्र जोशी
उत्तर:- (A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
6. गुलेरी जी की कहानी ‘उसने कहा था’ कब प्रकाशित हुई थी?
(A) 1900 (B) 1911
(C) 1912 (D) 1915
उत्तर:- (D) 1915
7. चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ जी का नाम निम्न में से किस पर खुदा हुआ है?
(A) विजयस्तम्भ पर (B) जामा मस्जिद पर
(C) जयपुर वेधशाला के यंत्रों पर (D) इण्डिया गेट पर
उत्तर:- (C) जयपुर वेधशाला के यंत्रों पर
8. "अनाड़ी के हाथ में चाहे घड़ी मत दो पर जो घड़ीसाज़ी का इम्तहान पास कर आया है, उसे तो देखने दो।" रेखांकित शब्द में कौनसा प्रत्यय है?
(A) ड़ी (B) अना
(C) अन (D) आड़ी
उत्तर:- (D) आड़ी
9. गुलेरी जी की कौनसी रचना बाल सुलभ मनोविज्ञान का सहारा लेकर रची गई है?
(A) उसने कहा था (B) बालक बच गया
(C) सुखमय जीवन (D) घड़ी के पुर्जे
उत्तर:- (B) बालक बच गया
10. लेखक को कहाँ का निमंत्रण मिला था?
(A) एक पाठशाला में वार्षिकोत्सव पर (B) सामूहिक प्रीतिभोज पर
(C) विदाई समारोह पर (D) बारात समारोह पर |
उत्तर:- (A) एक पाठशाला में वार्षिकोत्सव पर
11. ‘बालक बच गया’ लघुकथा में सभी व्यक्ति आठ वर्षीय बालक के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे?
(A) साथ खेलने का (B) प्रश्न पूछने का
(C) डाँटने का (D) परायेपन का
उत्तर:- (B) प्रश्न पूछने का
12. प्रधानाध्यापक के पुत्र की आयु कितनी थी?
(A) 5 वर्ष (B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष (D) 9 वर्ष
उत्तर:- (C) 8 वर्ष
13. बालक बच गया, घड़ी के पुर्जे, ढेले चुन लो, तीनों लघु वृत्तांत किसमें संकलित हैं?
(A) मर्चेन्ट ऑफ वेनिस (B) सुमिरिनी के मनके
(C) गुलेरी रत्नावली (D) मर्यादा
उत्तर:- (B) सुमिरिनी के मनके
14. वृद्ध महाशय ने बालक के सिर पर हाथ रख करके क्या कहा?
(A) लड्डू खाओ (B) पुस्तक पढ़ो
(C) जो तू इनाम माँगे वही दें (D) धर्मशास्त्र का रहस्य जानना
उत्तर:- (C) जो तू इनाम माँगे वही दें
15. "जीवित वृक्ष के हरे पत्तों, काठ की आलमारी में सिर दुखाने वाली खड़खड़ाहट" प्रस्तुत पंक्तियों में कौनसा अलंकार है?
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार (B) मानवीकरण
(C) विभावना (D) रूपक अलंकार
उत्तर:- (D) रूपक अलंकार
16. ‘घड़ी के पुर्जे’ वृत्तांत के अनुसार मनुष्य के मन में सहज जिज्ञासा क्या होती है?
(A) धर्म के रहस्य को जानना (B) धर्म की अवहेलना करना
(C) भ्रमण करने की प्रवृत्ति (D) वेदों अध्ययन करने की
उत्तर:- (A) धर्म के रहस्य को जानना
17. ‘दुर्लभ बंधु’ नामक अनूदित नाटक के लेखक कौन हैं?
(A) शेक्सपीयर (B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी (D) कमलेश्वर
उत्तर:- (B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
18. पुरश्री के स्वयंवर में आगन्तुकों के लिए क्या निर्देश दिया जाता है?
(A) तीन पेटियों में से एक को चुनने का
(B) तीनों पेटियों को चुनने का
(C) बालक के रूप में इनाम चाहना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (A) तीन पेटियों में से एक को चुनने का
19. विवाह का इच्छुक स्नातक कन्या के समक्ष क्या रखता है?
(A) गाय (B) हाथी
(C) गधा (D) भैंस
उत्तर:- (A) गाय
20. ‘ढेलों की लॉटरी’ में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A) अभिधा (B) व्यंजना
(C) लक्षणा (D) उक्त सभी
उत्तर:- (C) लक्षणा
21. ढेले छुआकर स्वयं पत्नीवरण करने का कौनसा काल था?
(A) वैदिककाल (B) मध्यकाल
(C) भक्तिकाल (D) रीतिकाल
उत्तर:- (A) वैदिककाल
22. ‘ढेले चुन लो’ निबंध में निम्न में से कौनसी शैली अपनाई गई है?
(A) विवरणात्मक शैली (B) रेखाचित्र शैली
(C) आलोचनात्मक शैली (D) संस्मरणात्मक शैली
उत्तर:- (A) विवरणात्मक शैली
23. "पत्थर पूजे हरि मिले तो मैं पूजू पहार। - इससे तो चक्की भली पीस खाय संसार ।।" प्रस्तुत साखी में किसका विरोध
किया गया है?
(A) कर्मकाण्डों का (B) ईश्वर प्रेमी का
(C) सच्चे भक्त का (D) सच्चे गुरु का
उत्तर:- (A) कर्मकाण्डों का
24. किसकी मिट्टी के ढेले को चुनना बड़ा अशुभ माना जाता था?
(A) विद्यालय की मिट्टी के ढेले को (B) खेत की की मिट्टी के ढेले को
(C) मसान की मिट्टी के ढेले को (D) उपर्युक्त सभी को
उत्तर:- (C) मसान की मिट्टी के ढेले को
25. कन्या द्वारा मसान की मिट्टी के ढेले का चयन करने का अर्थ क्या होता था?
(A) कन्या का विवाह नर से हो जाता था।
(B) कन्या का विवाह उक्त नर से नहीं हो सकता।
(C) बाल विवाह होने की संभावना हो जाती थी।
(D) योग्य वर उचित. कन्या का वरण करता था।
उत्तर:- (B) कन्या का विवाह उक्त नर से नहीं हो सकता।
26. आश्वलायन, गोभिल, भारद्वाज आदि गृहस्थसूत्रों में किसका उल्लेख किया गया है?
(A) ढेलों की लॉटरी का (B) कन्या के विवाह का
(C) बालक के ईनाम का (D) घड़ी के पुर्जे का
उत्तर:- (A) ढेलों की लॉटरी का
27. ‘मर्चेन्ट ऑफ वेनिस’ की नायिका कौन है?
(A) वेनिस (B) पोर्शिया
(C) सोफिया (D) मर्चेन्ट
उत्तर:- (B) पोर्शिया
28. लोभी क्या चुनता है?
(A) सोने की पेटी (B) चाँदी की पेटी
(C) एल्युमिनियम की पेटी (D) कांस्य की कटोरी
उत्तर:- (B) चाँदी की पेटी
29. पोर्शिया/नायिका का भारतीयकरण कौन है?
(A) पुरश्री (B) राजश्री
(C) गुलेरी जी (D) मर्चेन्ट ऑफ वेनिस
उत्तर:- (A) पुरश्री
30. ‘मैं यावत्जन्म लोक सेवा करूँगा।’ इस उत्तर में क्या निहित था?
(A) माता के द्वारा रटाए गए शब्द (B) पिता के द्वारा रटाए गए शब्द
(C) लेखक के द्वारा रटाए गए शब्द (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (B) पिता के द्वारा रटाए गए शब्द
31. पंडित चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की कहानी कौनसी है?
(A) सुखमय जीवन (B) बुद्ध का काँटा
(C) उसने कहा था (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
32. पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी ने किस पत्रिका का संपादन किया?
(A) समालोचक (B) मर्यादा
(C) प्रतिभा (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
33. जयपुर वेधशाला के यंत्रों पर लगे जीर्णोद्वार तथा शोध कार्य विषयक शिलालेखों पर किस साहित्यकार का नाम खुदा हुआ है?
(A) चंद्रधधर शर्मा गुलेरी (B) धीरेन्द्र वर्मा
(C) डॉ. नगेन्द्र (D) मुंशी प्रेमचंद
उत्तर:- (A) चंद्रधधर शर्मा गुलेरी
34. चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की रचना सुमिरिनी के मनके नाम से किस लघु कथा को स्थान मिला है?
(A) बालक बच गया (B) घड़ी के पुर्जे
(C) ढेले चुन लो (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
35. ‘मिस्टर हादी का कोल्हू’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) अत्यधिक मेहनत करने वाला
(B) रटाई गई बातों को प्रस्तुत करने वाला
(C) मूर्ख (D) अंधविश्वासी
उत्तर:- (B) रटाई गई बातों को प्रस्तुत करने वाला
36. ‘तू क्या करेगा?’ बालंक इस प्रश्न का क्या उत्तर देता है?
(A) फौजी बनकर देश की रक्षा करूँगा
(B) शिक्षक बनकर ज्ञान का प्रकाश फैलाऊँगा
(C) मैं यावत्जन्म लोक सेवा करूँगा
(D) आजीवन अध्ययन करता रहूँगा
उत्तर:- (C) मैं यावत्जन्म लोक सेवा करूँगा
37. बालक ने इनाम के रूप में क्या चाहा था?
(A) पुस्तक (B) खिलौना
(C) घड़ी (D) लड्डू
उत्तर:- (D) लड्डू
38. ‘बालक बच गया’ उक्ति का लाक्षणिक अर्थ क्या है?
(A) बालक सुरक्षित रहा
(B) बालक की मुसीबत टल गई
(C) बालक की स्वाभाविक अभिव्यक्ति हो गई।
(D) बालक आजाद हो गया
उत्तर:- (C) बालक की स्वाभाविक अभिव्यक्ति हो गई।
39. ‘घड़ी के पुर्जे खोलना’में कौनसा व्यंग्यार्थ निहित है?
(A) कार्य को सही ढंग से सीखना
(B) धर्म के रहस्य को जानना
(C) बात का अर्थ निकालना
(D) व्यर्थ के कार्य करना
उत्तर:- (B) धर्म के रहस्य को जानना
40. ‘परदादा की घड़ी जेब में डाले फिरते हो’ यहाँ कौनसी अन्योक्ति है?
(A) चले आ रहे मत पर अंधाधुन विश्वास
(B) व्यर्थ की चीजों को संभाल कर रखना
(C) पूर्वजों के प्रति सम्मान का भाव रखना
(D) कम उम्र में ही अनुभवी हो जाना
उत्तर:- (A) चले आ रहे मत पर अंधाधुन विश्वास
41.‘मर्चेन्ट ऑफ वेनिस’ नाटक के लेखक कौन हैं?
(A) ह्योमर (B) शेक्सपीयर
(C) जयशंकर प्रसाद (D) ब्रेडले
उत्तर:- (B) शेक्सपीयर
42. ‘ढेले चुन लो’ नामक लघु कथा में विभिन्न मिट्टी के ढेले के संदर्भ में प्रचलित धारणा को सुमेलित कीजिए-
(क) वेदि का ढेला (i) संतान पंडित होगी
(ख) गोबर का ढेला (ii) अशुभ
(ग) मसान का ढेला (iii) संतान पशुओं का धनी होगी
(घ) खेत की मिट्टी का ढेला (iv) संतान कृषि कार्य में दक्ष होगी
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
उत्तर:- (C) (i) (iii) (ii) (iv)
43. ‘घड़ी के पुर्जे’ लघु कथा की भाषा शैली कैसी है?
(A) भावात्मक (B) व्यंग्यात्मक
(C) समीक्षात्मक (D) प्रतीकात्मक
उत्तर:- (D) प्रतीकात्मक
44. ‘बालक बच गया’ उक्ति का लाक्षणिक अर्थ क्या है?
(A) बालक का विकास अवरुद्ध हो गया।
(B) बालक की सहज अभिव्यक्ति हो गई।
(C) बालक नई दिशा की ओर अग्रसर हो गया।
(D) बालक समाज उपयोगी कार्य करने लगे।
उत्तर:- (B) बालक की सहज अभिव्यक्ति हो गई।
45. अंधविश्वास के अनौचित्य को दिखाकर वर्तमान में तर्क के आधार पर विश्वास को प्रासंगिक किसमें बतलाया गया है?
(A) उसने कहा था (B) बालक बच गया
(C) ढेले चुन लो (D) घड़ी के पुर्जे
उत्तर:- (C) ढेले चुन लो
46. हम धर्मरूपी घड़ी के पुर्जे खोलने का अधिकारी किसे मानते हैं?
(A) ईश्वर को (B) वेदशास्त्रज्ञ धर्माचार्यों को
(C) सच्चे गुरु को (D) संसार सागर को
उत्तर:- (B) वेदशास्त्रज्ञ धर्माचार्यों को
47."लेखक के अनुसार मनुष्य की उम्र के साथ ही शिक्षा को प्रस्तुत करना चाहिए।" प्रस्तुत पंक्तियों के लेखक कौन हैं?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी (D) गणपतिचन्द्र गुप्त
उत्तर:- (C) पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
48. हिन्दी साहित्य में गुलेरी जी कि ‘मारेसि मोहिं कुठाऊँ’ रचना किस विधा से संबंधित है?
(A) निबंध (B) उपन्यास
(C) कहानी (D) रेखाचित्र
उत्तर:- (A) निबंध
49. "धर्म के रहस्य जानने की इच्छा प्रत्येक मनुष्य न करे, जो कहा जाए वही कान ढलकाकर सुन ले।" प्रस्तुत पंक्तियाँ किस रचना से ली गई हैं?
(A) बालक बच गया (B) घड़ी के पुर्जे
(C) बुद्धू का काँटा (D) सुखमय जीवन
उत्तर:- (B) घड़ी के पुर्जे
50. ‘घड़ी के पुर्ने’ शीर्षक लघुकथा किस प्रकार की है?
(A) रेखात्मक (B) भावात्मक
(C) प्रतीकात्मक (D) वर्णनात्मक
उत्तर:- (C) प्रतीकात्मक
51. ‘नागरी प्रचारिणी’ पत्रिका के संपादक कौन थे?
(A) नामवर सिंह (B) शुक्ल जी
(C) नागार्जुन (D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
उत्तर:- (A) नामवर सिंह
52. "लड्डू की पुकार जीवित वृक्ष के हरे पत्तों का मधुर मर्मर था, मरे काठ की आलमारी की सिर दुखाने वाली खड़खड़ाहट
नहीं।" रेखांकित शब्द में कौनसा बिम्ब है?
(A) ध्वनि बिम्ब (B) ग्राह्य बिम्ब
(C) दृश्य बिम्ब (D) उक्त सभी
उत्तर:- (A) ध्वनि बिम्ब
(समाप्त)
Post a Comment