रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 4 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग-4
Reetikal Important question answers
106. घूंघट पट की आट दे, हँसति जबे यह दार।
ससिमण्डल ते कढति, छनि जनु पीयूष की धार।। उक्त दोहा किस रीतिकालीन कवि का श्रेष्ठ उदाहरण है?
(A) भूपति (B) श्रीपति
(C) बिहारी (D) वृन्द
उत्तर:- (A) भूपति
107. सूदन रचित 'सुजान-चरित' की विषय वस्तु क्या है ?
(A) प्रेमिका (सुजान) को उलाहना
(B) सुजान (कृष्ण) भक्ति
(C) सुजान (भरतपुर के राजा) की वीरता
(D) अलंकार निरूपण
उत्तर:- (C) सुजान (भरतपुर के राजा) की वीरता
108. मतिराम का रीतिबद्ध ग्रंथ 'ललित ललाम' पर निम्न में से किस ग्रंथ का प्रभाव है?
(A) काव्यालंकार (भामह) (B) कुवलयानंद (अप्पय दीक्षित )
(C) काव्यालंकार सूत्रवृत्ति (वामन) (D) चन्द्रालोक (जयदेव पीयूषवर्ण)
उत्तर:- (D) चन्द्रालोक (जयदेव पीयूषवर्ण)
109. रीतिकालीन कवि 'नृपशम्भू' के पिता कौन थे?
(A) महाराज जसवन्त सिंह (B) छत्रपति शिवाजी
(C) हिन्दूपति सिंह (D) महाराजा मानसिंह
उत्तर:- (B) छत्रपति शिवाजी
110. निम्नांकित रचनाओं को रचनाकारों से सुमेलित कीजिए-
(क) अलंकार चंद्रोदय (i) रसिक सुमति
(ख) अलंकार रत्नाकर (ii) दलपति राय बंशीधर
(ग) सभामंडन (iii) अमीर दास
(घ) रघुनाथ अलंकार (iv) सेवादास
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
उत्तर:- (C) (i) (ii) (iii) (iv)
111. गोरेलाल कृत वीर साहित्यिक कृति 'छत्र प्रकाश' की छंद शैली क्या है?
(A) दोहा-चौपाई (B) कवित्त-सवैया
(C) कुण्डलिया (D) चम्पू काव्य
उत्तर:- (A) दोहा-चौपाई
112. 'आचार्य शुक्ल ने मम्मट के 'काव्यप्रकाश' का छायानुवाद किस रचना को कहा है?
(A) भाषा भूषण (जसवंत सिंह) (B) छंदमाला (केशवदास)
(C) रस रहस्य (मतिराम) (D) कवि दर्पण (ग्वाल कवि)
उत्तर:- (C) रस रहस्य (मतिराम)
113. 'निम्नांकित रीतिग्रंथों को उनके रचयिताओं से सुमेलित कीजिए-
(क) वाणी भूषण वृत्ततरंगिणी (i) रसिक गोविन्द
(ख) रघुनाथ अलंकार, रस दर्पण (ii) ग्वाल कवि
(ग) यमुना लहरी, रसिकानन्द (iii) सेवादास
(घ) युगरस माधुरी, कलियुग रासो (iv) रामसहाय
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (iv) (i) (iii) (ii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर:- (D) (iv) (iii) (ii) (i)
114. यमक सतसई के रचयिता कौन हैं?
(A) बिहारी (B) वृन्द
(C) ग्वाल कवि (D) नृपशम्भू
उत्तर:- (B) वृन्द
115. कालिदास त्रिवेदी के रीतिग्रंथ 'वर-वधू विनोद' का विषय क्या है?
(A) छंद (B) अलंकार
(C) नायिका भेद (D) काव्य गुण एवं रीति
उत्तर:- (C) नायिका भेद
116. बख्शी हंसराज कृत 'स्नेह सागर' के सम्पादक कौन हैं?
(A) लाला भगवानदीन (B) माता प्रसाद गुप्त
(C) परशुराम चतुर्वेदी (D) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर:- (A) लाला भगवानदीन
117. महाभारत और हरिवंश पुराण का पद्यानुवाद किस रीतिकालीन कवि ने किया है?
(A) सेनापति (B) कालिदास त्रिवेदी
(C) गोकुलनाथ गोपीनाथ (D) रामसहाय
उत्तर:- (C) गोकुलनाथ गोपीनाथ
118. निम्नांकित कृतियों को उनके कृतिकारों से सुमेलित कीजिए-
(क) राम सतसई (i) नवलसिंह
(ख) कवित्त रलाकर (ii) घनानंद
(ग) तुलसी भूषण (iii) रसरूप
(घ) प्रेम सरोवर, प्रेम पद्धति (iv) सेनापति
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (ii) (iv) (iii) (i)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (i) (iv) (iii) (ii)
उत्तर:- (D) (i) (iv) (iii) (ii)
119. रीतिकाल की क्या समय सीमा निर्धारित है?
(A) 1700 से 1900 ईस्वी (2)1675 से. 1875 ईस्वी
(C) 1550 से 1950 ईस्वी (D) 1643 से 1843 ईस्वी
उत्तर:- (D) 1643 से 1843 ईस्वी
120. केशवदास की रामचन्द्रिका को छंदों का अजायबघर किसने कहा?
(A) रामस्वरूप चतुर्वेदी ने (B) रामचन्द्र शुक्ल ने
(C) हजारी प्रसाद ने (D) नगेन्द्र ने
उत्तर:- (A) रामस्वरूप चतुर्वेदी ने
121. रीतिकाल की तीन धाराओं में किसने विभक्त किया था?
(A) रामचन्द्र शुक्ल ने (B) विश्वनाथ प्रसाद ने
(C) मिश्रबंधु ने (D) ग्रियर्सन ने
उत्तर:- (B) विश्वनाथ प्रसाद ने
122. किस कवि को भक्ति, श्रृंगार तथा वीरता की त्रिवेणी माना जाता है?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) पद्माकर (D) वृन्द
उत्तर:- (C) पद्माकर
123. रीतियुगीन कवियों का सर्वाधिक प्रिय छंद कौनसा रहा है?
(A) सवैया (B) कवित्त
(C) दोहा (D) रोला
उत्तर:- (A) सवैया
124. देव तथा बिहारी के मध्य तुलना के सूत्रपातकर्ता कौन है?
(A) मिश्रबन्धु (B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) हजारी प्रसाद (D) नगेन्द्र
उत्तर:- (A) मिश्रबन्धु
125. बिहारी सतसई के प्रत्येक दोहे पर सवैया छंद का निर्माण करने वाले कवि कौन हैं?
(A) लाला भगवानदीन (B) लल्लू लाल
(C) कृष्ण कवि (D) नृपशम्भु
उत्तर:- (C) कृष्ण कवि
126. रीतिकाल के अंतिम कवि कौन माने जाते है?
(A) ग्वाल कवि (B) गोप
(C) बेनी प्रवीण (D) प्रताप साहि
उत्तर:- (A) ग्वाल कवि
127. रीतिकालीन काव्य में प्रयुक्त भाषा कौनसी है?
(A) ब्रज (B) अवधी
(C) राजस्थानी (D) खड़ी बोली
उत्तर:- (A) ब्रज
128. रीतिकालीन साहित्य का वर्गीकरण 'रीति' के आधार पर कितने भागों में किया है?
(A) तीन (B) चार
(C) दो (D) पाँच
उत्तर:- (A) तीन
129. रीति की परिपाटी का पालन करते हुए रीति ग्रंथों की रचना करने वाले कवियों को क्या कहा गया है?
(A) रीतिबद्ध कवि (B) रीतिमुक्त कवि
(C) रीतिसिद्ध कवि (D) रीतियुक्त कवि
उत्तर:- (A) रीतिबद्ध कवि
130. रीति के बंधन से मुक्त होकर काव्य रचना करने वाले कवियों को क्या कहा गया?
(A) रीतियुक्त (B) रीतिमुक्त
(C) रीतिविहीन (D) रीतिसिद्ध
उत्तर:- (B) रीतिमुक्त
131. रीति में पारंगत व जानकार कवि जिन्होंने रीतिग्रंथ नहीं लिखे, परन्तु काव्य में रीति का प्रयोग किया, उन्हें किस नाम से जाना जाता है?
(A) रीतिबद्ध (B) रीतिमुक्त
(C) रीतिसिद्ध (D) रीतिविहीन
उत्तर:- (C) रीतिसिद्ध
132. निम्न में से प्रसिद्ध रीतिसिद्ध कवि कौन है?
(A) बिहारी (B) धनानंद
(C) केशव (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (A) बिहारी
133. निम्न में से रीतिमुक्त कवि कौन है?
(A) घनानन्द (B) बिहारी
(C) देव (D) केशव
उत्तर:- (A) घनानन्द
134. निम्न में से रीतिबद्ध कवि कौन है?
(A) घनानन्द (B) केशव
(C) आलम (D) बिहारी
उत्तर:- (B) केशव
135. 'भाषा भूषण' के रचयिता कौन है?
(A) चिन्मामणि (B) जसवन्त सिंह
(C) बिहारी (D) भूषण
उत्तर:- (B) जसवन्त सिंह
136. 'छत्र प्रकाश' ग्रंथ के रचयिता कौन है?
(A) लाल कवि (B) पद्माकर
(C) छत्रसाल (D) भूषण
उत्तर:- (A) लाल कवि
137. 'देवमाया प्रपंच नाटक' के रचयिता कौन है?
(A) सूदन (B) ग्वाल
(C) देव (D) पद्माकर
उत्तर:- (C) देव
138. इनमें से रीतिकाल का कौन-सा कवि प्रकृति चित्रण के लिए सुविख्यात है?
(A) सेनापति (B) पद्माकर
(C) बिहारी (D) केशव
उत्तर:- (A) सेनापति
139. 'ललित ललाम' के रचयिता कौन है?
(A) ग्वाल (B) मतिराम
(C) रसलीन (D) बिहारी
उत्तर:- (B) मतिराम
140. 'अमिय हलाहल मद भरे स्वेत स्याम रतनार' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) रसलीन (D) केशव
उत्तर:- (C) रसलीन
Post a Comment