रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 12 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 12
Reetikal Important question answers
411. 'रीति' शब्द का सामान्य अर्थ क्या है?
(A) एक नाम विशेष (B) सिद्धांत विशेष
(C) पद्धति या मार्ग विशेष (D) स्त्री विशेष
उत्तर:- (C) पद्धति या मार्ग विशेष
412. रीतिकालीन प्रवृत्तिगत विशेषताओं के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(A) रीतिकाल की प्रधान प्रवृत्ति रीति निरूपण थी।
(B) रीतिकालीन काव्य का प्रधान रस शृंगार था।
(C) रीतिकालीन कवियों ने राज्याश्रय में रहकर कविता लिखी थी।
(D) रीतिकवियों ने सामाजिक जीवन के अत्यन्त मार्मिक चित्र उकेरे थे।
उत्तर:- (D) रीतिकवियों ने सामाजिक जीवन के अत्यन्त मार्मिक चित्र उकेरे थे।
413. किस शासन वंश के वैभव से लेकर ह्रास तक की यात्रा के समानांतर 'रीतिकाल' चला था?
(A) मुगल साम्राज्य (B) अंग्रेजी साम्राज्य
(C) मंगोल साम्राज्य (D) तुर्क साम्राज्य
उत्तर:- (A) मुगल साम्राज्य
414. रीतिकालीन सामाजिक सांस्कृतिक दशाएँ-
(A) सहज थी
(B) अत्यंत उन्नतिपूर्ण अवस्था में थी।
(C) अत्यन्त दयनीय अवस्था में थी।
(D) विकसित थी।
उत्तर:- (C) अत्यन्त दयनीय अवस्था में थी।
415. रीतिकालीन शृंगार काव्य का मुख्य आधार स्त्रोत क्या है?
(A) उत्तरवर्ती रामकाव्य (B) आदिकालीन चारणकाव्य
(C) पौराणिक कृण्णकाव्य (D) भक्तिकालीन कृष्णकाव्य
उत्तर:- (C) पौराणिक कृण्णकाव्य
416. 'रीतिबद्ध' कवि उन्हें कहा जा सकता है जो-
(A) रीति-नीति से बंधे हुए रहे।
(B) रीतियों के प्रयोग में सिद्धहस्त थे।
(C) काव्यांगों के लक्षण देकर उनके उदाहरणस्वरूप काव्य रचना करते रहे।
(D) दूसरों के अनुकरण पर काव्य रचना करते रहे।
उत्तर:- (B) रीतियों के प्रयोग में सिद्धहस्त थे।
417. 'रीतिमुक्त कवि' वे है जिन्होंने-
(A) रीति नीति से हटकर काव्य रचना की।
(B) लक्षण ग्रंथ न लिखकर स्वच्छंद रीति से भाव व्यंजना की
(C) परम्पराओं को तोड़कर मनमानी की।
(D) भाव सघनता के स्थान पर तर्क सघनता का सहारा लिया।
उत्तर:- (B) लक्षण ग्रंथ न लिखकर स्वच्छंद रीति से भाव व्यंजना की
418. पजनेस कवि कहाँ के निवासी थे?
(A) आगरा (B) पन्ना
(C) दिल्ली (D) पटियाला
उत्तर:- (B) पन्ना
419. निम्न में से कौनसा रीतिकाल का कवि अपनी अन्योक्तियों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) बाबा दिनदयाल गिरी (D) वृन्द
उत्तर:- (C) बाबा दिनदयाल गिरी
420. निम्न को सुमेलित कीजिए-
रचना वर्ण्य विषय
(क) अनुराग बाग अ.नीति संबंधी दोहे
(ख) दृष्टांत तरंगिणी ब. श्रीकृष्ण की विविध लीलावर्णन
(ग) वैराग्य दिनेश स. ज्ञान, वैराग्य, ऋतुवर्ण
(घ) विश्वनाथ नवरत्न द. शिव स्तुति
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) ब अ स द
(B) अ ब स द
(C) ब अ द स
(D) स द अ ब
उत्तर:- (A) ब अ स द
421. वीर रस वर्णन की श्रेष्ठ प्रणाली का अनुसरण किस रीतिकालीन कवि ने किया?
(A) चन्द्रशेखर (B) सूदन
(C) लाल कवि (D) पद्माकर
उत्तर:- (A) चन्द्रशेखर
422. “हम्मीर हठ” काव्य का लेखक कौन है?
(A) नयनचन्द्र (B) चन्द्रशेखर
(C) जोधराज (D) सारंगधर
उत्तर:- (B) चन्द्रशेखर
423. “हठ करि मंड्यो युद्ध वृथा ही” पंक्ति किस ग्रंथ से उद्धृत है?
(A) हम्मीर हठ (B) हम्मीर रासो
(C) हम्मीर महाकाव्य (D) हम्मीर काव्य
उत्तर:- (A) हम्मीर हठ
424. 'हम्मीर हठ' का वर्ण्य विषय क्या है?
(A) अलंकार (B) शृंगार
(C) वीर रसात्मक (D) नायिका भेद
उत्तर:- (C) वीर रसात्मक
425. किस ग्रंथ में अलाउद्दीन खिलजी को एक चुहिया के कोने में दौड़ने से डर के मारे उछलते तथा भागते हुए बताया है?
(A) पद्मावत (B) हम्मीर हठ
(C) हमीर रासो (D) रतनसेनकथा
उत्तर:- (B) हम्मीर हठ
426. 'तिरिया तेल हम्मीर हठ चढै न दूजी बार' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) नयनचन्द्र (B) चन्द्रशेखर
(C) सारंगधर (D) जोधराज
उत्तर:- (B) चन्द्रशेखर
427. बिहारी सतसई के अनुकरण पर किसने रामसतसई की रचना की है?
(A) रामसहाय दास (B) मतिराम
(C) तुलसीदास (D) केशव
उत्तर:- (A) रामसहाय दास
428. रूपात्मक दृष्टि से रीतिकालीन समस्त साहित्य को कौनसे तीन वर्गों में व्यवस्थित किया जा सकता है?
(A) प्रबंध, मुक्तक और नाटक
(B) महाकाव्य, दण्डकाव्य और स्फुटपद
(C) नाटक, निबंध और काव्य
(D) गीतिकाव्य. प्रबंध और काव्य नाटक
उत्तर:- (A) प्रबंध, मुक्तक और नाटक
429. रीतिकालीन कवियों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?
(A) दो (B) तीन
(C) चार (D) पाँच
उत्तर:- (B) तीन
430. शृगार वर्णन रीतिकवियों की प्रमख प्रवत्ति थी। श्रृंगार के विविध पक्षों का उन्होंने वर्णन किया परन्तु जिस पक्ष का सर्वाधिक मात्रा में वर्णन हुआ, वह क्या था?
(A) वियोग पक्ष (B) संयोग पक्ष
(C) उभय पक्ष (D) उक्त कोई नहीं
उत्तर:- (C) उभय पक्ष
431. 'पद्माभरण' पद्माकर की किस विषय से सम्बंधित रचना है?
(A) अलंकार भेद निरूपक (B) नायिका भेद निरूपक
(C) रस विवेचन निरूपक (D) आभूषण विवेचन
उत्तर:- (A) अलंकार भेद निरूपक
432. रीतिकालीन कवि रसनिधि का वास्तविक नाम क्या था?
(A) धरणी दत्त (B) पृथ्वी सिंह
(C) जगजीत सिंह (D) रामसिंह
उत्तर:- (B) पृथ्वी सिंह
433. 'छत्रसाल' के दरबार में भगवंत कवि के पश्चात नियुक्ति पाने वाले कवि कौन थे?
(A) नेवाज (B) नृपशंभु
(C) दूलह (D) भूषण
उत्तर:-???
434. रीतिकाल के अंतिम चरण का वह कौन-सा कवि था जो उच्चकोटि का रससिद्ध कवि माना गया?
(A) पद्माकर (B) रसलीन
(C) केशवदास (D) बेनी प्रवीन
उत्तर:- (A) पद्माकर
435. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
काल विभाजन समय निर्धारण
(क) आदिकाल अ. 1050-1375 वि.स.
(ख) भक्तिकाल ब. 1376-1700 वि.स.
(ग) रीतिकाल स. 1701-1900 वि.स.
(घ) आधुनिक काल द. 1901-अद्यतन
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) ब अ स द
(B) अ ब द स
(C) अ ब स द
(D) द स ब अ
उत्तर:- (C) अ ब स द
436. रीतिकालीन कवि को किसकी सर्वाधिक चिंता थी?
(A) अपने आश्रयदाता की। (B) अपने समाज की।
(C) अपने आने वाले पीढ़ी की। (D) अपनी आजीविका की।
उत्तर:- (D) अपनी आजीविका की।
437. भाषा की समास शक्ति और कल्पना की समाहार शक्ति का सर्वाधिक उपयोग इनमें से किस कवि ने किया?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) पद्माकर (D) घनानंद
उत्तर:- (A) बिहारी
438. 'भाषाभूषण' पर लिखी गई टीकाएं है-
(A) अलंकार रत्नाकर-वंशीधर (B) प्रताप सिंह द्वारा
(C) भूषणचंद्रिका (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
439. कृष्ण कवि द्वारा लिखी 'बिहारी सतसई' की टीका किस छंद में है?
(A) दोहा (B) रोला
(C) कवित्त (D) चौपाई
उत्तर:- (C) कवित्त
440. लल्लूलाल ने 'बिहारी सतसई' की टीका किस नाम से लिखी थी?
(A) लाल चंद्रिका (B) प्रेमसागर
(C) लाल सागर (D) प्रेम चंद्रिका
उत्तर:- (A) लाल चंद्रिका
441. 'बिहारी बिहार' नामक बिहारी सतसई टीका के रचनाकार कौन है?
(A) लल्लू लाल (B) अम्बिका दत्त
(C) सूरति मिश्र (D) सरदार कवि
उत्तर:- B) अम्बिका दत्त
442. द्विजदेव के कवित्त काव्य प्रेमियों में वैसे ही प्रसिद्ध है, जैसे-
(A) पद्माकर के (B) मतिराम के
(C) देव के (D) चिन्तामणि के
उत्तर:- (A) पद्माकर के
443. ब्रज भाषा के शृंगारी कवियों की परंपरा में अंतिम कवि कौन माने जाते हैं?
(A) पद्माकर (B) द्विजदेव
(C) गिरधरदास (D) पजनेस
उत्तर:- (B) द्विजदेव
444. द्विजदेव कहाँ के महाराजा थे?
(A) अयोध्या के (B) दिल्ली के
(C) आगरा के (D) ग्वालियर के
उत्तर:- (A) अयोध्या के
445. लक्षण ग्रंथ लिखने वाले कवियों में अंतिम प्रसद्धि कवि कौन है?
(A) देव (B) पद्माकर
(C) मतिराम (D) भूषण
उत्तर:- (B) पद्माकर
446. गिरिधरदास का वास्तविक नाम क्या था?
(A) गिरिधारीदास (B) बाबू गोपालचंद्र
(C) बाबू गिरिवर (D) गजेन्द्र दास
उत्तर:- (B) बाबू गोपालचंद्र
447. बाबू गिरिधरदास द्वारा किया गया पुस्तकों का अनमोल संग्रह जिस पुस्तकालय में रखा, उसका क्या नाम है?
(A) सरस्वती भवन (B) गीता भवन इस
(C) गोपाल भवन (D) भारतेन्दु पुस्तकालय
उत्तर:- (A) सरस्वती भवन
448. 'जरासंध वध' ग्रंथ के रचनाकार कौन है?
(A) माइकल मधुसूदन (B) गिरिधर दास
(C) द्विजदेव (D) मैथिलीशरण गुप्त
उत्तर:- (B) गिरिधर दास
449. “अनुप्रास और यमक का ऐसा विधान जैसा जरासंधवध में है और कहीं नहीं मिलेगा|” इस कथन के उद्घोषक कौन है?
(A) नगेन्द्र (B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रामकुमार वर्मा (D) हजारी प्रसाद
उत्तर:- (B) रामचन्द्र शुक्ल
450. किस कवि ने शृंगार वर्णन में कठोर वर्ण प्रयोग (प्रतिकूल वर्णन) की परवाह नहीं की है?
(A) देव (B) बिहारी
(C) पजनेस (D) द्विजदेव
उत्तर:- (C) पजनेस
Post a Comment