रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 13 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 13
Reetikal Important question answers
451. 'रीझ सुजान सची पटरानी, बची बुधि बापुरी है की दासी' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) घनानन्द (B) आलम
(C) बोधा (D) ठाकुर
उत्तर:- (A) घनानन्द
452. 'वियोग वर्णन भी अधिकतर अंतर्वृत्तिभिरूपक है, वाह्यार्थनिरूपक नहीं।' उपर्युक्त विशेषता किस कवि के बारे में है?
(A) आलम (B) बिहारी
(C) घनानन्द (D) ठाकुर
उत्तर:- (C) घनानन्द
453. “लक्षणा का विस्तृत मैदान खुला रहने पर भी हिन्द कवियों ने उसके भीतर बहुत ही कम पैर बढ़ाया। एक घनानन्द ही ऐसे कवि हुए जिन्होंने इस क्षेत्र में अच्छी दौड़ लगायी।“ उक्त पंक्ति के लेखक कौन है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) नामवर सिंह
उत्तर:- (A) रामचन्द्र शुक्ल
454. किस कवि ने बिहारी सतसई के अनुकरण पर 'रतनहजारा’ नामक दोहों का ग्रंथ लिखा ?
(A) रसनिधि (B) रसलीन
(C) दूलह (D) वृन्द
उत्तर:- (A) रसनिधि
455. भारतेन्दु ने हिन्दी का प्रथम नाटक किसे माना है?
(A) आनन्द रघुनन्दन (B) हनुमाननाटक
(C) रामायण महानाटक (D) नुहुष
उत्तर:- (D) नुहुष
456. जहाँ कलह तहै सुख नहीं, कलह सुखन को सूल।
सवै कलह इक राज में, राज कलह को मूल।। पंक्तियों के रचयिता कवि कौन है?
(A) बिहारी (B) वृन्द
(C) मतिराम (D) सावन्तसिंह
उत्तर:- (D) सावन्तसिंह
457. सावंतसिंह के नाम 'नागरीदास' में नागरी' का क्या अर्थ है?
(A) राधा (B) कृष्ण
(C) सीता (D) नगर का
उत्तर:- (A) राधा
458. किस कवि के बारे में कहा जाता है कि यमुना के किनारे बेडा न होने पर वृन्दावन के वियोग से असहाय यमुना में कूद तथा तैरकर वृन्दावन पहुँचे थे?
(A) नागरीदास (B) घनानन्द
(C) तुलसीदास (D) सूरदास
उत्तर:- (A) नागरीदास
459. 'बणी-ठणी' कौन थी?
(A) नागरीदास की बहिन (B) नागरीदास की उपपत्नी
(C) नागरीदास की माता (D) नागरीदास की पुत्री
उत्तर:- (B) नागरीदास की उपपत्नी
460. किस रीतिकालीन कवि का साम्प्रदायिक नाम 'प्रेमसखी' रखा गया था?
(A) बख्शी हंसराज (B) जोधराज
(C) जनकराज (D) श्री हठी जी
उत्तर:- (A) बख्शी हंसराज
461. निम्न में से कौन सी रचना बख्शी हंसराज की है?
(A) सनेहसागर (B) विरह विलास
(C) रामचंद्रिका (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
462. 'इश्कनामा' किसकी कृति है?
(A) आलम (B) बोधा
(C) ठाकुर (D) द्विजदेव
उत्तर:- (B) बोधा
463. जदपि सुजाति सुलक्षिणी सुवरण सरस सुवृत्त।
भूषण बिनु न विराजहिं कविता बनिता मित्त ।। उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की है?
(A) मतिराम (B) चिन्तामणि
(C) केशवदास (D) भूषण
उत्तर:- (C) केशवदास
464. निम्न में से किस कवि ने 'सतसई' की रचना नहीं की है?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) वृंद (D) लाल कवि
उत्तर:- (D) लाल कवि
465. किस कवि की कविता की हृदय वेधकता को लक्ष्य करके उसे 'नावक का तीर' कहा गया है?
(A) बिहारी (B) घनानन्द
(C) देव (D) मतिराम
उत्तर:- (A) बिहारी
466. 'छत्रप्रकाश' किसकी रचना है?
(A) लाल कवि (B) श्रीधर
(C) ग्वाल (D) मंडन
उत्तर:- (A) लाल कवि
467. अभिधा उत्तम काव्य है, मध्य लक्षणा लीन
अधम व्यंजना रस विरस उलटी कहत नवीन।। यह स्थापना किसकी है?
(A) चिन्तामणि (B) देव
(C) मतिराम (D) बिहारी
उत्तर:- (B) देव
468. 'बिहारी सतसई' पर किस ग्रंथ का प्रभाव है?
(A) नवरस तरंगा (B) शृंगार सागर
(C) गाथा सप्तशती (D) ब्रजविलास
उत्तर:- (C) गाथा सप्तशती
469. 'कुंदन को रंग फीकौ लगे' यह किसकी पंक्ति है?
(A) रसलीन (B) मतिराम
(C) घनानन्द (D) आलम
उत्तर:- (B) मतिराम
470. संवत् 1700 में दिल्ली पर किस मुगल शासक का शासन था?
(A) औरंगजेब (B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर (D) बाबर
उत्तर:- (A) औरंगजेब
471. ‘रीतिकाल के बारे में कथन 'ढाँचा कै चाहे कैसा भी रहा हो, ढली. उसमें शृंगारिकता ही है।' उक्त कथन किसका है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) नगेन्द्र (D) रामकुमार वर्मा
उत्तर:- (C) नगेन्द्र
472. रीतिकालीन कवियों ने किन शासकों की वीरता का वर्णन किया है?
(A) शिवाजी (B) छत्रसाल
(C) जसवंत सिंह (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
473. 'भगवत रसिक रसिक की बातें रसिक बिना कोउ समुझि सकै ना' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) भगवत रसिक (B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) गिरधर कविराय (D) श्री हठी जी
उत्तर:- (A) भगवत रसिक
474. भारतेन्दु हरिशचन्द्र को प्रिय 'राधा सुधाशतक' के रचनाकार कौन है ?
(A) भगवत रसिक (B) श्री हठी जी
(C) गुमार मिश्र (D) गिरधर कविराय
उत्तर:- (B) श्री हठी जी
475. रीतिमुक्त कवि बोधा का वास्तविक नाम क्या था?
(A) बुद्धिसेन (B) बुद्धिप्रकाश
(C) बुद्धिराम (D) बोधाराम
उत्तर:- (A) बुद्धिसेन
476. बोधा की कविता से प्रसन्न होकर पन्ना महाराज ने बोधा को कुछ माँगने को कहा तब बोधा ने क्या माँगा था?
(A) एक गाँव (B) एक लाख अशर्फी
(C) सुभान नामक वेश्या (D) दरबारी कवि का पद
उत्तर:- (C) सुभान नामक वेश्या
477. 'अति रवीन मृनाल के तारहु तें नहि ऊपर पाँव दै आवनो है।
ये प्रेम को पंथ कराल महा तरवारि की धार पै धावनो है।' पंक्तियों के रचयिता कवि कौन है?
(A) बोधा (B) आलम
(C) घनानन्द (D) ठाकुर
उत्तर:- (A) बोधा
478. 'दाता कहा, सूर कहा, सुंदर सुजान कहा' पंक्ति के लेखक कवि कौन है?
(A) घनानन्द (B) बोधा
(C) आलम (D) ठाकुर
उत्तर:- (B) बोधा
479. रामचरितमानस की तर्ज पर मधुसूदन दास ने किस ग्रंथ की रचना की थी?
(A) रामाश्वमेध (B) रामावतार
(C) रामचंद्रिका (D) रामरासो
उत्तर:- (A) रामाश्वमेध
480. निम्न में से कौन सा कवि राजा मंगल सिंह के दरबार में वर्तमान थे?
(A) बिहारी (B) चिन्तामणि
(C) मंडन (D) मतिराम
उत्तर:- (C) मंडन
481. मंडन द्वारा रचित ग्रंथ कौनसा है?
(A) रसरत्नावली (B) जानकी जू को ब्याह
(C) रस विलास (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
482. मतिराम द्वारा रचित कौन सा ग्रंथ महाराज शंभुनाथ सोलंकी को समर्पित है?
(A) ललितललाम (B) छंदसार
(C) साहित्यसार (D) लक्षण शृंगार
उत्तर:- (B) छंदसार
483. मिर्जा राजा जयसिंह के पुत्र महाराजा रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे?
(A) कुलपति मिश्र (B) बिहारी
(C) सुखदेव मिश्र (D) कालिदास त्रिवेदी
उत्तर:- (A) कुलपति मिश्र
484. कुलपति मिश्र का 'रसरहस्य' किस कृति का छायानुवाद है?
(A) मम्मट का काव्यप्रकाश (B) केशव की रसिक प्रिया
(C) भानुदत्त की रसमंजरी (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
485. रीतिकाल के किस कवि में भक्ति और श्रृंगार का समन्वयात्मक योग है?
(A) सेनापति (B) भिखारीदास
(C) घनानन्द (D) जानकवि
उत्तर:- (A) सेनापति
486. निम्नलिखित पंक्तियाँ किस रचनाकार की है-
तंत्रीनाद कवित्त रस, सरस राग रति रंग।
अनबूड़े, बूड़े तिरे, जे बूड़े सब अंग।।
(A) बिहारी (B) घनानन्द
(C) ठाकुर (D) मतिराम
उत्तर:- (A) बिहारी
487. 'अति सूधो सनेह को मारग है' यह किसकी उक्ति है?
(A) आलम (B) बिहारी
(C) ठाकुर (D) घनानन्द
उत्तर:- (D) घनानन्द
488. ऋतु वर्णन के लिए विशेषतः रीतिकाल का कौनसा कवि प्रसिद्ध है?
(A) देव (B) सेनापति
(C) बिहारी (D) पद्माकर
उत्तर:- (B) सेनापति
489. स्वच्छंद प्रेम का निर्बंध गायक कौन है?
(A) वृंद (B) आलम
(C) मतिराम (D) बिहारी
उत्तर:- (B) आलम
490. 'देखन में छोटे लगैं, घाव करें गंभीर।' इस उक्ति के किस कवि की रचनाओं ने चरितार्थ किया?
(A) बोधा (B) घनानन्द
(C) बिहारी (D) देव
उत्तर:- (C) बिहारी
Post a Comment