रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 11 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 11
Reetikal Important question answers
371. बिहारी सतसई के बारे में निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
विषय दोहों की संख्या
(क) शृंगार अ. 538
(ख) भक्ति ब. 50
(ग) नीति स. 45
(घ) प्रकृति द. 35
(च) दर्शन व ज्योतिष य. 17
(छ) स्वाई जयसिंह र. 7
(क) (ख) (ग) (घ) (च) (छ)
(A) अ ब स द य र
(B) ब अ द स र य
(C) अ ब स द र य
(D) अ ब द स र य
उत्तर:- (A) अ ब स द य र
372. निम्न में से किस कवि ने नीति सम्बन्धी कुण्डलियों की रचना की है?
(A) वैताल (B) गिरिधर कविराय
(C) विकल्प (A) तथा (B) दोनों (D) आलम
उत्तर:- (C) विकल्प (A) तथा (B) दोनों
373. निम्न में से वह कवि कौन है, जो शेख नामक रंगरेजिन के प्रेम में फँसकर मुसलमान बन गये?
(A) आलम (B) बोधा
(C) ठाकुर (D) घनानन्द
उत्तर:- (A) आलम
374. किस रीतिकालीन कवि के दोहे को शेख रंगरेजिन ने पूरा किया था? और इसी कारण वे शेख पर आसक्त हो गये|
(A) आलम (B) बोधा
(C) ठाकुर (D) घनानन्द
उत्तर:- (A) आलम
375. “आलम के अधूरे दोहे- 'कनक घरी सी कामिनी काहे” को कटि छीन' को किसने निम्न शब्दों में पूरा किया “कटि को कंचन काटि विधि कुचन मध्य धरि दीन” |
(A) ठाकुर (B) शेख रंगरेजिन
(C) घनानन्द (D) सुभान
उत्तर:- (B) शेख रंगरेजिन
376. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे?
(A) गुरु अर्जुन देव (B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु रामदेव (D) गुरु नानक
उत्तर:- (B) गुरु गोविन्द सिंह
377. सिखों में शास्त्रज्ञान के अभाव को देख किस सिख गुरु ने सिखों को शास्त्रज्ञान हेतु काशी भेजा?
(A) गुरु नानक (B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु गोविन्द सिंह (D) गुरु रामदेव गुरु
उत्तर:- (C) गुरु गोविन्द सिंह
378. गुरु गोविन्द सिंह द्वारा रचित ग्रंथ का क्या नाम है?
(A) बुद्धिसागर (B) सुनीतिप्रकाश
(C) सर्वलोहप्रकाश (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
379. 'चंडीचरित्र' के रचयिता कौन माने जाते है?
(A) गुरु गोविन्द सिंह (B) मतिराम
(C) चिन्तामणि (D) विद्यापति
उत्तर:- (A) गुरु गोविन्द सिंह
380. 'जंगनामा' नामक ऐतिहासिक प्रबंध काव्य जिसमें फर्रुखसियर और जहाँदारशाह के युद्ध का वर्णन है, के लेखक कौन है?
(A) श्रीधर (B) लाल कवि
(C) गुरु गोविन्द सिंह (D) सबल सिंह
उत्तर:- (A) श्रीधर
381. महाराज छत्रसाल का जीवन चरित्र दोहा चौपाई शैली में किस कवि ने लिखा है?
(A) सबल सिंह (B) श्रीधर
(C) लाल कवि (D) भूषण
उत्तर:- (C) लाल कवि
382. किस कवि द्वारा रचित 'पिरह लीला' ब्रजभाषा में है , पर फारसी के छंद में है?
(A) घनानन्द (B) आलम
(C) बोधा (D) ठाकुर
उत्तर:- (A) घनानन्द
383. निम्न रीतिकालीन कवियों को उनके जन्मकाल के आधार पर क्रमानुसार जमायें-
(A) केशव, बिहारी, मतिराम, भूषण
(B) बिहारी, मतिराम, केशव, भूषण
(C) मतिराम, बिहारी, केशव, भूषण
(D) भूषण, केशव, बिहारी, मतिराम
उत्तर:- (A) केशव, बिहारी, मतिराम, भूषण
384. कालक्रमानुसार रीतिकाल का 'प्रथम कवि' निम्न में से किसे माना जाता है?
(A) चिन्तामणि (B) बिहारी
(C) पद्माकर (D) भूषण
उत्तर:- (A) चिन्तामणि
385. निम्न में से कौनसी विशेषता रीतिकाल से संबंधित नहीं है?
(A) गीतिबद्धता (B) ब्रजभाषा का प्रयोग
(C) रीतिमुक्त काव्य रचना (D) अवधी भाषा का प्रयोग
उत्तर:- (D) अवधी भाषा का प्रयोग
386. रीति की अविरल परम्परा किस कवि से प्रारंभ मानी जाती है?
(A) चिन्तामणि (B) देव
(C) मतिराम (D) भूषण
उत्तर:- (A) चिन्तामणि
387. “व्यंग्यार्थ कौमुदी” किस रीतिकालीन कवि की रचना है?
(A) रसलीन (B) पद्माकर
(C) मतिराम (D) प्रताप साहि
उत्तर:- (D) प्रताप साहि
388. निम्न में से किसने नीति काव्य नहीं लिखा है?
(A) गिरधर कविराय (B) वृन्द
(C) रहीम (D) केशव
उत्तर:- (D) केशव
389. निम्न में से किसने वीर काव्य नहीं लिखा है?
(A) मतिराम (B) लाल कवि
(C) सूदन (D) भूषण
उत्तर:- (A) मतिराम
390. 'रीति' शब्द का क्या अभिप्राय है?
(A) काव्य प्रयोजन निरूपण (B) काव्यांग निरूपण
(C) काव्य तत्व निरूपण (D) काव्य हेतु निरूपण
उत्तर:- (B) काव्यांग निरूपण
391. घनानन्द के काव्य का प्रेरणा स्त्रोत कौन है?
(A) पिता (B) आश्रयदाता
(C) प्रयेसी (D) माता
उत्तर:- (C) प्रयेसी
392. 'जगद्विनोद' के रचयिता कौन है?
(A) पद्माकर (B) जसवंत सिंह
(C) ग्वाल कवि (D) भूषण
उत्तर:- (A) पद्माकर
393. इसमें से कौन सी रचना केशव की नहीं है?
(A) रसिक प्रिया (B) विज्ञान गीता
(C) रतन बावनी (D) पद्माभरण
उत्तर:- (D) पद्माभरण
394. 'अधम व्यंजना रस विरस उल्टी कहत नवीन' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) कुलपति (B) देव
(C) जसवंत सिंह (D) भिखारीदास
उत्तर:- (B) देव
395. निम्न में से कौन सा कवि रीतिमुक्त काव्यधारा के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) बोधा (B) रसलीन
(C) आलम (D) ठाकुर
उत्तर:- (B) रसलीन
396. जायसी के 'अखरावट' के समान रामसहाय दास द्वारा रचित ग्रंथ का क्या नाम है?
(A) वाणी भूषण (B) वृत्ततरंगिणी
(C) ककहरा (D) रामसतसई
उत्तर:- (C) ककहरा
397. युद्ध यात्रा जे मुहूर्त अदि के विचार से से संबंधित रचना 'समरसार' के रचनाकार कौन है?
(A) खुमान (B) नकलसिंह
(C) ललकदास (D) भूषण
उत्तर:- (A) खुमान
398. रामसहाय दास की रचनाओं को वर्ण्य विषय के साथ सुमेलित कीजिए-
रचना वर्ण्य विषय
(क) रामसतसई अ. जायसी के अखरावट से प्रभावित
(ख) वाणीभूषण ब. पिंगल ग्रंथ
(ग) वृत्ततरंगिणी स.अलंकार ग्रंथ
(घ) ककहरा द. बिहारी सतसई से प्रभावित
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) स द ब अ
(B) द स अ ब
(C) अ ब स द
(D) द स ब अ
उत्तर:- (D) द स ब अ
399. 'लक्ष्मण शतक' का वर्ण्य विषय क्या है?
(A) लक्ष्मण तथा मेघनाद का युद्ध
(B) वनगमन
(C) लक्ष्मण तथा राम का स्नेह मिलन
(D) लक्ष्मण की मृत्यु
उत्तर:- (A) लक्ष्मण तथा मेघनाद का युद्ध
400. खुमान अपनी कविताओं मे क्या उपनाम रखते थे?
(A) खुदा (B) खुमी
(C) मान (D) खुमा
उत्तर:- (C) मान
401. 'तू ही उरबसी, उरबसी नाहि और तिय ।
कोटि उरबसी तजि तोसों चित लावेंगे' पंक्ति के रचयिता कौन है?
(A) बनवारी (B) सबल सिंह
(C) वृंद (D) छत्रसिंह
उत्तर:- (A) बनवारी
402. किस रीतिकालीन कवि ने महाभारत की कथा दोहा चौपाई शैली में लिखी?
(A) सबल सिंह (B) बनवारी
(C) वृंद (D) छत्रसिंह
उत्तर:- (A) सबल सिंह
403. निम्न में से कौनसे रीतिकालीन कवि जो औरंगजेब की फौज में ढाका गये थे?
(A) सबल सिंह (B) बिहारी
(C) वृन्द (D) मतिराम
उत्तर:- (C) वृन्द
404. महाभारत की कथा एक स्वतंत्र प्रबंधकाव्य के रूप में 'विजयमुक्तावली' नाम से किसने लिखी थी?
(A) सबल सिंह ने (B) छत्रसिंह ने
(C) बनवारी ने (D) वृंद ने
उत्तर:- (B) छत्रसिंह ने
405. निम्न में से कौनसा कवि राजा विक्रमसाहि की सभा में बंदीजन था?
(A) बनवारी (B) बैताल
(C) वृन्द (D) आलम
उत्तर:- (B) बैताल
406. रीति काव्य में काव्य का कौनसा रूप अपनाया गया था?
(A) प्रबंध (B) मुक्तक
(C) चम्पू (D) कथा
उत्तर:- (B) मुक्तक
407. रीतिबद्ध कवियों से घनानन्द का प्रेम इसलिए भिन्न है, क्योंकि-
(A) यह अत्यधिक मांसल है। (B) यह अलौकिक है।
(C) यह सुजान से प्रेरित है। (D) वह स्वानुभूत और रीतिमुक्त है।
उत्तर:- (D) वह स्वानुभूत और रीतिमुक्त है।
408. 'भाषा बोलि न जानहीं जिनके कुल के दास' पंक्ति किस कवि से संबंधित है?
(A) बिहारी (B) घनानन्द
(C) केशव (D) रसखान
उत्तर:- (C) केशव
409. निम्न में से कौन सी रचना मतिराम के 'पिंगल ग्रंथ' का उदाहरण है?
(A) ललित ललाम (B) छंदसार
(C) साहित्यसार (D) रसराज
उत्तर:- (A) ललित ललाम
410. 'अलंकारवादी आचार्य' के रूप में कौन जाने जाते है?
(A) चिन्तामणि (B) ठाकुर
(C) केशवदास (D) घनानन्द
उत्तर:- (C) केशवदास
Post a Comment