अरस्तु और लोंजाइनस सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Arastu and Lonjainus Relted Question answers
अरस्तु और लोंजाइनस
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
01. अरस्तू के गुरु का क्या नाम था?
(A) सिकन्दर (B) फिलिप्स
(C) प्लेटो (D) एडलर
उत्तर:- (C) प्लेटो
02. साहित्य का उद्देश्य 'विरेचन' किस विद्वान् ने माना है?
(A) कॉलरिज (B) अरस्तु
(C) एडलर (D) प्लेटो
उत्तर:- (B) अरस्तू
03. अरस्तू का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) स्तगिरा नगर (B) एथेन्स
(C) खलकिस नगर (D) पालमिरा
उत्तर:- (A) स्तगिरा नगर
04. अरस्तू का काव्यालोचन ग्रंथ का कौनसा है?
(A) प्रोलितेरियम (B) पेरिपोइतिकेस
(C) पेरिइप्सुस (D) बायोग्राफिया लिटरेरिया
उत्तर:- (B) पेरिपोइतिकेस
05. 'अनुकरण सत्य से दो गुना दूर है' यह विचार किस विद्वान् का है?
(A) अरस्तू (B) सुकरात
(C) कॉलरिज (D) प्लेटो
उत्तर:- (D) प्लेटो
06. 'काव्य को प्रकृति की अनुकृति' किसने माना है?
(A) प्लेटो (B) अरस्तू
(C) वर्ड्सवर्थ (D) इलियट
उत्तर:- (B) अरस्तू
07. "चित्रकार अथवा किसी भी अन्य कलाकार की ही तरह कवि भी अनुकर्ता है ।" यह कथन किसका है?
(A) सुकरात (B) प्लेटो
(C) अरस्तू (D) कॉलरिज
उत्तर:- (C) अरस्तू
08. भारतीय काव्य शास्त्र में अनुकरण शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस ग्रन्थ में मिलता है?
(A) नाट्यशास्त्र में (B) अष्टाध्यायी में
(C) रामायण में (D) साहित्य दर्पण
उत्तर:- (A) नाट्यशास्त्र में
09. 'त्रासदी' की आत्मा अरस्तू ने किसे माना है?
(A) कथानक (B) गीत
(C) पात्र (D) संवाद
उत्तर:- (A) कथानक
10. "कला-अनुकृति की अनुकृति है, अतः सत्य से दुगुनी दूर है।" यह किसने माना है?
(A) अरस्तू (B) सुकरात
(C) प्लेटो (D) लोंजाइनस
उत्तर:- (C) प्लेटो
11. निम्नलिखित में से कौनसी प्लेटो की रचना नहीं है?
(A) पेरिपोइतिकेस (B) इओन
(C) रिपब्लिक (D) पोलितेइया
उत्तर:- (A) पेरिपोइतिकेस
12. अरस्तू का जन्म एवं मृत्यु का समय क्या है ?
(A) 374 ई. पू. तथा 280 ई.पू. (B) 384 ई. पू. तथा 322 ई. पू.
(C) 425 ई. पू. तथा 340 ई.पू. (D) 375 ई. पू. तथा 310 ई.पू.
उत्तर:- (B) 384 ई. पू. तथा 322 ई. पू.
13. “अरस्तू मेरी विद्यापीठ का मस्तिष्क है और शेष विद्यार्थी उसके शरीर हैं ।" उक्त कथन किसका है?
(A) सुकरात (B) लोंजाइनस
(C) क्रोंचे (D) प्लेटो
उत्तर:- (D) प्लेटो
14. कवि-कर्म को हेय दृष्टि से देखने वाले विद्वान् कौन है?
(A) सिकन्दर (B) प्लेटो
(C) अरस्तू (D) ह्योमर
उत्तर:- (B) प्लेटो
15. प्लेटो प्रदत्त अनुकरणवाद में अरस्तू ने क्या नया समायोजित किया है?
(A) सृजनात्मकता को (B) कला को
(C) आनन्द को (D) काव्य को
उत्तर:- (A) सृजनात्मकता को
16. मकदूनिया के राजपुत्र सिकन्दर के गुरु कौन थे?
(A) प्लेटो (B) लोंजाइनस
(C) अरस्तू (D) ह्योमर
उत्तर:- (C) अरस्तू
17. अरस्तू ने कहाँ से शिक्षा ग्रहण की थी?
(A) तक्षशिला विद्यापीठ में (B) एथेंस विद्यापीठ में
(C) मकदूनिया विद्यापीठ में (D) नालन्दा विश्वविद्यालय में
उत्तर:- (B) एथेंस विद्यापीठ में
18. अरस्तू के ग्रंथ 'तेखनेस रितेरिकेस' की विषयवस्तु क्या है?
(A) काव्यशास्त्र (B) अर्थशास्त्र
(C) राजनीतिशास्त्र (D) भाषणशास्त्र
उत्तर:- (D) भाषणशास्त्र
19. 'अनुकरण' शब्द का काव्य समीक्षा में पहली बार किसने प्रयोग किया?
(A) प्लेटो (B) अरस्तू
(C) ह्योमर (D) सिकन्दर
उत्तर:- (A) प्लेटो
20. अरस्तू का साहित्य - चिंतन संबंधी सिद्धांत नहीं है-
(A) अनुकरण का सिद्धांत (B) त्रासदी का सिद्धांत
(C) विरेचन का सिद्धांत (D) अभिव्यंजना का सिद्धांत
उत्तर:- (D) अभिव्यंजना का सिद्धांत
21. अरस्तू की काव्य समीक्षा का आधार क्या था?
(A) काव्यशास्त्र (B) दर्शनशास्त्र
(C) उपयोगितावाद (D) अर्थशास्त्र
उत्तर:- (A) काव्यशास्त्र
22. गुरु-शिष्य परम्परा का सही अनुक्रम छॉटिये-
(A) सिकन्दर>प्लेटो>अरस्तू (B) प्लेटो>अरस्तू >सिकन्दर
(C) अरस्तू > प्लेटो > सिकन्दर (D) प्लेटो > सिकन्दर > अरस्तू
उत्तर:- (B) प्लेटो>अरस्तू >सिकन्दर
23. "अनुकरण जीवन के कलात्मक पुनर्निर्माण का पर्याय।" यह कथन किस विद्वान् का है?
(A) प्लेटो (B) एटकिन्स
(C) स्कॉट जेम्स (D) ब्रूचर
उत्तर:- (C) स्कॉट जेम्स
24. प्रतीयमान एवं संभाव्य अनुकरण में कलाकार किसका आश्रय लेता है?
(A) भावना और कल्पना का (B) रुचि एवं इच्छा का
(C) यथार्थ का (D) संयम एवं नियंत्रण का
उत्तर:- (A) भावना और कल्पना का
25. अरस्तू के अनुसार 'काव्य' शब्द का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
(A) प्रकृति का अनुकरण (B) मानव जीवन के चित्र
(C) शब्द और अर्थ (D) यथार्थ और आदर्श
उत्तर:- (B) मानव जीवन के चित्र
26. अरस्तू के 'अनुकरण' सिद्धांत में 'अनुकरण' का क्या आशय है?
(A) नकल (B) प्रकृति की नकल
(C) पुन: सृजन (D) वस्तुपरक अंकन
उत्तर:- (C) पुन: सृजन
27. भारतीय काव्य शास्त्र में 'अनुकरण' का अभिप्राय क्या है ?
(A) रस निष्पत्ति (B) साधारणीकरण
(C) औचित्य सिद्धांत (D) अभिनय
उत्तर:- (D) अभिनय
28. अरस्तू के अनुकरण में कौनसा अर्थ सम्मिलित नहीं है?
(A) सृजन (B) कला
(C) नकल (D) निर्माण
उत्तर:- (C) नकल
29. अरस्तू के अनुकरण सिद्धांत में किसकी उपेक्षा मिलती है?
(A) कवि की अन्तश्चेतना की (B) कल्पना की
(C) कवि कर्म की (D) कवि कौशल की
उत्तर:- (A) कवि की अन्तश्चेतना की
30. अनुकरण के लिए चयनित यूनानी शब्द कौनसा है?
(A) इमिटेशन (B) मिमेसिस
(C) पोएतेस (D) इमोशन
उत्तर:- (B) मिमेसिस
31. अरस्तू के अनुकरण सिद्धांत में किस विधा को सम्मिलित नहीं किया जा सकता है?
(A) उपन्यास (B) नाटक
(C) गीतिकाव्य (D) महाकाव्य
उत्तर:- (C) गीतिकाव्य
32. अरस्तू के अनुसार काव्य हेतु क्या है?
(A) अनुकरण (B) लय
(C) सामंजस्य (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
33. अरस्तू के अनुकरण में क्या नहीं मिलता है?
(A) मौन अनुकरण (B) प्रतीयमान अनुकरण
(C) आदर्श अनुकरण (D) संभाव्य अनुकरण
उत्तर:- (A) मौन अनुकरण
34. प्लेटो के अनुसार 'अनुकरण' है-
(A) जीवन से दूर (B) त्याज्य
(C) ग्राह्य (D) विरोधी
उत्तर:- (B) त्याज्य
35. अरस्तू का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जर्मनी में (B) फ्रांस में
(C) यूनान में (D) भारत में
उत्तर:- (C) यूनान में
36. तृतीय शताब्दी के प्रसिद्ध विद्वान् लोंजाइनस मूलत: थे-
(A) जर्मनी (B) यूनानी
(C) फ्रांसीसी (D) अमेरिकी
उत्तर:- (B) यूनानी
37. लोंजाइनस के प्रसिद्ध ग्रंथ का क्या नाम था?
(A) पेरिइप्सुस (B) इण्डिका
(C) रिपब्लिक (D) द लॉज
उत्तर:- (A) पेरिइप्सुस
38. 'इप्सुस' का क्या अर्थ है?
(A) शैली (B) प्रतिभा
(C) औदात्य अथवा ऊँचाई (D) ईश्वर
उत्तर:- (C) औदात्य अथवा ऊँचाई
39. 'पेरिइप्सुस' का अँग्रेजी अनुवाद किस नाम से है?
(A) ऑन द सब्लाइम (B) ऑन द स्टेटमेंट
(C) ऑन द ब्लूम (D) लिरिकल वोइस
उत्तर:- (A) ऑन द सब्लाइम
40. औदात्त्य वास्तव में क्या है?
(A) एक विचार (B) एक भाव
(C) एक शैली (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
41. 'पेरिइप्सुस' की विषयवस्तु क्या है?
(A) राजनीति (B) अर्थशास्त्र
(C) भाषण कला (D) साहित्य
उत्तर:- (C) भाषण कला
42. औदात्य का मूल आधार क्या है?
(A) शैली (B) अलंकार
(C) श्रम (D) प्रतिभा
उत्तर:- (D) प्रतिभा
43. “लैंगिनुस तीक्ष्ण साहित्यिक प्रतिभा से सम्पन्न लेखक हैं और 'पेरिइप्सुस' विस्मयकारी कृति।" उक्त कथन किसका है?
(A) सेन्ट सबरी (B) जॉन हॉल
(C) एलेन टेट (D) विम सेट
उत्तर:- (A) सेन्ट सबरी
44. लोंजाइनस के अनुसार औदात्य की पहचान के तत्त्व क्या हैं?
(A) उदात्त विचार एवं उदात्त भाव
(B) शब्दालंकार व अर्थालंकार का समुचित प्रयोग
(C) उत्कृष्ट भाषा व रचना की गरिमा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
45. औदात्य के अवरोधक तत्त्व क्या हैं?
(A) शब्दाडंबर व अनुचित विचार
(B) भाषा की कृत्रिमता व पांडित्य प्रदर्शन
(C) ग्राम्य एवं कर्ण कटु शब्दों का प्रयोग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
46. रचना का औदात्य किससे निर्धारित होता है ?
(A) कलाकार की कला से (B) लेखक के व्यक्तित्व से
(C) भाव की तीव्रता से (D) गरिमामय रचना विधान से
उत्तर:- (B) लेखक के व्यक्तित्व से
47. लोंजाइनस ने सर्वप्रथम साहित्य के साथ निम्न में से किसका संबंध स्थापित किया?
(A) प्रवृत्तियों का (B) इतिहास का
(C) रचयिता का (D) संस्कृति का
उत्तर:- (C) रचयिता का
48. कविता में औदात्य के लिए क्या आवश्यक है?
(A) कवि के व्यक्तित्त्व में औदात्य (B) कथानक में औदात्य
(C) काव्य के किसी अंश में औदात्य (D) शैली में औदात्य
उत्तर:- (A) कवि के व्यक्तित्त्व में औदात्य
49. "जिनका जीवन तुच्छ एवं संकीर्ण विचारों के अनुसरण में व्यतीत होता है, वे कभी मानवता के लिए कोई स्थायी महत्त्व की रचना प्रस्तुत करने में सफल नहीं होते ।" उक्त कथन के लेखक कौन हैं?
(A) प्लेटो (B) अरस्तू
(C) लोंज़ाइनस (D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
उत्तर:- (C) लोंज़ाइनस
50. लोंजाइनस के अनुसार बिम्ब है-
(A) कल्पनात्मक (B) तथ्यात्मक
(C) आरोपित (D) प्रेरणात्मक
उत्तर:- (A) कल्पनात्मक
51. "अभिव्यंजना की श्रेष्ठता और विशिष्टता का नाम उदात्तता है ।" उक्त कथन किस विद्वान् का है?
(A) कॉलरिज (B) अरस्तू
(C) फ्रायड (D) लोंजाइनस
उत्तर:- (D) लोंजाइनस
52. उदात्त शैली सिद्धांत भारतीय काव्य शास्त्र के किस सम्प्रदाय के निकट है?
(A) रीति सम्प्रदाय (B) अलंकार सम्प्रदाय
(C) वक्रोक्ति सम्प्रदाय (D) औचित्य सम्प्रदाय
उत्तर:- (A) रीति सम्प्रदाय
53. काव्य में औदात्य नहीं ला सकता है-
(A) विद्वान् एवं चरित्रहीन कवि (B) प्रतिभाशाली दंभी व अहंकारी कवि
(C) अपरिष्कृत एवं क्षुद्र कवि (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
54. किस विद्वान् ने महाकाव्य की प्रमुख विशेषताओं में उदात्त तत्त्व को प्रमुखता दी है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) डॉ. नगेन्द्र
(C) गुलाबराय (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर:- (B) डॉ. नगेन्द्र
55. किस विद्वान् ने काव्य की भर्त्सना करते हुए उसे समाज से बहिष्कृत करने का संदेश दिया?
(A) प्लेटो (B) अरस्तू
(C) कॉलरिज (D) लोंगिनुस
उत्तर:- (A) प्लेटो
56. किस पाश्चात्य विद्वान ने काव्य को जीवन की आलोचना माना है?
(A) पी.बी. शैली (B) वर्ड्सवर्थ
(C) मैथ्यू आर्नल्ड (D) जॉन स्टुअर्ट मिल
उत्तर:- (C) मैथ्यू आर्नल्ड
57. किस विद्वान् ने कविता को भावों का सहज उच्छलन ही माना है?
(A) इलियट (B) लोंजाइनस
(C) वर्ड्सवर्थ (D) कॉलरिज
उत्तर:- (A) इलियट
58. "मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि जो आवेग, उन्माद, उत्साह के साथ फूट पड़ता है और एक प्रकार से वक्ता के शब्दों को विक्षेप से परिपूर्ण कर देता है............ वह अन्यत्र दुर्लभ है ।" उक्त उद्धरण के लेखक कौन हैं?
(A) डॉ. नगेन्द्र (B) लोंजाइनस
(C) अरस्तू (D) प्लेटो
उत्तर:- (B) लोंजाइनस
59. लोंजाइनस के तीन उदात्त तत्त्वों में कौनसा सम्मिलित नहीं है?
(A) अन्तरंग तत्त्व (B) बहिरंग तत्त्व
(C) विरोधी तत्त्व (D) मध्यस्थ तत्व
उत्तर:- (D) मध्यस्थ तत्व
60. पाश्चात्य काव्य सिद्धांतों में प्रथम है-
(A) अनुकरण सिद्धांत (B) विरेचन सिद्धांत
(C) उदात्त सिद्धांत (D) कल्पना सिद्धांत
उत्तर:- (A) अनुकरण सिद्धांत
61. साहित्य में उदात्तवाद के विरोध पक्ष के रूप में 'रोमाण्टिसिज्म' का प्रयोग सर्वप्रथम करने वाले विचारक कौन थे?
(A) पिंकाट (B) फ्रीडिख श्लेगेल
(C) हॉब्स (D) कार्लाइल
उत्तर:- (B) फ्रीडिख श्लेगेल
(समाप्त)

Post a Comment