रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 9 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग-9
Reetikal Important question answers
291. भूषण द्वारा रचित अलंकार ग्रंथ का क्या नाम है?
(A) शिवराज भूषण (B) अलंकार चन्द्रोदय
(C) भाषा भूषण (D) पद्माभरण
उत्तर:- (A) शिवराज भूषण
292. 'अलंकार पंचाशिका' किस रीतिकालीन कवि द्वारा रचित अलंकार ग्रंथ है?
(A) मतिराम (B) भूषण
(C) पद्माकर (D) जसवंत सिंह
उत्तर:- (A) मतिराम
293. केशव किस प्रकार के आचार्य कवि माने जाते है?
(A) अलंकारवादी (B) रसवादी
(C) रीतिवादी (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (A) अलंकारवादी
294. 'वरवधू विनोद' नामक रीतिग्रंथ के रचयिता कौन है?
(A) दूलह (B) कालिदास त्रिवेदी
(C) मतिराम (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (B) कालिदास त्रिवेदी
295. बिहारी सतसई पर 'फिरंगी सतसई' नाम से फारसी भाषामें एक टीका लिखी गई, जिसके टीकाकार कौन है?
(A) आनन्दीलाल शर्मा (B) फिराक गोरखपुरी
(C) अमीर खुसरो (D) मिर्जा गालिब
उत्तर:- (A) आनन्दीलाल शर्मा
299. बिहारी को 'सतसई' लिखने की प्रेरणा किसने दी?
(A) राजा जयसिंह (B) स्वतः प्रेरणा
(C) मिर्जा राजा जयसिंह (D) निम्बार्क
उत्तर:- (C) मिर्जा राजा जयसिंह
300. 'बिहारी सतसई' किस प्रकार का ग्रन्थ है?
(A) लक्षण ग्रंथ (B) लक्ष्य ग्रंथ
(C) उदाहरण ग्रंथ (D) टीका
उत्तर:- (B) लक्ष्य ग्रंथ
301. रीतिबद्ध कवि देव का पूरा नाम क्या था?
(A) देवसेन (B) देवदास
(C) देवदत्त (D) देवराज
उत्तर:- (C) देवदत्त
302. रीतिकालीन कवि जो अनेक आश्रयदाताओं के यहाँ भटकते हुए भी काव्य रचना में प्रवृत्त रहे, उनका क्या नाम है?
(A) पद्माकर (B) देव
(C) भूषण (D) मतिराम
उत्तर:- (B) देव
303. ‘देव’ द्वारा रचित 'भाव विलास' किस विषय से सम्बन्धित है?
(A) अलंकार (B) रसभेद
(C) नायक नायिका (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
304. देव किस वर्ग के कवि थे?
(A) रीतिसिद्ध (B) रीतिबद्ध
(C) रीतिमुक्त (D) वीर रसात्मक
उत्तर:- (B) रीतिबद्ध
305. देव किस दृष्टि से अधिक सफल माने जाते है?
(A) आचार्य (B) आलोचक
(C) कवि (D) टीकाकार
उत्तर:- (C) कवि
306.सर्वप्रथम देव ने किस राजा का आश्रय ग्रहण किया था?
(A) भोगीलाल (B) आजमशाह
(C) भवानीदत्त (D) कुशलसिंह
उत्तर:- (B) आजमशाह
307. मतिराम किस रूप में अधिक लोकप्रिय हुए है?
(A) आचार्य (B) आलोचक
(C) कवि (D) सभी रूपों में
उत्तर:- (C) कवि
308. मतिराम द्वारा प्रणित “सतसई का आधार क्या है?
(A) गाथा सप्तशती (B) बिहारी सतसई
(C) वृंद सतसई (D) अमरूक शतक
उत्तर:- (B) बिहारी सतसई
309. रीतिकालीन कवियों में किस कवि की 'प्रेम की पीर' सर्वाधिक मार्मिक और वैविध्यपूर्ण थी?
(A) घनानंद (B) आलम
(C) बोधा (D) ठाकुर
उत्तर:- (A) घनानंद
310. घनानन्द किसके राज्याश्रित कवि थे?
(A) मुहम्मद शाह रंगीले (B) मुअज्जम
(C) नादिर शाह (D) महाराज जयसिंह
उत्तर:- (A) मुहम्मद शाह रंगीले
311. घनानन्द ने अपनी काव्य रचना में किस छंद का प्रयोग किया है?
(A) रोला-उल्लाला (B) कवित्त-सवैया
(C) दोहा-चोपाई (D) छम्पय-कुंडलिया
उत्तर:- (B) कवित्त-सवैया
312. घनानन्द के काव्य की मुख्य प्रेरणा क्या थी?
(A) कल्पना शक्ति (B) प्रेमिका सुजान
(C) समकालीन समाज (D) उनके आश्रयदाता
उत्तर:- (B) प्रेमिका सुजान
313. घनानंद का प्रेम वर्णन कैसा है?
(A) स्वच्छंद प्रकृति का (B) बाह्यवृत्यात्मक
(C) गूढ अंतर्दशा निरूपक (D) भोगपरक
उत्तर:- (C) गूढ अंतर्दशा निरूपक
314. घनानन्द की वर्णन शैली प्रेम की अनिर्वचनीयता का निष्ठुरता का प्रतिपादन करते समय सर्वाधिक प्रयोग करती है-
(A) विरोधमूलक (B) फैंटेसी का
(C) बिम्बो का (D) प्रतीकों का
उत्तर:- (A) विरोधमूलक
315. मुहम्मद शाह रंगीले द्वारा निष्कासित किए जाने पर घनानन्द वृंदावन जाकर किस सम्प्रदाय में दीक्षित हो गए थे?
(A) निरंजनी सम्प्रदाय (B) निम्बार्क सम्प्रदाय
(C) सखी सम्प्रदाय (D) राधावल्लभ सम्प्रदाय
उत्तर:- (B) निम्बार्क सम्प्रदाय
316. घनानन्द के काव्य में नायक अथवा श्रीकृष्ण के लिए कौन सा शब्द बार-बार प्रयुक्त हुआ है?
(A) सांवरे (B) सुजान
(C) घनश्याम (D) कृष्ण
उत्तर:- (B) सुजान
317. रीतिकाल के पतन का मुख्य कारण क्या था?
(A) अत्यधिक रसिकता (B) चमत्कार अतिशयता
(C) जीवन निरपेक्षता (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
318. घनानंद के समूचे कवित्व में प्रेम की निष्ठुरता और परस्पर स्नेह संबंध को अभिव्यक्ति देने वाला बिम्ब कौनसा है?
(A) मोर-मोरनी (B) बादल और चातक
(C) बिजली-बादल (D) स्वाति नक्षत्र और पपीहा
उत्तर:- (B) बादल और चातक
319. रूप के पर्व में ऐन्द्रिय आनंद का पान करके नयनोत्सव का रंग जिन कवियों में सर्वाधिक मिलता है, वे कौन हैं?
(A) बिहारी, भूषण, सेनापति (B) मतिराम, घनानन्द, पद्माकर
(C) देव, ठाकुर, रसलीन (D) घनानन्द, आलम, बोधा
उत्तर:- (B) मतिराम, घनानन्द, पद्माकर
320. “बिहारी की वाग्विभूति” नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है?
(A) लाला भगवानदीन (B) मिश्रबंधु
(C) विश्वनाथ प्रसाद (D) कृष्ण बिहारी
उत्तर:- (C) विश्वनाथ प्रसाद
321. रीतिकालीन कवियों को सर्वाधिक चिंता क्या थी?
(A) अपने आश्रयदाता की (B) भक्तिभावना की
(C) अपनी आजीविका की (D) अपने समाज की
उत्तर:- (C) अपनी आजीविका की
322. रीतिकालीन कविता एक अभूतपूर्व उद्देश्य से लिखी जा रही थी, यह उद्देश्य क्या था?
(A) सर्वजन हिताय (B) आश्रयदाता की विलासिता वृत्ति की तृप्ति
(C) स्वान्त सुखाय (D) कलात्मकता
उत्तर:- (B) आश्रयदाता की विलासिता वृत्ति की तृप्ति
323. "ऊँचे घोर मन्दर के अन्दर रहनबारी ऊँचे घोर मन्दर के अन्दर रहाती है।' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) भूषण (B) बिहारी
(C) मतिराम (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (A) भूषण
324. भूषण का कौनसा ग्रंथ अलंकार ग्रंथ है?
(A) शिवराज भूषण (B) शिवा वावनी
(C) छत्रसाल दशक (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
325.किस कवि की पालकी में बुन्देलखण्ड के एक शासक ने अपना कंधा लगाया था?
(A) भूषण (B) चिन्तामणि
(C) मतिराम (D) केशव
उत्तर:- (A) भूषण
326. शिवराज भूषण में अलंकारों की संख्या कितनी है?
(A) 110 (B) 150
(C) 105 (D) 501
उत्तर:- (C) 105
327. भाषा की समास शक्ति और कल्पना की समाहार शक्ति का सर्वाधिक उपयोग इनमें से किस कवि ने किया है?
(A) चिन्तामणि (B) पद्माकर
(C) बिहारी (D) भूषण
उत्तर:- (C) बिहारी
328. इनमें से सर्वाधिक टीकाएं किस पुस्तक पर उपलब्ध होती है?
(A) भाषा भूषण (B) बिहारी सतसई
(C) रामचन्द्रिका (D) अलंकार पंचाशिका
उत्तर:- (B) बिहारी सतसई
329. 'नहिं पराग नहिं मधुर मधु नहिं विकास. इहि काल' इस पंक्ति के रचयिता कौन है?
(A) बिहारी (B) केशव
(C) वृन्द (D) मतिराम
उत्तर:- (A) बिहारी
330. जहांगीर जसचन्द्रिका के रचयिता का नाम क्या है ?
(A) बिहारी (B) केशव
(C) जहांगीर (D) नूरजहाँ
उत्तर:- (B) केशव
Post a Comment