रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 8 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 8
Reetikal Important question answers
251. देव ने अपनी तरफ से चौथी शब्द शक्ति का क्या नाम दिया है?
(A) अभिधा (B) लक्षणा
(C) व्यंजना (D) तात्पर्य
उत्तर:- (D) तात्पर्य
252. आचार्य शुक्ल ने देव द्वारा प्रतिपादित 'छल' नामक संचारी भाव का समावेश किस संचारी भाव से किया है?
(A) अवमर्ष (B) ग्लानि
(C) चिन्ता (D) अवहित्था
उत्तर:- (D) अवहित्था
253. देव के रीतिग्रंथों पर किसका प्रभाव दृष्टिगोचर है?
(A) मम्मट के काव्य प्रकाश का
(B) विश्वनाथ के साहित्य दर्पण का
(C) भानुदत्त की रसमंजरी का
(D) उपर्युक्त सभी का
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी का
254. घनानन्द का जीवनकाल अवधि क्या निर्धारित है?
(A) 1689-1739 ई. (B) 1753-1833 ई.
(C) 1698-1749 ई. (D) 1673-1763 ई.
उत्तर:- (A) 1689-1739 ई.
255. घनानन्द किस वर्ग के कवि है?
(A) रीतिसिद्ध (B) रीतिमुक्त
(C) रीतिबद्ध (D) इन तीनों से भिन्न
उत्तर:- (B) रीतिमुक्त
256. निम्नलिखित को आपस सुमेलित कीजिए-
पुस्तक का नाम रचयिता
(क) बिहारी और देव अ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(ख) देव और बिहारी ब डॉ. नगेन्द्र
(ग) बिहारी की वाग्विभूति स. लाला भगवानदीन
(घ) देव और उनकी कविता द. कृष्ण बिहारी मिश्र
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) स द अ ब
(B) द ब अ स
(C) ब स अ द
(D) अ द स ब
उत्तर:- (A) स द अ ब
257. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
कविता का नाम प्रेयसी का नाम
(क) आलम अ. सुजान
(ख) बोधा ब. रंगरेजिन शेख
(ग) घनानन्द स. रत्नावली
(घ) तुलसी द. सुभान
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) ब द अ स
(B) स द अ ब
(C) स अ ब द
(D) द स ब अ
उत्तर:- (A) ब द अ स
258. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
कथन कवि का नाम
(क) अतिसूधो स्नेह को मारग है अ. बिहारी
(ख) वायन सो मरि जाय हाथ लै मदिरा प्यावै ब. केशव
(ग) मूलन ही की जहां अधोगति स. घनानन्द
(घ) जेतो नीचो द्वै चलै ते तो ऊँचो होय द. बैताल
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) द ब अ स
(B) स अ ब द
(C) द स अ ब
(D) स द ब अ
उत्तर:- (D) स द ब अ
259. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
काव्य ग्रंथ रचयिता
(क) पद्माभरण अ. भूषण
(ख) शिवराज भूषण ब. केशव
(ग) कविप्रिया स. देव
(घ) भवानी विलास द. पद्माकर
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) द अ ब स
(B) अ ब द स
(C) स द अ ब
(D) ब द स अ
उत्तर:- (A) द अ ब स
260. 'वसुवा गोविन्दपुर' नामक गाँव में किस कवि का जन्म हुआ था?
(A) केशव (B) बिहारी
(C) देव (D) घनानन्द
उत्तर:- (B) बिहारी
261. ‘लालचन्द्रिका' नामक बिहारी सतसई की टीका के रचनाकार कौन है?
(A) लल्लूलाल (C) कृष्ण कवि
(C) कृष्णकवि (D) सदासुखलाल
उत्तर:- (A) लल्लूलाल
262. 'इनके दोहे क्या क्या है रस के छोटे छोटे छींटे है' बिहारी के सम्बन्ध में उक्त कथन के लेखक कौन है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) नन्ददुलारे वाजपेयी
उत्तर:- (A) रामचन्द्र शुक्ल
263. ‘आखिन ते गिरे आंसू के बूंद सुहास गयो उड़ि हंस की नाई' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) पद्माकर (B) मतिराम
(C) चिन्तामणि (D) बिहारी
उत्तर:- (B) मतिराम
264. रामचन्द्र शुक्ल ने भूषण का जन्म समय क्या माना है?
(A) 1613 ई. (B) 1631 ई.
(C) 1633 ई. (D) 1623 ई.
उत्तर:- (A) 1613 ई.
265. बिहारी सतसई की 'अमरचन्द्रिका' टीका किसने लिखी थी?
(A) सुरति मिश्र (B) रत्नाकर
(C) लल्लूलाल (D) भगवानदीन
उत्तर:- (A) सुरति मिश्र
266. 'मेरे कर मेहंदी लगी है नन्दलाल प्यारे, लट उरझी है 'नकबेसर संभारिदै' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) सेनापति (B) पद्माकर
(C) कालिदास त्रिवेदी (D) सोमनाथ
उत्तर:- ???
267. 'तमक ते लल मुख सिवा को निरखि भयो स्याहमुख नौरंग सिपाह मुख पियरे।' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) भूषण (B) सूदन
(C) पद्माकर (D) केशव
उत्तर:- (A) भूषण
268. 'शिवाजी और छत्रसाल की वीरता के वर्णनों को कोई कवियो की झूठी खुशामद नहीं कह सकता।' उक्त कथन शुक्ल जी ने किस कवि के लिए कहा है?
(A) पद्माकर (B) भूषण
(C) सूदन (D) केशव
उत्तर:- (B) भूषण
269. ‘मरै बैल गरियार मरै वह अड़ियल टट्टू' पंक्ति किस कवि की है?
(A) बैताल (B) वृन्द
(C) गिरधरदास (D) ग्वाल
उत्तर:- (A) बैताल
270. ‘गोरेलाल पुरोहित' किस कवि का नाम था?
(A) लाल कवि (B) सेनापति
(C) ग्वाल कवि (D) वृन्द
उत्तर:- (A) लाल कवि
271. केशव द्वारा रचित आध्यात्मिक तथा दार्शनिक विचारों से युक्त रचना कौनसी है?
(A) रतन बावनी (B) विज्ञान गीता
(C) कवि प्रिया (D) रामचंद्रिका
उत्तर:- (B) विज्ञान गीता
272. केशव के अलंकार विवेचन का आधार कौनसा ग्रन्थ है ?
(A) दण्डी का काव्यादर्श (B) केशव मिश्र का 'अलंकार शेखर'
(C) उपर्युक्त दोनों (D) स्वतः स्फूर्ति
उत्तर:- (C) उपर्युक्त दोनों
273. किस रीतिकालीन कवि को 'कठिन काव्य का प्रेत' नाम से जाना जाता है?
(A) केशव (B) बिहारी
(C) भूषण (D) मतिराम
उत्तर:- (A) केशव
274. 'कवि को देन न चहै विदाई! पूछे केशव की कविताई' पंक्ति से केशव काव्य की किस विशेषता का ज्ञान होता है?
(A) क्लिष्टता (B) आलंकारिकता
(C) पाण्डित्य प्रदर्शन (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
275. 'केशव को कवि हृदय नहीं मिला था। उनमें वह सहृदयता और भावुकता न थी जो एक कवि में होनी चाहिए।' इस समीक्षात्मक पंक्ति के लेखक कौन है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) नामवर सिंह
उत्तर:- (A) रामचन्द्र शुक्ल
276. 'प्रबंध रचना के योग्य न तो केशव में शक्ति थी और न अनुभूति' कथन किसका है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) नामवर सिंह
उत्तर:- (A) रामचन्द्र शुक्ल
277. केशव को 'संवाद योजना' में सर्वाधिक सफलता किस रचना में मिली?
(A) रामचंद्रिका (B) जहाँगीर जसचन्द्रिका
(C) विज्ञानगीता (D) रतनबावनी
उत्तर:- (A) रामचंद्रिका
278. “कौन के सुत, बालि के, वह कौन बालि, न जानिये।
कांख, चांपि तुम्हें जो सागर सात न्हात बखानिये|” पंक्तियों में केशव की कौनसी विशेषता परिलक्षिता होती है?
(A) क्लिष्टत्व (B) संवाद कौशल
(C) आलंकारिकता (D) नायिका भेद
उत्तर:- (B) संवाद कौशल
279. 'मूलन ही की जहां अधोगति केशव गाइय' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) मतिराम (B) केशवदास
(C) बिहारी (D) वृन्द
उत्तर:- (B) केशवदास
280. ‘सिन्धु तर्यो उनको बनरा, तुमपै धनुरेख गई न तरी' पंक्ति के रचयिता कौन है?
(A) मतिराम (B) देव
(C) बिहारी (D) पद्माकर
उत्तर:- (A) मतिराम
281. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ केशव द्वारा रचित है?
(A) छन्दमाला (B) नख-शिख
(C) जहांगीर जसचन्द्रिका (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
282. सैयद गुलाम नबी का क्या उपनाम था?
(A) रसनिधि (B) रसलीन
(C) ग्वाल (D) गोप
उत्तर:- (B) रसलीन
283. निम्न में कौन कवि मुसलमान है?
(A) रसलीन (B) तोष
(C) रसनिधि (D) पद्माकर
उत्तर:- (A) रसलीन
284. 'नवरसतरंग' नामक ग्रंथ के रचयिता कवि कौन है?
(A) रसलीन (B) तोष
(C) बेनी प्रवीन (D) ग्वाल
उत्तर:- (C) बेनी प्रवीन
285. 'रसभूषण' का वर्ण्य विषय क्या है?
(A) अलंकार विवेचन (B) शृंगार रस एवं नायिका भेद
(C) रस विवेचन (D) छंद विधान
उत्तर:- (B) शृंगार रस एवं नायिका भेद
286. 'रस भूषण' नामक रीतिग्रंथ के रचयिता कौन है?
(A) रसखान (B) याकूब खान
(C) भूषण (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (B) याकूब खान
287. "रसराज' का वर्ण्य विषय क्या है?
(A) अलंकार विवेचन (B) छंद विवेचन
(C) शृंगार रस एवं नायक नायिका भेद (D) शब्द शक्ति
उत्तर:- (C) शृंगार रस एवं नायक नायिका भेद
288. 'रसराज' के रचयिता कौन है?
(A) मतिराम (B) चिन्तामणि
(C) कुलपति मिश्र (D) भूषण
उत्तर:- (A) मतिराम
289. 'वरवधू विनोद' का वर्ण्य विषय क्या है?
(A) अलंकार निरूपण (B) रस निरूपण
(C) नायिका भेद (D) छंद निरूपण
उत्तर:- (C) नायिका भेद
290. इनमें से पद्माकर द्वारा रचित अलंकार ग्रंथ कौनसा है?
(A) पद्माभरण (B) रामचन्द्रभरण
(C) लालचन्द्रिका (D) भाषा भूषण
उत्तर:- (A) पद्माभरण
Post a Comment