रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 10 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग-10
Reetikal Important question answers
331. भरतपुर के राजा सूरजमल के दरबारी कवि कौन थे?
(A) सूदन (B) सूरजप्रकाश
(C) सूर्यमल्ल मिश्रण (D) पद्माकर
उत्तर:- (A) सूदन
332. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ वीररसात्मक ग्रंथ नहीं है?
(A) शिवाबावनी (B) छत्रसाल दशक
(C) सुजान चरित (D) जगद्विनोद
उत्तर:- (D) जगद्विनोद
333. 'पौन मया करि घूंघट टरै दया करि, दामिनि दीप दिखावै' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) रसनिधि (B) बिहारी
(C) नागरीदास (D) मतिराम
उत्तर:- (C) नागरीदास
334. 'पृथ्वी सिंह' इनमें से किस कवि का वास्तविक नाम था?
(A) रसलीन (B) रसनिधि
(C) आलम (D) बोधा
उत्तर:- (B) रसनिधि
335. इनमें से कौन से ग्रंथ घनानंद द्वारा रचित है?
(A) प्रबोध, पचासा (B) इश्कनामा, विरहवारीश
(C) सुजान सागर, विरहलीला (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (C) सुजान सागर, विरहलीला
336. 'कारी क्रूर कोकिला, कहाँ को बैर काढति री।' ये पंक्ति किस कवि की है?
(A) आलम (B) मतिराम
(C) घनानन्द (D) ठाकुर
उत्तर:- (C) घनानन्द
337. बूंदी के महाराव भावसिंह के आश्रम में रहने वाला वह कवि कौन-सा है जिसने 'सतसई' की रचना की थी?
(A) बिहारी (B) देव
(C) मतिराम (D) वृंद
उत्तर:- (C) मतिराम
338. घनानंद कवि होने के साथ-साथ राजदरबार में किस पद पर प्रतिष्ठित थे?
(A) प्रधानमंत्री (B) मीर मुंशी
(C) सेनापति (D) वजीर
उत्तर:- (B) मीर मुंशी
339. 'गुरु कह्यो राम भजन नीको, मोही लागत राज डगरो सो पंक्ति के रचयिता कौन है?
(A) गुरुकवि (B) सूदन
(C) बृजनाथ (D) बोधा
उत्तर:- (C) बृजनाथ
340. रीतिकालीन रामकाव्य के कवि कौन माने जाते है?
(A) सेनापति (B) देव
(C) बिहारी (D) मतिराम
उत्तर:- (A) सेनापति
341. बिहारी की कविता को शक्कर की रोटी' किस आलोचक ने कहा?
(A) आचार्य शुक्ल (B) पदमसिंह शर्मा
(C) हजारी प्रसाद (D) नगेन्द्र
उत्तर:- (B) पदमसिंह शर्मा
342. 'काव्य की रीति सिख्यौ सुकवीन्ह सौ' यह किसकी रचना है?
(A) भिखारीदास (B) घनानन्द
(C) केशवदास (D) मतिराम
उत्तर:- (A) भिखारीदास
343. 'चन्द्रालोक' के रचनाकार कौन है?
(A) केशवदास (B) अप्पय दीक्षित
(C) भूषण (D) जयदेव पीयूषवर्ण
उत्तर:- (D) जयदेव पीयूषवर्ण
344.
'रीतिकाव्य की भूमिका' नामक पुस्तक के रचयिता कौन है?
(A) डॉ.
नगेन्द्र (B)
हजारी प्रसाद
(C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विश्वनाथ
उत्तर:- (A) डॉ. नगेन्द्र
345. “ब्रजभाषा व्याकरण” के लेखक कौन है?
(A) केशवदास (B) मतिराम
(C) मिर्जा खाँ (D) भूषण
उत्तर:- (C) मिर्जा खाँ
346. रीतिविवेचक ग्रंथ 'काव्य सिद्धांत' के रचनाकार कौन है?
(A) रसलीन (B) देव
(C) सूरति मिश्र (D) मतिराम
उत्तर:- (C) सूरति मिश्र
347. कृपाराम के बाद रीति निरूपण में किसने महत्वपूर्ण योगदान दिया?
(A) करनेस (B) बलभद्र मिश्र
(C) गंग (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
348. निम्न में से कौनसी रचना पद्माकर की नहीं है?
(A) ललित ललाम (B) पद्माभरण
(C) गंगा लहरी (D) जगविनोद
उत्तर:- (A) ललित ललाम
349. देव ने किस नए संचारी भाव की उद्भावना की है?
(A) हर्ष (B) आवेग
(C) छल (D) गर्व
उत्तर:- (C) छल
350. “अमिधा उत्तम काव्य है मध्य लक्षणाहीन” पंक्ति के लेखक कौन है?
(A) बिहारी (B) देव
(C) केशव (D) सुरपति मिश्र
उत्तर:- (B) देव
351. “हरिनी के नैनानु तें हरिनी के ये नैन' पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) यमक-प्रतीप (B) यमक-श्लेष
(C) यमक-व्यतिरेक (D) यमक-उपमा
उत्तर:- (A) यमक-प्रतीप
352. “चन्द्रबदनि मृगलोचनी बाबा कहि कहि जाय” पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) केशव (B) मतिराम
(C) बिहारी (D) देव
उत्तर:- (A) केशव
353. निम्न में से कौन रीतिबद्ध कवि नहीं है?
(A) मतिराम (B) द्विजदेव
(C) पद्माकर (D) जसवंत सिंह
उत्तर:- (B) द्विजदेव
354. आचार्य शुक्ल ने रीतिकाल की परम्परा के अंतिम शृंगारी कवि किसे माना है?
(A) केशव (B) सेनापति
(C) ग्वाल (D) द्विजदेव
उत्तर:- (D) द्विजदेव
355. 'जगदविनोद' के रचयिता कौन है?
(A) पद्माकर (B) मतिराम
(C) चिंतामणि (D) भूषण
उत्तर:- (A) पद्माकर
356. रीतिबद्ध कवियों की तुलना में घनानन्द का शृंगार वर्णन अधिक आकर्षक है क्योंकि वह-
(A) मांसल है (B) स्थूल है
(C) सुजान प्रेरित है (D) स्वानुभूत एवं स्वच्छंद है
उत्तर:- (D) स्वानुभूत एवं स्वच्छंद है
357. निम्न में से कौनसा रीति ग्रंथ नहीं है?
(A) भाषा भूषण (B) पद्माभरण
(C) कवि प्रिया (D) बिहारी सतसई
उत्तर:- (D) बिहारी सतसई
358. बिहारी सतसई पर किसका प्रभाव है?
(A) अमरूक शतक (B) गाथा सप्तशती
(C) गीत गोविन्द (D) आर्या सप्तशती
उत्तर:- (C) गीत गोविन्द
359. रीतिकाल में रचित अधिकांश काव्य किस प्रकार का है?
(A) प्रबंध (B) चम्मू
(C) महाकाव्य (D) मुक्तक
उत्तर:- (D) मुक्तक
360. रीतिकाव्य की धाराओं में कौनसी धारा सम्मिलित नहीं है?
(A) रीतिसिद्ध (B) रीतिमुक्त
(C) रीतियुक्त (D) रीतिबद्ध
उत्तर:- (C) रीतियुक्त
361. कौनसा कवि रीतिमुक्त धारा का नहीं है?
(A) आलम (B) रसलीन
(C) बोधा (D) घनानंद
उत्तर:- (B) रसलीन
362. किस रीतिकालीन कवि ने नेत्रों के विशेषण 'अनियारे नयन' आदि प्रयोग किये है?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) चिन्तामणि (D) पद्माकर
उत्तर:- (A) बिहारी
363. रीतिकालीन कवियों ने काव्य में नारी के किस रूप का चित्रण किया है?
(A) विलासिनी प्रेमिका का (B) गृहिणी का
(C) जननी का (D) भगिनी का
उत्तर:- (A) विलासिनी प्रेमिका का
364. निम्न में से कौनसी विशेषता रीतिकालीन कविता की नहीं है?
(A) शृंगारिकता (B) पाण्डित्य प्रदर्शन
(C) आलंकारिकता (D) भक्ति निरूपण
उत्तर:- (D) भक्ति निरूपण
365. हिन्दी साहित्य के 'उत्तर मध्यकाल' का सर्वमान्य नाम कौनसा है?
(A) रीतिकाल (B) शृंगार काल
(C) कलाकाल (D) कलाश्रृंगार काल
उत्तर:- (A) रीतिकाल
366. 'कविराज शिरोमणि' की उपमा किस रीतिकालीन कवि को दी गयी है?
(A) चिन्तामणि (B) बिहारी
(C) मतिराम (D) पद्माकर
उत्तर:- (D) पद्माकर
367. बिहारी को रीतिकाल का सबसे अधिक लोकप्रिय कवि किसने कहा?
(A) हजारी प्रसाद (B) विश्वनाथ मिश्र
(C) लाला भगवानदीन (D) श्यामसुन्दर दास
उत्तर:- (A) हजारी प्रसाद
368. बिहारी को हिन्दी मुक्तक साहित्य का बेजोड़ कवि किसने माना?
(A) हजारी प्रसाद (B) विश्वनाथ सिंह
(C) लाला भगवानदीन (D) श्यामसुन्दर दास
उत्तर:- (B) विश्वनाथ सिंह
369. बिहारी को हिन्दी साहित्य का चौथा रत्न किसने माना है?
(A) हजारी प्रसाद (B) विश्वनाथ सिंह
(C) लाला भगवानदीन (D) श्यामसुन्दर सिंह
उत्तर:- (C) लाला भगवानदीन
370. बिहारी सतसई की रामचरितमानस के बाद सबसे अधिक प्रचारित कृति कौन स्वीकारते है?
(A) श्यामसुन्दर दास (B) विश्वनाथ सिंह
(C) हजारी प्रसाद (D) डॉ. नगेन्द्र
उत्तर:- (A) श्यामसुन्दर दास
Post a Comment