रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग- 6 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग-6
Reetikal Important question answers
176. 'सुजानचरित' किनकी रचना है?
(A) बोधा (B) घनानन्द
(C) सूदन (D) मतिराम
उत्तर:- (C) सूदन
177. 'कविकुल कल्पतरू' किसकी रचना है?
(A) केशव (B) चिन्तामणि
(C) मतिराम (D) रसलीन
उत्तर:- (B) चिन्तामणि
178. निम्न में से रीतिमुक्त कवि कौन है?
(A) केशवदास (B) घनानन्द
(C) कुलपति मिश्र (D) बिहारी
उत्तर:- (B) घनानन्द
179. 'अमिय हलाहल मद भरे स्वेत स्याम रतनार' दोहे की पंक्ति किस कवि की है?
(A) बिहारी (B) रसलीन
(C) रसनिधि (D) मतिराम
उत्तर:- (B) रसलीन
180. निम्नलिखित ग्रंथों में से कौन सा ग्रंथ छंद विवेचन से संबंध नहीं है?
(A) प्राकृत पैंगलम् (B) विरह वारीश
(C) श्रुतबोध (D) छंदोमंजरी
उत्तर:- (B) विरह वारीश
181. निम्न में से किस कवि ने लक्षण ग्रंथ नहीं लिखा?
(A) मतिराम (B) घनानन्द
(C) भूषण (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (B) घनानन्द
182. राजा राजसिंह गौड़ ने किस रीतिकालीन कवि को 'कविराज' की उपाधि दी थी?
(A) सुखदेव मिश्र (B) कुलपति मिश्र
(C) भूषण (D) बिहारी
उत्तर:- (A) सुखदेव मिश्र
183. सुखदेव मिश्र की रचना कौनसी है?
(A) अध्यात्म प्रकाश (B) रसार्णव
(C) फाजिल अली प्रकाश (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
184. गोलकुंडे की चढ़ाई में औरंगजेब की सेना में राजा ने साथ जाने वाले कवि कौन है?
(A) कालिदास त्रिवेदी (B) कुलपति मिश्र
(C) भूषण (D) सुखदेव मिश्र
उत्तर:- (A) कालिदास त्रिवेदी
185. निम्न में से कौनसी रचना कालिदास त्रिवेदी की है?
(A) वरवधू विनोद (B) जंजीराबंद
(C) कालिदास हजारा (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
186. निम्न में से कौनसा ग्रन्थ श्रीपति द्वारा रचित है?
(A) काव्य सरोज (B) कविकल्पद्रुम
(C) सरोज कलिका (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
187. कृष्णकवि किस महान रीतिकालीन कवि के पुत्र माने जाते हैं?
(A) बिहारी (B) भूषण
(C) मतिराम (D) केशव
उत्तर:- (A) बिहारी
188. रीति कालीन कवि भूपति' का वास्तविक नाम क्या था?
(A) राजा गुरुपत सिंह (B) राजा भूपसिंह
(C) राजा भूपत सिंह (D) राजा भूपेन्द्र सिंह
उत्तर:- (A) राजा गुरुपत सिंह
189. भूपति द्वारा रचित ग्रंथों में सम्मिलित ग्रन्थ कौनसा है?
(A) सतसई (B) कंठा भूषण
(C) रसरत्नाकर (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
190. सोमनाथ ने कविताओं में अपना उपनाम क्या रखा था?
(A) सोम (B) ससिनाथ
(C) चन्द्र (D) पीयूष
उत्तर:- (B) ससिनाथ
191. किस रीतिकालीन कवि का नाम सैयद गुलाम नवबी था?
(A) रसनिधि (B) रसलीन
(C) नृपशंभू (D) मण्डन
उत्तर:- (B) रसलीन
192. 'अमिय, हलाहल, मदभरे, सेत स्याम रतनार।
जियत, मरत, झुकि झुकि परत, जेहि चितवत इक बार।।' दोहा किस रचना से उद्धृत है?
(A) अंगदर्पण (B) बिहारी सतसई
(C) सप्रबोध (D) वृंद सतसई
उत्तर:- (A) अंगदर्पण
193. रसलीन ने किस ग्रंथ के बारे कहा था कि 'इस छोटे से ग्रंथ को पढ़ लेने पर रस का विषय जानने के लिए और ग्रंथ पढ़ने की आवश्यकता न रहेगी।'
(A) अंगदर्पण (B) रसप्रबोध
(C) बिहारी सतसई (D) रस विलास
उत्तर:- (B) रसप्रबोध
194. रीतिकालीन कवि रघुनाथ द्वारा रचित ग्रंथ का क्या नाम है?
(A) काव्यकलाधर (B) रसिकमोहन
(C) जगतमोहन (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
195. कल लपटैयतु मो गरे सोनजुही निसि सैन।
जिहि चम्पक बरनी किए गुल्लाला रंग नैन।। उक्त दोहे में बिहारी ने किस नायिका का वर्णन किया है?
(A) खण्डिता (B) मुग्धा
(C) अभिसारिका (D) प्रौढ़ा
उत्तर:- (A) खण्डिता
196. भक्तिकाव्य की वेगवती धारा को रीति पथ पर मोड़ने के लिए एक प्रभावशाली व्यक्तित्व की आवश्यकता थी। प्रतिभा से पुष्ट यह व्यक्तित्व केशव का था।' कथन किस आलोचक का है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) रामकुमार वर्मा
उत्तर:- (C) नगेन्द्र
197. केशव की संवाद योजना की प्रमुख विशेषताएँ कौनसी है?
(A) पात्रानुकुलता (B) व्यंजना सौन्दर्य
(C) संक्षिप्तता (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
198. किस कवि को हृदयहीन कवि कहा गया है?
(A) केशव (B) घनानन्द
(C) बिहारी (D) सेनापति
उत्तर:- (A) केशव
199. 'वे अपने आँसुओं से रो रहे हैं, किराए के आँसुओं से नहीं' उक्त पंक्ति के लेखक कौन है?
(A) रामकुमार वर्मा (B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) रामचन्द्र शुक्ल (D) डॉ. नगेन्द्र
उत्तर:- (B) रामधारी सिंह दिनकर
200. 'काहु कलपाय है सु कैसे कल पाय है' पंक्ति के रचयिता कौन है?
(A) घनानन्द (B) बिहारी
(C) आलम (D) बोधा
उत्तर:- (A) घनानन्द
201. और राव राजा एक मन में न ल्याऊ अब,
साह कौं सराहौँ कै सराहौ छत्रसाल कौ। उक्त पंक्तियों में किस कवि की आकांक्षा व्यक्त की गई है?
(A) घनानन्द (B) देव
(C) केशव (D) भूषण
उत्तर:- (D) भूषण
202. 'शिवराज भूषण' में कुल छंदों की संख्या कितनी है?
(A) 385 (B) 52
(C) 10 (D) 250
उत्तर:- (A) 385
203. "शिवा बावनी' में कुल कवितों की संख्या कितनी है?
(A) 385 (B) 52
(C) 10 (D) 60
उत्तर:- (B) 52
204. 'छत्रसाल दशक' में कुल कवित्तों की संख्या कितनी है?
(A) 385 (B) 52
(C) 10 (D) 20
उत्तर:- (C) 10
205. बिहारी के काव्य की विशेषता कौनसी है?
(A) भाषा की समास शक्ति (B) कल्पना की समाहार शक्ति
(C) बहुज्ञता प्रदर्शन (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
206. मतिराम का जीवन काल क्या माना जाता है?
(A) 1604 - 1701 ई. (B) 1613 - 1715 ई.
(C) 1595 - 1663 ई. (D) 1640 - 1741 ई.
उत्तर:- (A) 1604 - 1701 ई.
207. मतिराम के भाई कौन थे?
(A) भूषण (B) बिहारी
(C) दूलह (D) गोविन्द
उत्तर:- (A) भूषण
208. मतिराम किसके राज्याश्रित कवि थे?
(A) सम्राट जहाँगीर (B) भावसिंह हाड़ा
(C) स्वरूप सिंह बुन्देला (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
209. मतिराम द्वारा जहाँगीर के आश्रय में लिखी रचना कौनसी है?
(A) फूलमंजरी (B) ललित ललाम
(C) सतसई (D) रसराज
उत्तर:- (A) फूलमंजरी
210. मतिराम द्वारा भावसिंह के आश्रय में लिखी रचना का क्या नाम है?
(A) फूलमंजरी (B) ललित ललाम
(C) सतसई (D) रसराज
उत्तर:- (B) ललित ललाम
Post a Comment