रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग-5 Reetikal Important question answers
रीतिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग-5
Reetikal Important question answers
141. निम्न में से कौन सतसई लेखक नहीं है?
(A) बिहारी (B) मतिराम
(C) वृन्द (D) घनानन्द
उत्तर:- (D) घनानन्द
142. 'नैन नचाय कही मुसकाय लला फिरि आइयो खेलन होरी' पंक्ति के रचनाकार कौन है?
(A) पद्माकर (B) घनानन्द
(C) सेनापति (D) आलम
उत्तर:- (A) पद्माकर
143. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) बिहारी सतसई में 713 दोहे है।
(B) भूषण रीतिबद्ध कवि है।
(C) मतिराम रीतिकाल के प्रवर्तक है।
(D) घनानन्द की प्रेमिका सुजान थी।
उत्तर:- (C) मतिराम रीतिकाल के प्रवर्तक है।
144. 'भवानी विलास' के रचयिता कौन है?
(A) बिहारी (B) भवानी शंकर
(C) पद्माकर (D) देव
उत्तर:- (D) देव
145. निम्न में से कौनसी रचना मतिराम की नहीं है?
(A) रसिक प्रिया (B) वृत कौमुदी
(C) ललित ललाम (D) अलंकार पंचाशिका
उत्तर:- (A) रसिक प्रिया
146. करनेस कवि द्वारा रचित ग्रन्थ कौनसा है?
(A) कर्णाभरण (B) श्रुतिभूषण
(C) भूपभूषण (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
147. चन्द्रालोक तथा कुवलयानंद का संबंध किस विषय से है?
(A) अलंकार (B) छंद
(C) रस (D) नायिका भेद
उत्तर:- (A) अलंकार
148. 'हिन्दी में लक्षण ग्रंथों की परिपाटी पर रचना करने वाले जो सैकड़ों कवि हुए है, वे आचार्य की कोटि में नहीं आ
सकते। वे वास्तव में कवि ही थे।' उक्त कथन के प्रवक्ता कौन है?
(A) आचार्य रामचन्द्र (B) आचार्य हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) विश्वनाथ प्रसाद
उत्तर:- (A) आचार्य रामचन्द्र
149. ‘इन्होंने शास्त्रीय मत को श्रेष्ठ और अपने मत को गौण मान लिया, इसलिए स्वाधीन चिन्तन के प्रति एक अवज्ञा का भाव आ गया’ कथन के लेखक कौन है?
(A) आचार्य हजारी प्रसाद (B) आचार्य रामचन्द्र
(C) डॉ. नगेन्द्र (D) डॉ. नामवर सिंह
उत्तर:- (A) आचार्य हजारी प्रसाद
150. 'डॉ. नगेन्द्र ने आचार्यों को कितनी कोटियों में विभक्त किया है?
(A) तीन (B) चार
(C) दो (क) पाँच
उत्तर:- (A) तीन
151. "डॉ. नगेन्द्र द्वारा विभक्त आचार्यों की कोटियों में सम्मिलित है-
(A) उद्भावक आचार्य (B) व्याख्याता आचार्य
(C) कवि शिक्षक आचार्य (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
152. ‘संस्कृत में अलंकार शास्त्र को लेकर जैसी सूक्ष्म विवेचना हो रही थी, उसकी भी झलक इसमें नहीं पाई जाती।' यह कथन किसका है?
(A) भिखारीदास (B) हजारी प्रसाद
(C) नगेन्द्र (D) रामचन्द्र शुक्ल
उत्तर:- (B) हजारी प्रसाद
153. नगेन्द्र ने किसी नवीन सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले आचार्यों को क्या नाम दिया?
(A) उद्भावक आचार्य (B) व्याख्याता आचार्य
(C) कवि शिक्षक आचार्य (D) उक्त कोई नहीं
उत्तर:- (A) उद्भावक आचार्य
154. पहले से स्थापित मतों की व्याख्या करने वाले आचार्यों को क्या कहा गया है?
(A) उद्भावक आचार्य (B) व्याख्याता आचार्य
(C) कवि शिक्षक आचार्य (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (B) व्याख्याता आचार्य
155. काव्य को सरस रूप प्रदान करने वाले आचार्यों को क्या कहा गया है?
(A) उद्भावक (B) व्याख्याता
(C) कवि शिक्षक (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (C) कवि शिक्षक
156. आचार्य शुक्ल ने रीतिकाल की क्या समय सीमा निर्धारित की है?
(A) 1375 - 1700 वि. संवत (B) 1700 - 1900 वि. संवत
(C) 1900 - 1050 वि. संवत (D) 1050 - 1375 वि. संवत
उत्तर:- (B) 1700 - 1900 वि. संवत
157. निम्न में से रीतिकाल का कौनसा नाम नहीं है?
(A) शृंगार काल (B) अलंकृत काल
(C) पूर्व मध्यकाल (D) उत्तर मध्यकाल
उत्तर:- (C) पूर्व मध्यकाल
158. हिन्दी के किस काल में लक्षण ग्रंथों का निर्माण सर्वाधिक हुआ है?
(A) आधुनिक काल (B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल (D) आदिकाल
उत्तर:- (B) रीतिकाल
159. रीतिकाल को मिश्रबंधुओं ने क्या नाम दिया?
(A) अलंकृत काल (B) कला काल
(C) मध्य काल (D) शृंगार काल
उत्तर:- (A) अलंकृत काल
160. रीतिकाल को विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने क्या नाम दिया था?
(A) अलंकृत काल (B) कला काल
(C) मध्य काल (D) शृंगार काल
उत्तर:- (D) शृंगार काल
161. रीतिकाल को रामचन्द्र शुक्ल ने क्या नाम दिया?
(A) रीतिकाल (B) अलंकृत काल
(C) श्रृंगार काल (D) कला काल
उत्तर:- (A) रीतिकाल
162. रीतिकाल को रमाशंकर शुक्ल ने क्या नाम दिया
(A) कलाकाल (B) रीतिकाल
(C) शृंगार काल (D) कला शृंगार काल
उत्तर:- (A) कलाकाल
163. रीतिकाल को भगीरथ मिश्र ने क्या नाम दिया?
(A) कला काल (B) रीति काल
(C) शृंगार काल (D) कला शृंगार काल
उत्तर:- (D) कला शृंगार काल
164. लक्षण ग्रंथों का निर्माण करने वाले कवियों को क्या कहा जाता है?
(A) आचार्य (B) शिक्षक
(C) पण्डित (D) लाक्षणिक
उत्तर:- (A) आचार्य
165. रीति निरूपण का क्या अर्थ है?
(A) शृंगार वर्णन (B) काव्यांग निरूपण
(C) रीति का प्रयोग (D) अलंकार प्रयोग
उत्तर:- (B) काव्यांग निरूपण
166. आचार्य शुक्ल ने रीतिकाल का प्रवर्तक किसे माना है?
(A) केशव (B) मतिराम
(C) चिन्तामणि (D) भूषण
उत्तर:- (C) चिन्तामणि
167. निम्न में से रीतिमुक्त कवि नहीं है?
(A) घनानन्द (B) आलम
(C) बोधा (D) केशव
उत्तर:- (D) केशव
168. रीतिकाल में वीर रस की कविता करने वाला कवि कौन है?
(A) भूषण (B) बिहारी
(C) चिन्तामणि (D) मतिराम
उत्तर:- (A) भूषण
169. 'और बराती सकल कवि, दुलह दुलहराय' यह कथन किस कवि के बारे में कहा जाता है?
(A) दुलह (B) रघुनाथ
(C) उदयनाथ (D) कालिदास त्रिवेदी
उत्तर:- (A) दुलह
170. शंभुनाथ मिश्र द्वारा रचित रीतिग्रंथ का क्या नाम है?
(A) रस कल्लोल (B) रसतरंगिणी
(C) अलंकार दीप (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
171. रीतिकाल को 'शृंगारकाल' की संज्ञा देने वाले विद्वान कौन है?
(A) धीरेन्द्र वर्मा (B) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(C) मिश्र बंधु (D) रामचन्द्र शुक्ल
उत्तर:- (B) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
172. 'कठिन काव्य का प्रेत' किस कवि को कहा गया है?
(A) केशव (B) ठाकुर
(C) मतिराम (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (A) केशव
173. 'आगे के कवि रीझिहैं तो कविताई न तौ राधिका कहाई सुमिरन को बहानो है।' पंक्ति किस कवि की है?
(A) मतिराम (B) भिखारीदास
(C) बिहारी (D) चिन्तामणि
उत्तर:- (B) भिखारीदास
174. इनमें से कौन सी रचना मतिराम की है?
(A) सुजानचरित (B) कविप्रिया
(C) ललितललाम (D) जगद् विनोद
उत्तर:- (C) ललितललाम
175. 'मोहि तौ मोरे कवित्त बनावत' उक्ति के रचयिता कौन है?
(A) मतिराम (B) घनानंद
(C) बिहारी (D) आलम
उत्तर:- (B) घनानंद
Post a Comment