03. कच्चा चिट्ठा, ब्रजमोहन व्यास अंतरा कक्षा 12
03. कच्चा चिट्ठा,
ब्रजमोहन व्यास
अंतरा कक्षा 12
01. ब्रजमोहन पंडित गंगनाथ झा और पंडित बालकृष्ण भट्ट से संस्कृत की शिक्षा किसने प्राप्त की थी?
(A) ब्रजमोहन व्यास (B) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(C) हरिनारायण व्यास (D) उदय प्रकाश
उत्तर:- (A) ब्रजमोहन व्यास
02. ‘कच्चा चिट्ठा’ रचना के लेखन का समयकाल क्या है?
(A) 1930 ई. (B) 1931 ई.
(C) 1935 ई. (D) 1936 ई.
उत्तर:- (D) 1936 ई.
03. बालमुकंद गुप्त से सम्बंधित अंचल विशेष के गाँवों के नाम क्रमशः हैं-
(A) वसोवा, इन्द्रगढ़ (B) जलालगढ़, मेहरानगढ़
(C) कौशाम्बी, पसोरा (D) इन्द्रगढ़, रायगढ़
उत्तर:- (C) कौशाम्बी, पसोरा
04. पसोवा की एक ऐतिहासिक गुफा में कौन रहता था?
(A) एक संन्यासी (B) एक विषधर सर्प
(C) एक शेर (D) एक ऋषि
उत्तर:- (B) एक विषधर सर्प
05. परंपरा से सुनकर चली आ रही कथा अथवा घटना क्या कहलाती है?
(A) किंवदंती (B) श्रुति कथा
(C) रहस्यकथा (D) अनुश्रुति
उत्तर:- (A) किंवदंती
06. 'निवेशः शैलानां तदिदमिति बुद्धि दृढ़यति।' इसका तात्पर्य क्या है?
(A) पत्थरों के अवशेष जानकारी हेतु बनाये गये।
(B) पत्थरों के अवशेष प्राचीन घटना के संबंध में बुद्धि को दृढ़ करते हैं।
(C) पत्थरों के अवशेष से जड़ बुद्धि भी मूर्त हो जाती है।
(D) प्राचीन समय में पत्थरों के अवशेष बुद्धि से प्रभावित थे।
उत्तर:- (B) पत्थरों के अवशेष प्राचीन घटना के संबंध में बुद्धि को दृढ़ करते हैं।
07. चतुर्मुख शिव की मूर्ति का वजन लगभग कितना था?
(A) 12 सेर (B) 18 सेर
(C) 20 सेर (D) 30 सेर
उत्तर:- (C) 20 सेर
08. ब्रजमोहन व्यास द्वारा चतुर्मुख शिव की मूर्ति उठा लाने पर गाँव वालों को क्या पता चला था?
(A) शिव वहाँ से अन्तर्धान हो गए।
(B) शिव की मूर्ति चोरी हो गई।
(C) शिव आशीर्वादस्वरूप प्रकट हो गए।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:- (A) शिव वहाँ से अन्तर्धान हो गए।
09. भरतपुर राज्य की सीमा पर डकैती होने पर पुलिस का ध्यान सहसा कहाँ पर जाता था?
(A) मानसिंह पर (B) राजसिंह पर
(C) कर्णसिंह पर (D) प्रेमसिंह पर
उत्तर:- (A) मानसिंह पर
10. कौशांबी मंडल से कोई मूर्ति स्थानांतरित होने पर गाँववालों का संदेह किस पर होता था?
(A) मानसिंह पर (B) ब्रजमोहन व्यास पर
(C) पं. बालकृष्ण भट्ट पर (D) पं. गंगानाथ झा पर
उत्तर:- (B) ब्रजमोहन व्यास पर
11. 'झख मारना' मुहावरे का क्या अर्थ होता है?
(A) व्यर्थ के कार्य करना (B) मछली मारना
(C) समझदारीपूर्वक कार्य करना (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (A) व्यर्थ के कार्य करना
12. गाँववालों का उपवास किसने तुड़वाया था?
(A) ब्रजमोहन व्यास (B) बालमुकुंद गुप्त
(C) लेखक के मित्र (D) उक्त कोई नहीं
उत्तर:- (A) ब्रजमोहन व्यास
13. महात्मा बुद्ध की मूर्ति उठाने पर लेखक को किसने रोका था?
(A) लेखक ने (B) खेत की मालकिन बुढ़िया ने
(C) ब्रजमोहन व्यास ने (D) बालमुकुंद गुप्त ने
उत्तर:- (B) खेत की मालकिन बुढ़िया ने
14. लेखक ने महात्मा बुद्ध की मूर्ति को एक बुढ़िया से कितने रुपये में खरीदा था?
(A) तीन रुपये में (B) चार रुपये में
(C) दो रुपये में (D) पाँच रुपये में
उत्तर:- (C) दो रुपये में
15. 'दिल फड़क उठना' मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) दिल छोटा करना (B) अचानक आनंद प्राप्त होना
(C) दिल दुःखी होना (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (B) अचानक आनंद प्राप्त होना
16. काक : कृष्ण : पिक कृष्ण : को भेद पिककाकयोः। प्राप्ते वसन्तसमये काक : काक : पिक : पिक :।। उक्त नीतिपरक दोहे का सार क्या है?
(A) सही समय पर ही गुणों की पहचान होती है।
(B) कौआ और कोयल की विशेषता बताना।
(C) कौआ और कोयल की तुलना करना।
(D) कौआ और कोयल में कोई अंतर नहीं होता है।
उत्तर:- (A) सही समय पर ही गुणों की पहचान होती है।
17. मद्रास से लेखक ने तालपत्र क्यों नहीं खरीदे थे?
(A) उनका बहुमूल्य नहीं होना। (B) उनकी कीमत अधिक थी।
(C) उनका उपयोगी नहीं होना। (D) तालपत्र पर तिथि अंकित थी।
उत्तर:- (B) उनकी कीमत अधिक थी।
18. लेखक के कौनसे अभिनव मित्र थे, जो साहित्य विभाग के सभापति थे?
(A) कविवर ठाकुर शिवसिंह (B) कविवर श्यामसिंह का
(C) कविवर त्रिलोकसिंह (D) कविवर ठाकुर गोपालशरण सिंह
उत्तर:- (D) कविवर ठाकुर गोपालशरण सिंह
19. सन् 1938 में गवर्नर ऑफ इंडिया पुरातत्त्व विभाग द्वारा कौशाम्बी में खुदाई का कार्य किसकी देखरेख में हुआ था?
(A) श्री के.एन. दीक्षित (B) गोपालशरण सिंह
(C) श्री मजूमदार (D) गुलजार मियाँ का
उत्तर:- (C) श्री मजूमदार
20. हाजियापुर गाँव में किसका दबदबा था?
(A) गुलजार मियाँ का (B) नसीरूद्दीन मियाँ का
(C) नूर मोहम्मद का (D) ईशाक मोहम्मद का
उत्तर:- (A) गुलजार मियाँ का
21. मैसूर जाते समय चलती रेलगाड़ी में लेखक ने क्या ख़रीदा था?
(A) कुछ खाने की वस्तु (B) कुछ तस्वीरें
(C) कुछ पुस्तकें (D) कुछ खिलौने
उत्तर:- (B) कुछ तस्वीरें
22. लेखक के मन में श्री निवासजी के संग्रह से किस वस्तु के लाने की लालसा मन में ही रह गई थी?
(A) बड़े-बड़े गजराज (B) बड़े-बड़े शिवराज
(C) बड़े-बड़े नागराज (D) बड़े-बड़े नटराज
उत्तर:- (D) बड़े-बड़े नटराज
23. आशातीत शब्द का विग्रह क्या होगा?
(A) आशा के बाद आशा (B) आशा के बदले आशा
(C) जिसकी आशा न की जा सके (D) आशा से परे
उत्तर:- (D) आशा से परे
24. किसकी सहायता से ब्रजमोहन व्यास को संग्रहालय के भवन के लिए एक भूखण्ड मिला था?
(A) पन्नालाल की (B) सोहनलाल की
(C) देवीलाल की (D) मुन्नीलाल की
उत्तर:- (A) पन्नालाल की
25. डॉ. पन्नालाल आई.सी.एस. जो उस समय किस पद पर थे?
(A) सरकार के मंत्री (B) सरकार के मुख्य सचेतक
(C) सरकार के परामर्शदाता (D) सरकार के मुख्य सचिव
उत्तर:- (C) सरकार के परामर्शदाता
26. ब्रजमोहन व्यास के नवीन संग्रहालय का शिलान्यास किसने किया था?
(A) पं, बद्रीनारायण शर्मा (B) भगवतीचरण वर्मा
(C) पं. केशवचन्द्र शर्मा (D) पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर:- (D) पं. जवाहरलाल नेहरू
27. बम्बई के विख्यात इंजीनियर कौन हैं जिन्होंने नये संग्रहालय का नक्शा तैयार किया था?
(A) मास्टर साठे और मूता (B) मास्टर गिरिराज और मोतीराज
(C) जैता और जीवंत (D) आदित्य और मूता
उत्तर:- (A) मास्टर साठे और मूता
28. लेखक ने कच्चे चिट्ठे की समाप्ति से पूर्व कैसी भावना प्रकट की थी?
(A) ईर्ष्या (B) आलोचना
(C) क्षमा प्रार्थना (D) दुःख प्रकट
उत्तर:- (C) क्षमा प्रार्थना
29. 'मेरा कच्चा चिट्ठा' आत्मकथा कौनसे पुरुष में लिखी गई है?
(A) उत्तम पुरुष (B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष (D) उक्त सभी
उत्तर:- (A) उत्तम पुरुष
30. शामिल में पीर में समीर में न राखे भेद। हिम्मत कपाट की उघारै तो उघरि जाय।। प्रस्तुत सूक्ति किस कवि की है?
(A) सतीशचन्द्र काला (B) कवि जगदीप
(C) कवि ठाकुर (D) कवि बीका
उत्तर:- (C) कवि ठाकुर
31. "ना जाने केहि भेष में नारायण मिल जाएँ।" लोकोक्ति का सही अर्थ क्या होगा?
(A) अनजाने में ही भगवान मिल जाते हैं।
(B) अन्य रूप में कोई बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होना।
(C) दिखावे मात्र से केवल परमात्मा नहीं मिलते हैं।
(D) ईश्वर सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है।
उत्तर:- (B) अन्य रूप में कोई बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होना।
32. ब्रजमोहन व्यास किस पत्र से संबद्ध रहे थे?
(A) प्रभा (B) राजहंस
(C) लीडर (D) हंस
उत्तर:- (C) लीडर
33. ब्रजमोहन व्यास की आत्मकथा का क्या नाम है?
(A) सिंहावलोकन (B) मेरा कच्चा चिट्ठा
(C) आत्म परिचय (D) मेरा जीवन प्रवाह
उत्तर:- (B) मेरा कच्चा चिट्ठा
34. 'कच्चा-चिट्ठा' का लेखन काल क्या है?
(A) 1925 ईस्वी (B) 1936 ईस्वी
(C) 1940 ईस्वी (D) 1941 ईस्वी
उत्तर:- (B) 1936 ईस्वी
35. 'पसोवा' क्या है?
(A) राधा की जन्म स्थली (B) किसान आंदोलन का बिंदु
(C) बड़ा जैन तीर्थ (D) बौद्ध धार्मिक स्थल
उत्तर:- (C) बड़ा जैन तीर्थ
36. किंवदंती है कि पसोवा के निकट स्तूप बनाया था| यह स्तूप किसने बनवाया था?
(A) हर्षवर्धन ने (B) सम्राट अशोक ने
(C) महाराणा कुंभा ने (D) कंलिग नरेश खारवेल ने
उत्तर:- (B) सम्राट अशोक ने
37. 'निवेशः शैलानां तदिदमिति बुद्धि दृढयति' सूक्ति के लेखक कौन हैं?
(A) भवभूति (B) भास
(C) कालिदास (D) दण्डी
उत्तर:- (A) भवभूति
38. लेखक को पसोवा के निकट पहाड़ी पर कौनसी सामग्री मिली थी?
(A) मृण्मूर्तियाँ (B) सिक्के
(C) मनके (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
39. पसोवा से लौटते वक्त लेखक को एक चतुर्मुखी मूर्ति दिखाई दी, वह मूर्ति किसकी थी?
(A) कृष्ण की (B) शिव की
(C) देवी की (D) बुद्ध की
उत्तर:- (B) शिव की
40. 'न कूकुर भूँका, न पहरू जागा' कहावत का क्या अर्थ है?
(A) किसी को खबर नहीं होने से कार्य में बाधा न पहुँचना।
(B) किसी कार्य का कोई संकेत नहीं मिलना।
(C) जान-बूझकर किसी कार्य में बाधा पहुँचना
(D) बुरा करते हुए भी किसी का भला हो जाना।
उत्तर:- (A) किसी को खबर नहीं होने से कार्य में बाधा न पहुँचना।
41. 'अपना सोना खोटा तो परखवैया का कौन दोस?' कहावत का क्या अर्थ होता है?
(A) बुरे कार्य का फल बुरा ही होता है।
(B) कभी-कभी व्यर्थ की चीजों से भी काम निकल जाता है।
(C) खुद के पक्ष में कमी होने पर दूसरों पर दोषारोपण नहीं होना चाहिए।
(D) हमेशा पराई वस्तु दूषित दिखाई देती है।
उत्तर:- (C) खुद के पक्ष में कमी होने पर दूसरों पर दोषारोपण नहीं होना चाहिए।
42. लेखक ने शिव की मूर्ति के संबंध में गाँव वालों से क्या कहा था?
(A) आप इसे नहीं ले जा सकते।
(B) पहले इसका उचित दाम अदा करें।
(C) आप उन्हें प्रसन्नता से ले जाएँ।
(D) भगवान शिव यहीं पर रहना चाहते हैं।
उत्तर:- (C) आप उन्हें प्रसन्नता से ले जाएँ।
43. कौशांबी के खेत में पड़ी आठ फिट लंबी सुंदर मूर्ति किसकी थी?
(A) शिव की (B) महात्मा बुद्ध की
(C) नर्तकी की (D) लक्ष्मी की
उत्तर:- (B) महात्मा बुद्ध की
44. बुद्ध की मूर्ति के बदले लेखक को दस हजार रुपये देने की पेशकश किसने की थी?
(A) पुरातत्त्व विभाग ने (B) ग्रामीणों ने
(C) फ्रांस के एक डीलर ने (D) वहाँ के मठाधीश ने
उत्तर:- (C) फ्रांस के एक डीलर ने
45. ‘मुँह में खून लगना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) दुराचारी हो जाना (B) दया भाव न रहना
(C) कलंकित हो जाना (D) थोड़ी-सी पूर्ति पर बड़ा लालच आना
उत्तर:- (D) थोड़ी-सी पूर्ति पर बड़ा लालच आना
46. निम्नलिखित मुहावरों को उनके अर्थ से सुमेलित कीजिए –
(क) भीतर का हाकिम जागना (i) अनायास खुशी का संकेत मिलना
(ख) खून का चूंट पीना (ii) अत्यधिक बेचैन हो जाना
(ग) बदन में आग लगना (iii) अपमान सहन करना
(घ) तबीयत फड़कना (iv) अधिकार बोध होना
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iv) (ii) (ii) (i)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
उत्तर:- (B) (iv) (iii) (ii) (i)
47. लेखक के मन में श्रीनिवास जी के संग्रह से किस वस्तु के लाने की लालास मन में रह गई थी?
(A) बड़े नटराज की (B) कांस्य तथा पीतल की मूर्तियों की
(C) भद्रमथ का भारी शिलालेख (D) पुराने सिक्कों की
उत्तर:- (A) बड़े नटराज की
48. 'मैंने पुत्र को जन्म दिया, उसका लालन-पालन किया, बड़ा हो जाने पर उसकें रहने के लिए विशाल भवन बनवा दिया।' लेखक के उक्त कथन में पुत्र कौन है?
(A) रामसहाय (B) मनमोहन व्यास
(C) संग्रहालय (D) विद्यालय
उत्तर:- (C) संग्रहालय
49. नये संग्रहालय का नक्शा किसने तैयार किया था?
(A) राय बहादुर कामता प्रसाद कक्कड ने
(B) सतीशचंद्र काला ने
(C) गुलजार मियां ने
(D) मास्टर साठे और मूता ने
उत्तर:- (D) मास्टर साठे और मूता ने
50. 'चोर के घर छिछोर पैठा' कहावत का क्या अर्थ है?
(A) ठग द्वारा महाठग को ठगने का प्रयास।
(B) बुरे का फल बुरा ही होता है।
(C) चोर के घर भी चोरी हो सकती है।
(D) हमेशा सावधान रहना चाहिए।
उत्तर:- (A) ठग द्वारा महाठग को ठगने का प्रयास।
51. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पुरातत्त्व विभाग द्वारा कौशाम्बी में श्री मजूमदार की देखरेख में खुदाई का वर्ष कौनसा था?
(A) सन् 1930 (B) सन् 1938
(C) सन् 1940 (D) सन् 1948
उत्तर:- (B) सन् 1938
52. लेखक ने संग्रहालय के संरक्षण एवं परिवर्धन के लिए किसे नियुक्त किया?
(A) राय बहादुर कामता प्रसाद कक्कड को
(B) गुलजार मिर्जा को
(C) डॉ. सतीशचंद्र काला को
(D) मास्टर साठे और मूता को
उत्तर:- (C) डॉ. सतीशचंद्र काला को।
53. 'लभते वा प्रार्थयिता न वा श्रियम् श्रिया दुरापः कथमीप्सितो भवेत्' यह सूक्ति किस कवि की है?
(A) कालिदास की (B) शुद्रक की
(C) अम्बिकादत्त व्यास की (D) भवभूति की
उत्तर:- (D) भवभूति की
54. लेखक ने संग्रहालय के संरक्षण एवं परिवर्धन के लिए किसे नियुक्त किया था?
(A) पं. ब्रजमोहन व्यास (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. सतीशचन्द्र काला (D) डॉ. पन्नालाल
उत्तर:- (C) डॉ. सतीशचन्द्र काला
55. आत्मकथा के समयकाल में तत्कालीन चेयरमैन कौन थे?
(A) रायबहादुर कामता प्रसाद (B) पं. कामता प्रसाद गुरु
(C) डॉ. सतीशचन्द्र काला (D) डॉ. पन्नालाल
उत्तर:- (A) रायबहादुर कामता प्रसाद
56. “कच्चे चिट्ठे” की समाप्ति पर लेखक कौनसा पाप नहीं करना चाहता था?
(A) कृतज्ञता का (B) परोपकार का
(C) सच्चाई का (D) कृतघ्नता का
उत्तर:- (D) कृतघ्नता का
57. गुलजार मियाँ के घर के सामने कुएँ पर बने चबूतरे पर क्या अंकित था?
(A) ब्राह्मी अक्षरों का एक लेख (B) पशु-पक्षियों के चित्र
(C) एक सुन्दर नारी का चित्रण (D) प्राचीन संस्कृति एवं कला का चित्रण
उत्तर:- (A) ब्राह्मी अक्षरों का एक लेख
58. फ्रांस के एक डीलर ने बुद्ध की मूर्ति के लिए लेखक को कितनी पेशकश की थी?
(A) 5 हजार रुपये की (B) 10 हजार रुपये की
(C) 20 हजार रुपये की (D) 7 हजार रुपये की
उत्तर:- (B) 10 हजार रुपये की
59. श्री ब्रजमोहन व्यास की ख्याति का मुख्य आधार क्या था?
(A) पटना का विशाल संग्रहालय
(B) काशी का विशाल संग्रहालय
(C) बिहार का विशाल संग्रहालय
(D) इलाहाबाद का विशाल संग्रहालय
उत्तर:- (D) इलाहाबाद का विशाल संग्रहालय
60. श्री ब्रजमोहन व्यास की रचनाएँ कौनसी हैं?
(A) कुमारदास कृत 'जानकीहरण' का अनुवाद
(B) पं. बालकृष्ण भट्ट की जीवनी
(C) महामना मदनमोहन मालवीय की जीवनी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी।
(समाप्त)
Post a Comment