भीष्म साहनी गाँधी, नेहरू और यास्सेर अराफ़ात
भीष्म साहनी
गाँधी, नेहरू और यास्सेर अराफ़ात
(अंतरा 12 गद्य )
01. भीष्म साहनी का जीवनकाल क्या है?
(A) सन् 1915 से 2003 (B) सन् 1917 से 2007
(C) सन् 1925 से 2006 (D) सन् 1911 से 1989
उत्तर:- (A) सन् 1915 से 2003
02. भीष्म साहनी को किस वर्ष 'पद्मभूषण' से विभूषित किया गया था?
(A) सन् 1991 (B) सन् 1998
(C) सन् 2000 (D) सन् 2003
उत्तर:- (B) सन् 1998
03. सन् 1965 से 1967 तक भीष्म साहनी द्वारा संपादित पत्रिका का क्या नाम है?
(A) नये पत्ते (B) नये विचार
(C) नयी कहानियाँ (D) नया युग
उत्तर:- (C) नयी कहानियाँ
04. भीष्म साहनी द्वारा बलराज साहनी के सह-संपादकत्व में प्रकाशित पत्रिका का क्या नाम है?
(A) नयी कहानियाँ (B) नयी तालीम
(C) नया युग (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (B) नयी तालीम
05. रावलपिंडी के जाने-माने बैरिस्टर कौन थे?
(A) डॉ. सुशीला नय्यर (B) महादेव देसाई
(C) बलराज साहनी (D) मिस्टर जॉन
उत्तर:- (D) मिस्टर जॉन
06. गाँधीजी का सेवाग्राम में रोज का क्या नियम था?
(A) स्वयं की देख-रेख में बीमार व्यक्ति का इलाज करवाना।
(B) प्रात:कालीन भ्रमण करते वक्त ईशवंदना करना।
(C) संध्या-वंदन के साथ ही संगोष्ठी करना।
(D) कम से कम एक व्यक्ति से निजी वार्तालाप करना।
उत्तर:- (A) स्वयं की देख-रेख में बीमार व्यक्ति का इलाज करवाना।
07. अनातोले फ्रांस की कहानी का प्रधान नायक कौन था?
(A) किसान (B) बाज़ीगर
(C) सेठ (D) राजनेता
उत्तर:- (B) बाज़ीगर
08. बाज़ीगर (नट) ने माता मरियम की अभ्यर्थना कैसे की थी?
(A) श्रद्धापूर्वक फूल चढ़ाकर (B) महिमा गान द्वारा
(C) गरीबों को धन देकर (D) उत्साहपूर्वक करतब दिखाकर
उत्तर:- (D) उत्साहपूर्वक करतब दिखाकर
09. उन दिनों अफ्रो एशियाई लेखक संघ का सम्मेलन कहाँ होने जा रहा था?
(A) पेरिस में (B) टोरंटो में
(C) ट्यूनिस में (D) नई दिल्ली में
उत्तर:- (C) ट्यूनिस में
10. 'भीष्म साहनी ने किस विषय में पंजाब विश्वविद्यालय से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की थी?
(A) अंग्रेजी (B) हिंदी
(C) संस्कृत (D) पंजाबी
उत्तर:- (A) अंग्रेजी
11. भीष्म साहनी का उपन्यास कौनसा है?
(A) तमस (B) झरोखें
(C) निलोफर (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
12.भीष्म साहनी कृत 'कबीरा खड़ा बाजार में' की गद्य विधा क्या है?
(A) उपन्यास (B) नाटक
(C) कविता (D) कहानी
उत्तर:- (B) नाटक
13. भीष्म साहनी के कहानी संग्रह का क्या नाम है?
(A) भाग्य रेखा (B) वांगचू
(C) निशाचर (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
14. भीष्म साहनी की बाल कथा संग्रह का क्या नाम है?
(A) गुलेल का खेल (B) माधवी
(C) हनूश (D) कुन्तो
उत्तर:- (A) गुलेल का खेल
15. भीष्म साहनी की किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(A) मायादास की माड़ी (B) तमस
(C) माधवी (D) कबीरा खड़ा बाजार में
उत्तर:- (B) तमस
16. भीष्म साहनी कृत 'आज का अतीत' की गद्य विधा क्या है?
(A) उपन्यास (B) कहानी
(C) आत्मकथा (D) नाटक
उत्तर:- (C) आत्मकथा
17. भीष्म साहनी का बलराज साहनी से क्या रिश्ता था?
(A) भाई का (B) पिता का
(C) पुत्र का (D) कोई रिश्ता नहीं था
उत्तर:- (A) भाई का
18. भीष्म साहनी का गाँधीजी के संग संस्मरण का समयकाल क्या था?
(A) 1925 ईस्वी (B) 1930 ईस्वी
(C) 1936 ईस्वी (D) 1928 ईस्वी
उत्तर:- (C) 1936 ईस्वी
19. सन् 1938 में काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ पर हुआ था?
(A) त्रिपुरा में (B) कलकत्ता में
(C) हरिपुरा में (D) मुंबई में
उत्तर:- (C) हरिपुरा में
20. महात्मा गाँधी के निजी सचिव कौन थे?
(A) हरिभाऊ उपाध्याय (B) महादेव देसाई
(C) वल्लभ भाई पटेल (D) महादेव गोविंद रानाडे
उत्तर:- (B) महादेव देसाई
21. भीष्म साहनी के संस्मरण में आए शब्द 'गांग' का क्या अर्थ है?
(A) एक विशेष प्रकार का वाद्य यंत्र
(B) एक प्रकार का व्यायाम
(C) किसी स्थान विशेष का नाम
(D) एक खाने का व्यंजन
उत्तर:- (A) एक विशेष प्रकार का वाद्य यंत्र
22. वह क्रांतिकारी जिसने हथकड़ियों सहित भागती रेलगाड़ी से छलांग लगाई थी?
(A) उधम सिंह (B) रामप्रसाद बिस्मिल
(C) पृथ्वीसिंह आजाद (D) चंद्रशेखर आजाद
उत्तर:- (C) पृथ्वीसिंह आजाद
23. पन्द्रहेक साल के लड़के का पेट फूलने का क्या कारण था ?
(A) उसे जहर दे दिया गया था।
(B) वह अपच बीमारी से ग्रस्त था।
(C) वह गाँधीजी से मिलना चाहता था।
(D) उसने ज्यादा ईख पी ली थी।
उत्तर:- (D) उसने ज्यादा ईख पी ली थी।
24. धर्म की चर्चा में नेहरू जी की बहस किसके साथ हुई थी?
(A) महात्मा गाँधी से (B) रामेश्वरी नेहरू के साथ
(C) भीष्म साहनी के साथ । (D) कस्तूरबा गाँधी के साथ
उत्तर:- (B) रामेश्वरी नेहरू के साथ
25. 'नज़रसानी करना' का क्या अर्थ होता है?
(A) ध्यान में रखना (B) छिप कर रहना
(C) सरसरी नज़र से पढ़ना (D) पर्याप्त देखभाल करना
उत्तर:- (C) सरसरी नज़र से पढ़ना
26. अफ्रो-एशियाई लेखक संघ में भीष्म साहनी का कौनसा पद था?
(A) अध्यक्ष (B) सचिव
(C) कार्यकारी महामंत्री (D) उपमंत्री
उत्तर:- (C) कार्यकारी महामंत्री
27. उन दिनों ट्यूनिस में लेखक संघ की किस पत्रिका का संपादकीय कार्यालय हुआ करता था?
(A) रोज (B) लोटस
(C) डायमण्ड (D) डिस्कवरी
उत्तर:- (B) लोटस
28. यासर अराफ़ात से मिलने पर भोजन में क्या परोसा गया था?
(A) दाल का हलवा (B) बाजरे की रोटी
(C) भुना हुआ बकरा (D) फलों का सलाद
उत्तर:- (C) भुना हुआ बकरा
29. 'वे आपके ही नहीं, हमारे भी नेता हैं। उतने ही आदरणीय हैं जितने आपके लिए।' गाँधीजी और अन्य भारतीय नेताओं के लिए यह किसका कथन है?
(A) भीष्म साहनी का (B) यासर अराफात का
(C) अनातोले फ्रांस का (D) बलराज साहनी का
उत्तर:- (B) यासर अराफात का
30. लोट्स नामक पत्रिका के प्रधान संपादक कौन थे?
(A) यास्सेर अराफ़ात (B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) फैज अहमद फैज (D) इ. एम. फास्टर
उत्तर:- (C) फैज अहमद फैज
31. भीष्म साहनी के संस्मरण से यास्सेर अराफात की कौनसी चारित्रिक विशेषता उजागर होती है?
(A) अतिथि सत्कार (B) महान् लोगों के प्रति सम्मान
(C) शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
32. 'सीमान्त गाँधी' के रूप में कौन प्रसिद्ध है?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान (B) फैज अहमद फैज
(C) मोहम्मद अली जिन्ना (D) यास्सेर अराफात
उत्तर:- (A) खान अब्दुल गफ्फार खान
33. निम्न में से कौनसा शब्द विदेशी है?
(A) रुग्ण (B) वार्तालाप
(C) हिदायत (D) तपाक
उत्तर:- (C) हिदायत
34. निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है?
(A) श्रद्धालु (B) फ़िलिस्तीनी
(C) लब्धप्रतिष्ठ (D) तत्कालीन
उत्तर:- (C) लब्धप्रतिष्ठ
35. धर्म की चर्चा में चली बहस में किसने फ्रांस के विख्यात लेखक अनातोले की कहानी सुनाई थी?
(A) महात्मा गाँधी ने (B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) यासर अराफात ने (D) बलराज साहनी ने
उत्तर:- (B) जवाहरलाल नेहरू ने
(समाप्त)
Post a Comment