एक बूंद सहसा उच्छली और यह दीप अकेला प्रश्न उत्तर
सच्चीदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
एक बूंद सहसा उच्छली और यह दीप अकेला प्रश्न उत्तर
1. अज्ञेय की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी?
(A) राजस्थान में (B) गुजरात में
(C) महाराष्ट्र में (D) जम्मू-कश्मीर में
उत्तर:- (D) जम्मू-कश्मीर में
2. तार सप्तक का प्रकाशन वर्ष क्या है?
(1)1943 ई. (B) 1951 ई.
(C) 1959 ई. (D) 1979 ई.
उत्तर:- (1)1943 ई.
3. निम्न में से कौनसा कहानी संग्रह अज्ञेय का नहीं है?
(A) जयदोल (B) शरणार्थी
(C) विपथगा (D) गुप्तधन
उत्तर:- (D) गुप्तधन
4. 'आँगन के पार द्वार' नामक रचना की साहित्यिक विधा क्या है?
(A) कहानी-संग्रह (B) उपन्यास
(C) काव्य संग्रह (D) यात्रा वृतांत
उत्तर:- (C) काव्य संग्रह
5. अज्ञेय कितने वर्ष तक जेल में रहे थे ?
(A) 1 वर्ष (B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष (D) 4 वर्ष
उत्तर:- (D) 4 वर्ष
6. अज्ञेय के पिता हीरानंद निम्न में से क्या थे?
(A) पुरातत्त्वविद् (B) शिक्षक
(C) क्रान्तिकारी (D) लेखक
उत्तर:- (A) पुरातत्त्वविद्
7. अज्ञेय जयनारायण विश्वविद्यालय में किस विषय के प्राध्यापक थे?
(A) हिन्दी के (B) अंग्रेजी के
(C) संस्कृत के (D) उर्दू के
उत्तर:- (B) अंग्रेजी के
8. अज्ञेय के पत्र होते थे-
(A) दैनिक (B) मासिक
(C) साप्ताहिक (D) अर्द्धवार्षिक
उत्तर:- (C) साप्ताहिक
9. अज्ञेय कितने वर्ष नजरबंद रखे गए थे?
(A) 1 वर्ष (B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष (D) 4 वर्ष
उत्तर:- (B) 2 वर्ष
10. भाषा को एक नया मुहावरा एवं असाधारण शिल्प विधान देने वाले साहित्यकार कौन थे?
(A) अज्ञेय (B) बच्चन
(C) सरहप्पा (D) दिनकर
उत्तर:- (A) अज्ञेय
11. अज्ञेय कृत त्रिशंकु एवं आत्मनेपद की गद्य विधा क्या है?
(A) उपन्यास (B) आत्मकथा
(C) कहानी (D) निबंध
उत्तर:- (D) निबंध
12. अज्ञेय की प्रथम कहानी कब प्रकाशित हुई थी?
(A) 'दिनमान' पत्रिका में (B) 'प्रतीक' प्रत्रिका में
(C) 'सेवा' पत्रिका में ' (D) 'नये पते' पत्रिका में
उत्तर:- (C) 'सेवा' पत्रिका में
13. अज्ञेय की प्रथम कहानी का प्रकाशन वर्ष क्या है?
(A) 1924 ई. (B) 1926 ई.
(C) 1925 ई. (D) 1927 ई
उत्तर:- (A) 1924 ई.
14. 'यह दीप अकेला' कविता में 'दीप' किसका प्रतीक है?
(A) समाज का (B) व्यक्ति का
(C) बच्चे का (D) क्रान्तिकारी का
उत्तर:- (B) व्यक्ति का
15. 'पर इसे भी पंक्ति को दे दो' यह दीप अकेला कविता के अनुसार रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) रेखा (B) पुलिसवाले
(C) कतार (D) समाज
उत्तर:- (D) समाज
16. 'यह समिधा-ऐसी आग हठीला' रेखांकित शब्द से क्या आशय है?
(A) समाधि (B) समस्या
(C) हवन सामग्री (D) सच्चाई
उत्तर:- (C) हवन सामग्री
17. कवि के अनुसार व्यष्टि की महत्ता किसमें है?
(A) अकेलेपन में (B) शांति में
(C) समष्टि में (D) लोगों से दूर रहने में
उत्तर:- (C) समष्टि में
18. 'यह दीप अकेला' कविता के अनुसार किसके बिना व्यक्ति का जीवन एकाकी है?
(A) पत्नी के (B) समाज के
(C) संगीत के (D) प्रेम के
उत्तर:- (B) समाज के
19. 'यह दीप अकेला' कविता में सर्वाधिक प्रयुक्त अलंकार कौनसा है?
(A) उत्प्रेक्षा (B) विरोधाभास
(C) अन्योक्ति (D) रूपक
उत्तर:- (D) रूपक
20. 'मैंने देखा, एक बूंद' कविता में कवि कहाँ प्रकृति-दर्शन - का आनंद ले रहा है?
(A) बरसात में (B) समुद्र किनारे
(C) नदी किनारे (D) झरने के पास
उत्तर:- (B) समुद्र किनारे
21. बूंद किससे प्रकाशित हुई?
(A) सूरज की रोशनी से (B) स्वयं की चमक से
(C) चाँद की चाँदनी से (D) नायिका के सौन्दर्य से
उत्तर:- (A) सूरज की रोशनी से
22. अज्ञेय ने कितने सप्तकों का प्रकाशन करवाया था?
(A) दो (B) तीन
(C) चार (D) छह
उत्तर:- (C) चार
23. अज्ञेय का समयकाल क्या है?
(A) 1911-1987 ई. (B) 1907-1987 ई.
(C) 1907-1989 ई. (D) 1911-1977 ई.
उत्तर:- (A) 1911-1987 ई.
24. किस साहित्यकार ने क्रांतिकारी आंदोलन के तहत बम बनाए थे?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' ने (B) अज्ञेय ने
(C) रामनरेश त्रिपाठी ने (D) भवानी प्रसाद मिश्र ने
उत्तर:- (B) अज्ञेय ने
25. अज्ञेय राजस्थान के किस विश्वविद्यालय से संबद्ध रहे थे?
(A) अजमेर विश्वविद्यालय (B) जोधपुर विश्वविद्यालय
(C) उदयपुर विश्वविद्यालय (D) बीकानेर विश्वविद्यालय शिकवा
उत्तर:- (B) जोधपुर विश्वविद्यालय
26. निम्न में से कौनसा काव्य संग्रह 'अज्ञेय' का है?
(A) अरी ओ करुणा प्रभामय (B) क्योंकि मैं उसे जानता हूँ
(C) पहले मैं सन्नाटा बुनता हूँ (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
27. अज्ञेय की लम्बी कविता 'असाध्य वीणा' का एक भाग नहीं है?
(A) अन्तः सलिला (B) चक्रांत शीला
(C) श्लीला (D) उक्त सभी
उत्तर:- (C) श्लीला
28. निम्न में से कौनसा उपन्यास अज्ञेय कृत नहीं है?
(A) भग्नदूत (B) शेखरः एक जीवनी
(C) नदी के द्वीप (D) अपने-अपने अजनबी
उत्तर:- (A) भग्नदूत
29. अज्ञेय कृत कहानी संग्रह कौनसा है?
(A) विपथगा (B) जयदोल
(C) शरणार्थी (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
30. अज्ञेय कृत 'अरे यायावर रहेगा याद' की विधा क्या है?
(A) कविता (B) यात्रावृत्त
(C) उपन्यास (D) एकांकी
उत्तर:- (B) यात्रावृत्त
31. अज्ञेय रचित संस्मरण कौनसा है?
(A) भवंती (B) ये तेरे प्रतिरूप
(C) स्मृति लेखा (D) त्रिशंकु
उत्तर:- (C) स्मृति लेखा
32. अज्ञेय के निबंध संग्रह के नाम हैं-
(A) सबरंग, त्रिशंकु (B) आत्मनेपद, आलवाल
(C) आधुनिक साहित्यः एक परिदृश्य (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
33. प्रयोगवाद के जनक कौन माने जाते हैं?
(A) जगदीश चंद्र गुप्त (B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) अज्ञेय (D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर:- (C) अज्ञेय
34. अज्ञेय को किस कृति पर 'भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार' : अलंकरण प्राप्त हुआ ?
(A) आँगन के पार द्वार (B) कितनी नावों में कितनी बार
(C) हरी घास पर क्षणभर (D) बावरा अहेरी
उत्तर:- (B) कितनी नावों में कितनी बार
35. किस कृति पर अज्ञेय को सन् 1964 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से विभूषित किया गया?
(A) आँगन के पार द्वार (B) अरी ओ करुणा प्रभामय
(C) इन्द्र धनु रौंदे हुए थे (D) ऐसा कोई घर आपने देखा है
उत्तर:- (A) आँगन के पार द्वार
36. 'यह दीप अकेला' किस काव्य संग्रह से उद्धृत है?
(A) भग्नदूत (B) शरणार्थी
(C) बावरा अहेरी (D) आँगन के पार द्वार
उत्तर:- (C) बावरा अहेरी
37. 'यह दीप अकेला' में कौनसी भावना मुखरित हुई है?
(A) व्यष्टि भावना (B) समष्टि भावना
(C) व्यष्टि-समष्टि भावना (D) प्रगतिवादी भावना
(C) व्यष्टि-समष्टि भावना
38. 'यह दीप अकेला' कविता में कौनसी काव्य रीति है?
(A) गौड़ी रीति (B) वैदर्भी रीति
(C) पांचाली रीति (D) लाटी रीति
उत्तर:- (A) गौड़ी रीति
39. 'मैंने देखा, एक बूंद' कविता में कौनसा दर्शन है?
(A) मार्क्सवादी दर्शन (B) आस्तिक दर्शन
(C) वेदांत दर्शन (D) क्षणवादी भोग दर्शन
उत्तर:- (D) क्षणवादी भोग दर्शन
40. 'मैंने देखा, एक बूंद' किस काव्य संग्रह से ली गई है?
(A) बावरा अहेरी (B) अरी ओ करुणा प्रभामय
(C) आँगन के पार द्वार (D) हरी घास पर क्षणभर
उत्तर:- (B) अरी ओ करुणा प्रभामय
41. बूंद तथा सागर किसके प्रतीक स्वरूप है?
(A) कवि तथा कविता के (B) मनुष्य तथा ईश्वर के
(C) व्यक्ति तथा संसार के (4)गरीब तथा अमीर के
उत्तर:- (C) व्यक्ति तथा संसार के
42. 'रंग गई क्षणभर ढलते सूरज की आग से' में कौनसा अलंकार है?
(A) मिलित अलंकार (B) तद्रूप अलंकार
(C) रूपक अलंकार (D) भ्रांतिमान अलंकार
उत्तर:- (B) तद्रूप अलंकार
43. 'मैंने देखा, एक बूंद' कविता में किसे महत्त्व दिया गया है?
(A) आदर्शवाद (B) यथार्थवाद
(C) व्यक्तिवाद (D) मार्क्सवाद
उत्तर:- (C) व्यक्तिवाद
44. 'यह दीप अकेला' कैसी कविता है?
(A) बिम्बात्मक (B) प्रतीकात्मक
(C) मिथक युक्त (D) फैण्टेसी युक्त
उत्तर:- (B) प्रतीकात्मक
45. 'मैंने देखा, एक बूंद' कविता में कौनसा काव्य गुण है?
(A) प्रसाद (B) औज
(C) माधुर्य (D) पद सौकुमार्य
उत्तर:- (A) प्रसाद
46. अज्ञेय को किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(A) 1960 ई. (B) 1968. ई.
(C) 1982 ई. (4)1964 ई
उत्तर:- (4)1964 ई
47. 'कितनी नावों में कितनी बार' कविता पर अज्ञेय को कौनसा पुरस्कार मिला?
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार (B) सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार
(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार (D) मंगला प्रसाद पारितोषिक
उत्तर:- (C) ज्ञानपीठ पुरस्कार
48. अज्ञेय कृत 'स्मृति लेखा' की गद्य विधा क्या है?
(A) रेखाचित्र (B) संस्मरण
(C) शब्दचित्र (D) निबंध
उत्तर:- (B) संस्मरण
49. अज्ञेय का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुशीनगर में (B) कुशालपुरा में
(C) उदयपुर में (D) मद्रास में
उत्तर:- (A) कुशीनगर में
(समाप्त)
Post a Comment