“अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता' apana malwa
“अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता'
प्रभाष जोशी
1. प्रभाष जोशी का जन्मकाल है-
(A) 15 जुलाई, 1937 (B) 29 जुलाई, 1941
(C) 20 अप्रैल, 1947 (D) 26 मार्च, 1950
उत्तर:- (A) 15 जुलाई, 1937
2. प्रभाष जोशी ने पत्रकारिता की शुरुआत 'नयी दुनिया' से किनके सान्निध्य में की थी?
(A) राजेन्द्र यादव (B) राजेन्द्र माथुर
(C) राजेन्द्र नायक (D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर:- (B) राजेन्द्र माथुर
3. 'नयी दुनिया' पत्रिका का संपादन-स्थल कौनसा था?
(A) कोलकाता (B) नई दिल्ली
(C) कानपुर (D) इन्दौर
उत्तर:- (D) इन्दौर
4. प्रभाष जोशी के संपादकत्व में 'जनसत्ता' अखबार किस वर्ष निकला था?
(A) सन् 1947 (B) सन् 1950
(C) सन् 1983 (D) सन् 1996
उत्तर:- (C) सन् 1983
5. प्रभाष जोशी के आदर्श व्यक्ति कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी (B) विनोबा भावे
(C) जयप्रकाश नारायण (D) उक्त तीनों
उत्तर:- (D) उक्त तीनों
6. सन् 2005 में 'जनसत्ता' में प्रभाष जोशी के लिखे लेखों, संपादकियों का चयन किस शीर्षक से प्रकाशित हुआ?
(A) प्रभाष जोशी के निबंध (B) कागद कोरे
(C) हिंदू होने का धर्म (D) उक्त सभी
उत्तर:- (C) हिंदू होने का धर्म
7. प्रभाष जोशी के पुत्र सोपान जोशी पर्यावरण विषयक किस अंग्रेजी पत्रिका के प्रबंध संपादक हैं?
(A) ए ज्योगरोफिकल मूवमेंट (B) डाउन टू अर्थ
(C) इट्स माई थोट (D) गोड ब्लेस मी
उत्तर:- (B) डाउन टू अर्थ
8. सन् 1974-75 में प्रभाष जोशी ने एक्सप्रेस समूह में किस हिंदी पत्र का संपादन किया?
(A) प्रजाहितैषी (B) प्रजातंत्र
(C) प्रजानीति (D) प्रजाराज
उत्तर:- (C) प्रजानीति
9. प्रजानीति की प्रकाशन अवधि क्या थी?
(A) दैनिक (B) साप्ताहिक
(C) मासिक (D) अर्द्धवार्षिक
उत्तर:- (B) साप्ताहिक
10. प्रभाष जोशी खेल में कौनसी विशेष भूमिका निभाते थे?
(A) एथेलेटिक्स के रूप में (B) हॉकी मैच रैफरी के रूप में
(C) क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में (D) क्रिकेट मैच अंपायर के रूप में
उत्तर:- (C) क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में
11. प्रभाष जोशी ने 'तहलका हिंदी' के किस कॉलम का लेखन किया?
(A) वीणा स्वर (B) सलाम-ए-हिंद मनु प्रकाशन
(C) राजनीतिक सरोकार (D) औघट घट
उत्तर:- (D) औघट घट
12. टी.वी. पर प्रसारित हो रहे क्रिकेट मैच के रोमांचक क्षणों में तेंदुलकर के आउट होने पर प्रभाष जी की तबीयत कुछ खराब हो गई और करीब रात 11.30 बजे हार्ट अटैक से ' उनका निधन हो गया। यह दिन कौनसा था?
(A) 5 नवंबर, 2009 (B) 20 अप्रैल, 2005
(C) 2 अप्रैल, 2011 (D) 29 जुलाई, 2007
उत्तर:- (A) 5 नवंबर, 2009
13. 'अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता' पाठ किस रूप में प्रकाशित हुआ था?
(A) स्वतंत्र निबंध के रूप में (B) 'जनसत्ता' समाचार पत्र में
(C) एक पुस्तक के रूप में (D) स्वयं की आत्मकथा में
उत्तर:- (B) 'जनसत्ता' समाचार पत्र में
14. 'अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता' का प्रकाशन काल क्या है?
(A) 1 जुलाई, 2002 (2)1 अगस्त, 2004
(C) 1 अक्टूबर, 2006 (4)1 दिसंबर, 2008
उत्तर:- (C) 1 अक्टूबर, 2006
15. 'अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता' की विषयवस्तु क्या है?
(A) मालवा क्षेत्र में नैतिक अनाचार
(B) मालवा क्षेत्र की अँधी कुरीतियाँ
(C) जल और पर्यावरण संबंधी समस्याएँ
(D) राजस्थानी बोली मालवी का राजस्थान से बाहर प्रयोग
उत्तर:- (C) जल और पर्यावरण संबंधी समस्याएँ
16. 'अपना मालवो खाऊ उजाडू सभ्यता' पाठ किसका विरोध करता है?
(A) अंधविश्वास का (B) प्राचीन कुरीतियों का
(C) वर्षा की अनियमितता का (D) विज्ञान के दुरुपयोग का
उत्तर:- (D) विज्ञान के दुरुपयोग का
17. नागदा स्टेशन पर लेखक ने दुःखी होने का क्या कारण बताया?
(A) पानी बहुत गिरने का (B) बरसात नहीं होने का
(C) भारत का मैच हारने का (D) घर से दूर रहने का
उत्तर:- (C) भारत का मैच हारने का
18. 'मैया ऐसी भरपूर और बहती हुई तो बरसों में दिखी थी'। यहाँ 'मैया' का तात्पर्य किस नदी से है?
(A) गंगा (B) यमुना
(C) तुंगभद्रा (D) शिप्रा
उत्तर:- (A) गंगा
19. उज्जैन से देवास होते हुए इंदौर जाने पर किस क्षेत्र से गुजरना पड़ता है?
(A) मारवाड़ (B) बांगर
(C) मालवा (D) मेवात
उत्तर:- (C) मालवा
20. 'अबकी मालवो खूब पाक्यों है' कथन का क्या तात्पर्य है?
(A) इस बार मालवा क्षेत्र में बहुत गर्मी पड़ी।
(B) इस बार मालवे में अतिवृष्टि हुई।
(C) इस बार मालवा क्षेत्र में अच्छी फसल हुई।
(D) इस बार मालवे में कोई सुरम्यता नहीं दिखी।
उत्तर:- (C) इस बार मालवा क्षेत्र में अच्छी फसल हुई।
21. 'अपना मालवा खाऊ ऊजाडू सभ्यता' पाठ लिखते समय लेखक की आयु लगभग कितनी थी?
(A) पचास वर्ष (B) साठ वर्ष
(C) सत्तर वर्ष (D) अस्सी वर्ष
उत्तर:- (C) सत्तर वर्ष
22. 'इस त्रासदायी प्रतीति के बावजूद दो जगहों से नर्मदा देखी। ओंकारेश्वर में उस पार से।' लेखक की त्रासदायी प्रतीति कौनसी थी?
(A) अवस्था का बीत जाना
(B) पैसे समाप्त हो जाना
(C) प्राकृतिक आपदा से परिवेश बदल जाना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (A) अवस्था का बीत जाना
23. 'राक्षसी बाँध' में कौनसा अलंकार है?
(A) उपमा अलंकार (B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) रूपक अलंकार (D) अपहनुति अलंकार
उत्तर:- (C) रूपक अलंकार
24. 'मंदे उजाले' में कौनसा अलंकार है?
(A) विरोधाभास अलंकार (B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) मानवीकरण अलंकार (D) स्वाभावोक्ति अलंकार
उत्तर:- (D) स्वाभावोक्ति अलंकार
25. बजवाड़ा स्थान कहाँ स्थित है ?
(A) देवास के समीप (B) रतलाम के समीप
(C) नेमावर के समीप (D) गुडालास के समीप
उत्तर:- (C) नेमावर के समीप
26. 'चौथ का चाँद उस पर लटका हुआ था' कथन में कौनसा अलंकार है?
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार (B) विरोधाभास अलंकार
(C) मानवीकरण अलंकार (D) अन्योक्ति अलंकार
उत्तर:- (A) उत्प्रेक्षा अलंकार
27. 'बहनजी ने जैसे उसे सहलाते हुए कहा, थक गई है। देखना अब रात को बहेगी।'
यहाँ किस नदी की ओर संकेत है?
(A) शिप्रा नदी (B) नर्मदा नदी
(C) गंगा नदी (D) कावेरी नदी
उत्तर:- (B) नर्मदा नदी
28. 'हम नदी को नदी नहीं मानते।' लेखक नदी को क्या मानता है?
(A) प्राणदायिनी (B) माता
(C) बहिन (D) प्रेरक
उत्तर:- (B) माता
29. ओंकारेश्वर और नेमावर जाते वक्त कौनसा घाट आता है?
(A) कुल्लू का घाट (B) गोरम घाट
(C) विंध्य का घाट (D) उक्त सभी
उत्तर:- (C) विंध्य का घाट
30. नेमावर के रास्ते शिप्रा कहाँ से निकलती है?
(A) ओंकारेश्वर से (B) केवडेश्वर से
(C) धारेश्वर से (D) पीलेश्वर से
उत्तर:- (B) केवडेश्वर से
31. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बना है?
(A) चंबल नदी पर (B) नर्मदा नदी पर
(C) गंगा नदी पर (D) माही नदी पर
उत्तर:- (A) चंबल नदी पर
32. मालवा के पठार में कौनसी नदी बहती है?
(A) चंबल नदी (B) पार्वती नदी
(C) काली सिंध नदी (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
33. मालवा पठार को चरितार्थ करने वाली कहावत कौनसी है?
(A) मेवाड़ी मेवाती सुनहरी पर मालवी सिरताज
(B) मालवा के मोती, धरती धन-धन होती
(C) मालवा का पठार, जब जाए धर हार
(D) मालवा धरती गहन गंभीर, डग-डग रोटी, पग-पग नीर
उत्तर:- (D) मालवा धरती गहन गंभीर, डग-डग रोटी, पग-पग नीर
39. मालवा पठार का ढलान कैसा है?
(A) दक्षिण से उत्तर की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) पश्चिम से पूर्व की ओर
(D) पूर्व से पश्चिम की ओर
उत्तर:- (A) दक्षिण से उत्तर की ओर
40. 'पहले जमाने के लोग कुछ नहीं जानते थे, क्योंकि ज्ञान तो पश्चिम के रिनेसा के बाद ही आया न।'
उक्त कथन में कौनसी शब्द शक्ति निहित है?
(A) अभिधा (B) लक्षणा
(C) शाब्दी व्यंजना (D) आर्थी व्यंजना
उत्तर:- (D) आर्थी व्यंजना
41. प्रभाष जोशी ने पत्रकारिता की शुरूआत किस पत्रिका से की थी?
(A) 'नयी दुनिया' पत्रिका से (B) 'मतवाला' पत्रिका से
(C) 'नागरी' पत्रिका से (D) 'जनसत्ता' पत्रिका से
उत्तर:- (A) 'नयी दुनिया' पत्रिका से
42. प्रभाष जोशी किस पत्रिका से संबद्ध रहे है?
(A) इंडियन एक्सप्रेस (B) प्रजापति एवं जनसत्ता
(C) सर्वोदय एवं प्रजानीति (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
43. प्रभाष जोशी की साहित्यिक रचना का क्या नाम है?
(A) लुटियन के टीले का भूगोल (B) कागद कोरे
(C) धन्न नरमदा मइया हो (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
44. प्रभाष जोशी को हार्ट अटैक कब आया था?
(A) कारगिल युद्ध के दौरान
(B) क्रिकेट मैच में तेंदुलकर आउट होने के पश्चात्
(C) सड़क दुर्घटना के दौरान
(D) समाचार पत्र पढ़ते-पढ़ते
उत्तर:- (B) क्रिकेट मैच में तेंदुलकर आउट होने के पश्चात्
45. 'अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता' नामक पाठ किस रचना से लिया गया है?
(A) कागद कोरे (B) डाउन टू अर्थ
(C) औघट घट (D) धन्न नरमदा मइया हो
उत्तर:- (A) कागद कोरे
46. मालवा क्षेत्र कहाँ है?
(A) पंजाब-हरियाणा में (B) राजस्थान-उत्तरप्रदेश में
(C) राजस्थान-मध्यप्रदेश में (D) मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश में
उत्तर:- (C) राजस्थान-मध्यप्रदेश में
47. घट-स्थापना कब होती है?
(A) बसंत पंचमी पर (B) नवरात्रि में
(C) दशहरा पर (D) दीपावली में
उत्तर:- (B) नवरात्रि में
48. 'गई रात क्वालंपुर में भारत के हारने से दुःखी थे।' भारत को किसमें पराजय मिली थी?
(A) युद्ध में (B) हॉकी में
(C) क्रिकेट में (D) राष्ट्रीय चुनाव में
उत्तर:- (C) क्रिकेट में
49. 'झड़ी लगना' मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) सुंदर दिखना (B) मुसलाधार वर्षा होना
(C) लगातार आउट होना (D) कामयाबी हासिल करना
उत्तर:- (B) मुसलाधार वर्षा होना
50. उज्जैन से इंदौर होते हुए देवास जाने पर रास्ते में कौनसा भू-भाग आता है?
(A) मारवाड़ (B) मेवात
(C) मालवा (D) शेखावटी
उत्तर:- (C) मालवा
51. 'नी यार पेले माता बिठायंगा' कथन की भाषा कौनसी है?
(A) ब्रज भाषा (B) खड़ी बोली
(C) भोजपुरी (D) राजस्थानी
उत्तर:- (D) राजस्थानी
52. नेमावर के रास्ते केवडेश्वर नामक स्थान से कौनसी नदी निकलती है?
(A) नर्मदा (B) गोदावरी
(C) शिप्रा (D) माही
उत्तर:- (C) शिप्रा
53. 'शिप्रा का वर्णन किस कवि ने किया है?
(A) कालिदास (B) हेमचंद्र
(C) विद्यापति (D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर:- (A) कालिदास
54. 'सदानीरा' का क्या तात्पर्य है?
(A) दयाभाव से युक्त (B) सदैव जल से परिपूर्ण
(C) हमेशा झुका हुआ रहे (4)विनम्र स्वभाव वाला
उत्तर:- (B) सदैव जल से परिपूर्ण
55. पुराने लोगों के संबंध में आज के इंजीनियरों की क्या धारणा है?
(A) वे सौर ऊर्जा से अनभिज्ञ थे।
(B) उनकी कार्यशैली रूढिबद्ध थी।
(C) वे पानी का प्रबंध नहीं जानते थे।
(D) वे ईंधन संरक्षण नहीं जानते थे।
उत्तर:- (D) वे ईंधन संरक्षण नहीं जानते थे।
56. मालवा के राजा कौन थे?
(A) पृथ्वीराज तृतीय (B) हर्षवर्धन
(C) विक्रमादित्य (D) मातृगुप्त
उत्तर:- (C) विक्रमादित्य
57. कभी नदी को पार करने के लिए हाथी पर बैठने के कारण स्थान का नाम क्या पड़ गया था?
(A) हाथीपुर (B) हथियारा
(C) हाथीसर (D) हाथीपाला
उत्तर:- (D) हाथीपाला
58. चंद्रभागा नदी कहाँ स्थित है?
(A) झारखण्ड में (B) केरल में
(C) महाराष्ट्र में (D) बिहार में
उत्तर:- (C) महाराष्ट्र में
59. छप्पन का अकाल कब पड़ा था?
(A) सन् 1956 में (B) सन् 1856 में
(C) सन् 1899 में (D) सन् 1800 में
उत्तर:- (C) सन् 1899 में
60. 128 वर्षों में किस वर्ष अतिवृष्टि हुई थी?
(A) सन् 1969 (B) सन् 1973
(C) सन् 1980 (D) सन् 1982
उत्तर:- (B) सन् 1973
61. चंबल का उद्गम स्थल क्या है?
(A) विंध्य का जानापाव पर्वत
(B) अजमेर की नाग पहाड़ी
(C) हिमालय पर्वतमाला
(D) राजसंबंध की पर्वमाला
उत्तर:- (A) विंध्य का जानापाव पर्वत
62. लेखक विश्वनाथ त्रिपाठी ने वर्तमान सभ्यता को क्या माना है?
(A) विज्ञान की सभ्यता (B) कदाचार की सभ्यता
(C) खाऊ-उजाडू सभ्यता (D) परंपराहीन सभ्यता
उत्तर:- (C) खाऊ-उजाडू सभ्यता
63. 20वीं शताब्दी में यूरोप में हुई फ्रांसीसी क्रान्ति के बाद चली परिवर्तन की लहर को क्या संज्ञा दी गई?
(A) प्रगतिवाद (B) समन्वयवाद
(C) समता (D) रिनेसाँ
उत्तर:- (D) रिनेसाँ
64. धरती का वातावरण गर्म क्यों हो रहा है?
(A) कार्बन-डाइऑक्साइड गैस के कारण
(B) ऑक्सीजन गैस के कारण
(C) ओजोन गैस के कारण
(D) नाइट्रोजन गैस के कारण
उत्तर:- (A) कार्बन-डाइऑक्साइड गैस के कारण
65. 'चौमासा' शब्द में कौनसा समास है?
(A) अवययीभाव समास (B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास (D) तत्पुरुष समास
उत्तर:- (C) बहुव्रीहि समास
66. 'अपना मालवा खाऊ-उजाडू सभ्यता में' पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) रघुवीर सहाय (B) प्रभाष जोशी
(C) विश्वनाथ त्रिपाठी (D) धर्मवीर भारती
उत्तर:- (B) प्रभाष जोशी
67. पाठ में उल्लेखित "बिलावली', 'पीपल्या', 'सिरपुर' आदि कैसे नाम हैं?
(A) नदियों के नाम (B) तालाबों के नाम
(C) गाँवों के नाम (D) मालवा के पर्यायवाची शब्द
उत्तर:- (B) तालाबों के नाम
68. 'नदियाँ अब मालवा के गालों के आँसू भी नहीं बहा सकती।' उक्त कथन में कौनसा अलंकार नियोजित है?
(A) विरोधाभास अलंकार (B) मानवीकरण अलंकार
(C) व्याज स्तुति अलंकार (D) व्यतिरेक अलंकार
उत्तर:- (B) मानवीकरण अलंकार
69. मालवा में सामान्य बारिश का माप क्या होता है?
(A) 30 इंच (B) 35 इंच
(C) 40 इंच (D) 50 इंच
उत्तर:- (B) 35 इंच
70. छप्पन के काल में मालवा क्षेत्र में कितनी वर्षा हुई थी?
(A) 5.25 इंच (B) 10.5. इंच
(C) 15.75 इंच (D) 20.75 इंच
उत्तर:- (C) 15.75 इंच
71. छप्पन के काल की गणना में 'छप्पन' क्या है?
(A) ईस्वी सन् (B) विक्रमी संवत्
(C) शक संवत् (D) हिजरी संवत्
उत्तर:- (B) विक्रमी संवत्
72. सन् 1973 में अतिवृष्टि के दौरान मालवा में कितना पानी गिरा था?
(A) 44 इंच (B) 55 इंच
(C) 66 इंच (D) 77 इंच
उत्तर:- (D) 77 इंच
73. मालवा क्षेत्र में कितनी वर्षा होने पर सूखे का काल माना जाता है?
(A) 15 इंच से कम वर्षा का
(B) 22 इंच से कम वर्षा का
(C) 28 इंच से कम वर्षा का
(D) 35 इंच से कम वर्षा का
उत्तर:- (C) 28 इंच से कम वर्षा का
74. 'नयी दुनिया' की लाइब्रेरी में धरती के वातावरण को गरम करने वाली इस खाऊ उजाडू सभ्यता की कतरनें किसने निकाल रखी हैं?
(A) गजेन्द्र सिंह एवं छैल सिंह ने
(B) रामकिशोर राठौड़ एवं रूपाराम भाटी ने
(C) अवधेश सिंह एवं अर्जुन खोरवाल ने
(D) कमलेश सैन और अशोक जोशी ने
उत्तर:- (D) कमलेश सैन और अशोक जोशी ने
75.कार्बनडाइ ऑक्साइड जैसी जहरीली गैंसे मुख्य रूप से किन देशों से निकलती हैं?
(A) भारत एवं पाकिस्तान से
(B) अमेरिका और यूरोप से
(C) रूस एवं चीन से
(D) नेपाल एवं म्यांमार से
उत्तर:- (B) अमेरिका और यूरोप से
76. अमेरिका की घोषणा है कि-
(A) अपनी खाऊ उजाडू सभ्यता से समझौता नहीं करेगा।
(B) अपनी खाऊ उजाडू सभ्यता को प्रतिबंधित कर देगा।
(C) अपनी खाऊ उजाडू सभ्यता का प्रतिरोधक तैयार करेगा।
(D) अपनी खाऊ उजाडू सभ्यता को रोकने के लिए सभी देशों को बाध्य करेगा।
उत्तर:- (A) अपनी खाऊ उजाडू सभ्यता से समझौता नहीं करेगा।
77. प्राकृतिक आपदाओं एवं अनियमितताओं का मूल कारण लेखक ने किसे स्वीकार किया है?
(A) आधुनिक लोगों की नास्तिक भावना को
(B) जल के पर्याप्त विदोहन का अभाव को
(C) विज्ञान के अनियंत्रित प्रयोग को
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (C) विज्ञान के अनियंत्रित प्रयोग को
78. 'अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता' नामक पाठ किस गद्य विधा के समान दिखलाई देता है?
(A) फीचर (B) आलेख
(C) साक्षात्कार (D) बाल साहित्य
उत्तर:- (B) आलेख
79. 'नैसर्गिक' का विलोम शब्द क्या है?
(A) प्राकृतिक (B) कृत्रिम
(C) बनावटी (D) अवास्तविक
उत्तर:- (B) कृत्रिम
80. मटमैला पानी होता है-
(A) वर्षा का (B) नदी का
(C) तालाब का (D) समुद्र का
उत्तर:- (A) वर्षा का
81. 'पितृपक्ष' का क्या तात्पर्य है?
(A) पिता से संबंधित (B) पिता का समर्थन
(C) श्राद्ध के दिन (D) कृष्ण पक्ष
उत्तर:- (C) श्राद्ध के दिन
(समाप्त)
Post a Comment