बारहमासा (अन्तरा कक्षा 12) मलिक मुहम्मद जायसी
मलिक मुहम्मद जायसी
बारहमासा (अन्तरा कक्षा 12)
1. सूफी काव्य परम्परा के प्रतिनिधि कवि कौन माने जाते हैं?
(A) कबीर (B) जायसी
(C) मुला दाउद (D) कुतुबन
उत्तर:- (B) जायसी
2. जायसी का जन्म वर्ष क्या है?
(A) सन् 1442 (B) सन् 1462
(C) सन् 1492 (D) सन् 1501
उत्तर:- (C) सन् 1492
3. डॉ.रामकुमार वर्मा ने जायसी के गुरु का क्या नाम बताया?
(A) शेख बुरहान (B) शेख हमीद
(C) मोइनुद्दीन (D) मुला दाउद
उत्तर:- (A) शेख बुरहान
4. जायसी किस शासक के आश्रित कवि माने जाते हैं?
(A) अकबर (B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अलाउद्दीन (D) शेरशाह सूरी
उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी
5. जायसी को कौनसा महारोग था जिससे उनका शरीर कुरूप हो गया था?
(A) चेचक (B) कुष्ठ
(C) कर्क (D) क्षय
उत्तर:- (A) चेचक
6. जायसी कृत 'चित्ररेखा' नामक ग्रंथ का नायक कौन है?
(A) राजकुमार पृथ्वी (B) राजकुमार प्रीतम
(C) राजकुमार अवधेश (D) राजकुमार आशुतोष
उत्तर:- (B) राजकुमार प्रीतम
7. जायसी के किस ग्रंथ में संसार के खत्म होने का वर्णन मिलता है?
(A) सखरावत (B) अखरावत
(C) आखिरी कलाम (D) पद्मावत
उत्तर:- (C) आखिरी कलाम
8. निम्न में से कौनसा ग्रंथ जायसी कृत नहीं है?
(A) चंपावत (B) इतरावत
(C) चित्रावत (D) मकरावत
उत्तर:- (D) मकरावत
9. जायसी के पद्मावत काव्य को किस श्रेणी का काव्य माना गया है?
(A) रूपक काव्य (B) श्लेष काव्य
(C) वक्रोक्ति काव्य (D) अन्योक्ति काव्य
उत्तर:- (A) रूपक काव्य
10. 'पद्मावत' के सभी पात्र किस रूप में हैं?
(A) मिथक (B) फैण्टेसी
(C) प्रतीक (D) बिम्ब
उत्तर:- (C) प्रतीक
11. किनके अनुसार पद्मावत की कथा पर प्राकृत भाषा में रचित ‘रत्नशेखर’ कथा का प्रभाव है?
(A) पीताम्बर नाथ (B) हरदेव बाहरी
(C) नामवर सिंह (D) शुक्ल
उत्तर:- (B) हरदेव बाहरी
12. जायसी कृत पद्मावत में कितने सर्ग हैं?
(A) 27 (B) 36
(C) 48 (4)57
उत्तर:- (4)57
13. जायसीकृत पद्मावत को प्रतीकात्मक काव्य कहने वाले समीक्षक कौन हैं?
(A) हरदेव बाहरी (B) नगेन्द्र
(C) शम्भूनाथ (D) विश्वनाथ
उत्तर:- (C) शम्भूनाथ
14. पद्मावत को 'रूपलोभ' की संज्ञा देने वाले समीक्षक कौन हैं?
(A) आचार्य शुक्ल (B) हजारी प्रसाद
(C) महावीर प्रसाद (D) श्यामसुन्दर
उत्तर:- (A) आचार्य शुक्ल
15. जायसीकृत अवधी के वर्णमाला कोश का क्या नाम है?
(A) अखरावत (B) सखरावत
(C) पोस्तीनामा (D) सुर्वानामा
उत्तर:- (A) अखरावत
16. जायसी किस अलंकार के सम्राट माने जाते हैं?
(A) रूपक के (B) हेतूत्प्रेक्षा के
(C) फलोत्प्रेक्षा के (D) वस्तूत्प्रेक्षा के
उत्तर:- (B) हेतूत्प्रेक्षा के
17. निम्न में से किस ग्रन्थ को हिंदी साहित्य की अनुपम निधि माना गया है?
(A) अखरावत को (B) आखिरी कलाम को
(C) पद्मावती वियोग खण्ड को (D) नागमती वियोग खण्ड को
उत्तर:- (D) नागमती वियोग खण्ड को
18. नागमती स्वयं को किसके समान दुर्बल बता रही है?
(A) दिन (B) रात
(C) चकोर (D) चकवी
उत्तर:- (A) दिन
19. विरह वेदना से ग्रस्त नागमती किसके समान जल रही है?
(A) पतंगे के (B) मोमबत्ती के
(C) दीपक की बाती के (D) आग के
उत्तर:- (C) दीपक की बाती के
20. किस माह की ठण्ड नागमती के विरह को बढ़ा रही है?
(A) कार्तिक (B) पौष
(C) माघ (D) फाल्गुन
उत्तर:- (B) पौष
21. किसे देखकर नागमती को ज्वर चढ़ने लगा है?
(A) सर्दी को (B) पति को
(C) भँवरे व कौए को (D) सफेद बिस्तर को
उत्तर:- (D) सफेद बिस्तर को
22. नागमती अपने पति की याद में किसके समान तड़प रही है?
(A) चकवी (B) कोयल
(C) पपीहा (D) मोरनी
उत्तर:- (B) कोयल
23. नागमती किसके समान चीखते-चीखते मरने वाली है?
(A) कोयल (B) उल्लू
(C) सारस (D) हंस
उत्तर:- (C) सारस
24. 'बिरहा काल भएउ जड़काला' रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) शरद ऋतु (B) बसंत ऋतु
(C) ग्रीष्म ऋतु (D) पतझड़ ऋतु
उत्तर:- (A) शरद ऋतु
25. 'पहल-पहल तन रूई. जो झाँपे। हहलि हहलि अधिको हिय काँपे।' पंक्ति में कौनसा अलंकार नहीं है?
(A) पुनरुक्तिप्रकाश (B) विरोधाभास
(C) अनुप्रास (D) विभावना
उत्तर:- (D) विभावना
26. नागमती के अनुसार किस माह में काम भावना अधिक होती है?
(A) माघ (B) पौष
(C) फाल्गुन (D) कार्तिक
उत्तर:- (A) माघ
27. 'तुम्ह बिनु कंता धनि हरूई तन तिनुवर भा डोला' में कौनसा अलंकार है?
(A) श्लेष (B) अतिशयोक्ति
(C) अन्योक्ति (D) वक्रोक्ति
उत्तर:- (B) अतिशयोक्ति
28. पाठ्यक्रम में सम्मिलित नागमती वियोग खण्ड के पदों में किस मास का वर्णन नहीं हुआ है?
(A) पौष (B) माघ
(C) वैशाख (D) फाल्गुन
उत्तर:- (C) वैशाख
29. 'विरह सचान' में कौनसा अलंकार है?
(A) रूपक (B) विरोधाभास
(C) असंगति (D) उपमा
उत्तर:- (A) रूपक
30. 'फाग करहि सब चांचरि जोरी' रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) चोंच (B) समूह
(C) चँवरी (D) चकोर
उत्तर:- (B) समूह
31. 'केहिक सिंगार को पहिर पटोरा' में कौनसा अलंकार है?
(A) अन्योक्ति (B) विशेषोक्ति
(C) अतिशयोक्ति (D) वक्रोक्ति
उत्तर:- (D) वक्रोक्ति
32. 'नैन चुवहिं जस मांहुत नीरू' पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) उदाहरण (B) दृष्टान्त
(C) अर्थान्तर्न्यास (D) यथासंख्य
उत्तर:- (A) उदाहरण
33. 'करिन्ह कीन्ह हुलासू' में कौनसा अलंकार है?
(A) विभावना (B) संदेह
(C) मानवीकरण (D) उत्प्रेक्षा
उत्तर:- (C) मानवीकरण
34. 'तन जस पियर पात भा मोरा' में कौनसा अलंकार है?
(A) लुप्तोपमा (B) पूर्णोपमा
(C) वस्तूत्प्रेक्षा (D) हेतूत्प्रेक्षा
उत्तर:- (B) पूर्णोपमा
35. मलिक मुहम्मद जायसी के नाम में 'जायसी' क्या है?
(A) संकेतबोधक (B) जातिबोधक
(C) स्थानबोधक (D) प्रवृत्तिबोधक
उत्तर:- (C) स्थानबोधक
36. जायसी के गुरु के रूप में किस नाम का उल्लेख मिलता है?
(A) शेख बुरहान (B) सैयद अशरफ
(C) उपर्युक्त दोनों (D) निजामुद्दीन औलिया
उत्तर:- (C) उपर्युक्त दोनों
37. जायसी कृत 'पद्मावत' का क्या रचनाकाल निर्धारित है?
(A) 1572 ईस्वी (B) 1540 ईस्वी
(C) 1504 ईस्वी (D) 1550 ईस्वी
उत्तर:- (B) 1540 ईस्वी
38. जायसी की कृतियों की हस्तलिखित प्रतियों की लिपि क्या है?
(A) फारसी (B) देवनागरी
(C) गुरुमुखी (D) नांदी नागरी
उत्तर:- (A) फारसी
39. सूफी सिद्धांतों की दार्शनिक व्याख्याओं वाला जायसी कौनसा ग्रंथ है?
(A) पद्मावत (B) अखरावट
(C) कान्हांवत (D) आखिरी कलाम
उत्तर:- (B) अखरावट
40. जायसी कृत 'आखरी कलाम' की विषयवस्तु क्या है?
(A) वैराग्य (B) सूफी सिद्धांत
(C) आत्मकथा (D) कयामत
उत्तर:- (D) कयामत
41. 'पद्मावत' का वह कौनसा अंश है जो विश्व-साहित्य में अन्यतम स्थान रखता है?
(A) षड्ऋतु वर्णन (B) बारहमासा वर्णन
(C) सूफी सिद्धांत व्याख्या (D) सिंघलद्वीप वर्णन
उत्तर:- (B) बारहमासा वर्णन
42. 'अगहन देवस घटा निसि बाढी' में घटा का क्या अर्थ है?
(A) बादल (B) वर्षा
(C) कम हुआ (D) घटित हुआ
उत्तर:- (C) कम हुआ
43. 'पिय सौं कहेहु संदेसड़ा, ऐ भँवरा ऐ काग।
सो धनि विरहें जरि मुई, तेहिक धुआँ हम लाग।।' उक्त काव्यांश किस अलंकार का उदाहरण है?
(A) वस्तूत्प्रेक्षा (B) फलोत्प्रेक्षा
(C) हेतूत्प्रेक्षा (D) उदाहरण अलंकार
उत्तर:- (C) हेतूत्प्रेक्षा
44. 'रकत ढरा माँसू गरा, हाड़ भए सब संख' विरह में इस प्रकार के वर्णन में किसके दर्शन होते हैं?
(A) भारतीय प्रभाव (B) फारसी प्रभाव
(C) पाश्चात्य प्रभाव (D) आधुनिक बोध
उत्तर:- (B) फारसी प्रभाव
45. 'नैन चुवहिं जस मांहुट नीरू' उक्त उदाहरण अलंकार में उपमान पद कौनसा है?
(A) नैन (B) चुवहि
(C) मावट (D) नीर
उत्तर:- (C) मावट
46. 'करिन्ह बनाफति कीन्ह हुलासू' उक्त वर्णन में प्रकृति चित्रण का कौनसा रूप उजागर होता है?
(A) संवेदनात्मक (B) प्रतीकात्मक
(C) आलम्बनात्मक (D) उद्दीपनात्मक
उत्तर:- (A) संवेदनात्मक
47. 'यह तन जारौं छार के, कहौं कि पवन उड़ाउ।
मुकु तेहि मारग होइ परौं, कंत धरै जहँ पाऊ।।' विरह के उक्त वर्णन में कौनसी विशेषता परिलक्षित होती है?
(A) भारतीयता (B) फारसी प्रभाव
(C) आधुनिकता (D) पाश्चात्य प्रभाव
उत्तर:- (A) भारतीयता
48. 'बारहमासा' वर्णन में अंगीरस होता है-
(A) संयोग शृंगार (B) विप्रलम्भ शृंगार
(C) करुण रस (D) वीर रस
उत्तर:- (B) विप्रलम्भ शृंगार
49. 'बारहमासा' में किस प्रकार का प्रकृति चित्रण का मुख्य रूप से हुआ है?
(A) आलम्बनात्मक (B) उद्दीपनात्मक
(C) संवेदनात्मक (D) प्रतीकात्मक
उत्तर:- (B) उद्दीपनात्मक
50. 'जरै विरह ज्यों दीपक बाती' में कौनसा अलंकार है?
(A) पूर्णोपमा अलंकार (B) मालोपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार (D) उत्प्रेक्षा अलंकार
उत्तर:- (A) पूर्णोपमा अलंकार
51. 'अब धनि देवस विरह भा राती' में कौनसा अलंकार है?
(A) मिलित अलंकार (B) तद्गुण अलंकार
(C) क्रमालंकार (D) परिसंख्या अलंकार
उत्तर:- (C) क्रमालंकार
52. 'सियरि अगिनि' में कौनसा अलंकार है?
(A) मानवीकरण (B) विरोधाभास
(C) रूपक अलंकार (D) उपमा अलंकार
उत्तर:- (B) विरोधाभास
53. 'गियं नहिं हार रही होइ डोरा' में कौनसा अलंकार है?
(A) मानवीकरण अलंकार (B) विरोधाभास अलंकार
(C) लाटानुप्रास अलंकार (D) अतिशयोक्ति अलंकार
उत्तर:- (D) अतिशयोक्ति अलंकार
54. मलिक मोहम्मद जायसी की काव्य भाषा क्या है?
(A) ब्रजभाषा (B) संस्कृनिष्ठ अवधी
(C) ठेठ अवधी (D) खड़ी बोली
उत्तर:- (C) ठेठ अवधी
55. जायसी ने पद्मावत में कड़वक छंद में किस प्रकार का नियोजन किया है?
(A) सात चौपाइयों के पश्चात् दोहे का
(B) पाँच चौपाइयों के पश्चात् दोहे का
(C) पाँच चौपाइयों के पश्चात् बरवै का
(D) सात दोहों के पश्चात् चौपाई का
उत्तर:- (A) सात चौपाइयों के पश्चात् दोहे का
56. 'पद्मावत' के बारहमासा वर्णन में काव्य गुण एवं काव्य रीति है-
(A) औज गुण एवं गौड़ी रीति (B) माधुर्य गुण एवं वैदर्भी रीति
(C) प्रसाद गुण एवं पांचाली रीति (D) औज गुण एवं लाटी रीति
उत्तर:- (B) माधुर्य गुण एवं वैदर्भी रीति
57. 'बारहमासा वर्णन' में नायिका की कौनसी काम दशा विद्यमान है?
(A) मूर्छा (B) मलिनांगता
(C) स्वेद (D) अभिलाषा
उत्तर:- (D) अभिलाषा
58. "मोहि तन लाइ दीन्हि जस होरी' में कौनसा अलंकार है?
(A) उपमा (B) श्लेष
(C) दृष्टान्त (D) उदाहरण
उत्तर:- (D) उदाहरण
59. 'विरह कोकिला' में कौनसा अलंकार है?
(A) रूपक (B) श्लेष
(C) अनुप्रास (D) उपमा
उत्तर:- (A) रूपक
60. पद्मावत में नागमती किसका प्रतीक है?
(A) मन (B) हृदय
(C) प्रपंच माया (D) बुद्धि
उत्तर:- (C) प्रपंच माया
61. नवीन शोधों के अनुसार जायसी का कौनसा काव्य या ग्रंथ प्रकाश में आया है?
(A) जपजी (B) मैनावत
(C) कहारनामा (D) कान्हावत
(D) कान्हावत उत्तर:-
62. 'काँपा हिया जनावा सोऊ' रेखांकित शब्द से क्या आशय है?
(A) जननी (B) जाना गया
(C) स्त्री (D) जानवर
उत्तर:- (B) जाना गया
63. 'अणिनि बिरहिनि' में अनुप्रास अलंकार का कौनसा भेद है?
(A) छेकानुप्रास (B) वृत्यनुप्रास
(C) श्रुत्यनुप्रास (D) अंत्यानुप्रास
उत्तर:- (D) अंत्यानुप्रास
64. 'यह दुख दगध न जानै कंतू।' रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) पति (2) कोई
(3) परन्तु (4) समाज
उत्तर:- (A) पति
65. जायसी कृत पद्मावत को किसने समासोक्ति ग्रंथ माना है?
(A) कर्नल टॉड ने (B) इलियट ने
(C) रामचन्द्र शुक्ल ने (D) गणपति चंद्र ने
उत्तर:- (C) रामचन्द्र शुक्ल ने
66. नागमती के शरीर की हड्डियाँ किसके समान हो गई हैं?
(A) धागे के (B) शंख के
(C) रूई के (D) तिनके के
उत्तर:- (B) शंख के
67. 'रकत ढरा माँसू गरा' रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) गल गया (B) गिर गया
(C) सूख गया (D) जहर बन गया
उत्तर:- (A) गल गया
68. 'केहिक सिंगार को पहिर पटोरा' पंक्ति में रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) पिटोरा (B) पीले वस्त्र
(C) रेशमी वस्त्र (D) सूती वस्त्र
उत्तर:- (C) रेशमी वस्त्र
69. नागमती वियोग खण्ड के अनुसार पाला किस महीने में पड़ता है?
(A) आश्विन (B) पौष
(C) माघ (D) फाल्गुन
उत्तर:- (C) माघ
70. 'तरिवर झरै झरै बन दाँखा' रेखांकित शब्द का सही पर्याय क्या होगा?
(A) पौधा (B) तालाब
(C) स्वर्ग (D) तरु
उत्तर:- (D) तरु
71. सूफी काव्य परम्परा का प्रतिनिधि ग्रंथ कौनसा माना जाता है?
(A) पद्मावत (B) अखरावत
(C) आखिरी कलाम (D) चित्ररेखा
उत्तर:- (A) पद्मावत
72. नागमती वियोग खण्ड के अनुसार शीत ऋतु में सूर्य की स्थिति कैसी हो जाती है?
(A) उत्तरायण (B) दक्षिणायन
(C) पूर्वायण (D) अदृश्य
उत्तर:- (B) दक्षिणायन
73. 'धनि सारस होई ररि मुई' पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) विरोधाभास (B) उदाहरण
(C) उपमा (D) श्लेष
उत्तर:- (C) उपमा
(समाप्त)
Post a Comment