विद्यापति के पद (अंतरा कक्षा 12 )
विद्यापति के पद
(अंतरा कक्षा 12 )
1. विद्यापति को आदिकाल का प्रथम कवि मानने वाले इतिहासकार कौन हैं?
(A) बच्चन सिंह (B) गुलेरी
(C) राहुल (D) विमल पाण्डे
उत्तर:- (A) बच्चन सिंह
2. विद्यापति ने अपभ्रंश को किस नाम से पुकारा है?
(A) पुरानी हिंदी (B) देशी वाणी
(C) प्राकृत (D) अवहत्थ
उत्तर:- (B) देशी वाणी
3. 'कीर्तिलता' एव 'कीर्तिपताका' के रचनाकार कौन हैं?
(A) जायसी (B) केशव
(C) घनानंद (D) विद्यापति
उत्तर:- (D) विद्यापति
4. ग्रियर्सन, विद्यापति कैसा कवि को मानते हैं?
(A) शृंगारी कवि (B) राष्ट्र कवि
(C) भक्त कवि (D) हास्य कवि
उत्तर:- (C) भक्त कवि
5. विद्यापति मिथिला के किस राजा के दरबारी कवि थे?
(A) शेरसिंह (B) शिवसिंह
(C) शंकरसिंह (D) शम्भूसिंह
उत्तर:- (B) शिवसिंह
6. विद्यापति को कौनसी उपाधि दी गई है?
(A) अभिनव जयदेव (B) मैथिल कोकिल
(C) कवि शेखर (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
7. 'पद परिहरि पाप-पयोनिधि' में कौनसा अलंकार है?
(A) छेकानुप्रास (B) वृत्यनुप्रास
(C) श्रुत्यनुप्रास (D) अंत्यानुप्रास
उत्तर:- (B) वृत्यनुप्रास
8. 'मधुपुर' शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(A) मथुरा (B) गोकुल
(C) वृन्दावन (D) ब्रज
उत्तर:- (A) मथुरा
9. नायिका की सहेली नायिका को कृष्ण के कब तक आ जाने की सांत्वना देती है?
(A) श्रावण मास तक (B) फाल्गुन मास तक
(C) कार्तिक मास तक (D) बसंत मास तक
उत्तर:- (C) कार्तिक मास तक
10. नायिका की किस माह में विरह वेदना अधिक बढ़ रही है?
(A) फाल्गुन (B) कार्तिक
(C) पौष (D) श्रावण
उत्तर:- (D) श्रावण
11. राजा शिवसिंह की पत्नी (रानी) का क्या नाम है?
(A) लक्ष्मी देवी (B) लक्ष्मणा देवी
(C) सुलक्षणा देवी (D) शकुंतला देवी
उत्तर:- (B) लक्ष्मणा देवी
12. 'मोर मन हरि हर' में कौनसा अलंकार है?
(A) अनुप्रास (B) उपमा
(C) श्लेष (D) उदाहरण
उत्तर:- (A) अनुप्रास
13. विद्यापति के पदों में प्रधान रस कौनसा है?
(A) करुण (B) शांत
(C) शृंगार (D) भक्ति
उत्तर:- (C) शृंगार
14. पाठ्यक्रम में सम्मिलित विद्यापति के पदों में किस पद में नायिका के हृदयोद्गारों को अभिव्यक्ति दी गई है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) उक्त सभी
उत्तर:- (A) प्रथम
15. किस पद में प्रेम की महत्ता का प्रतिपादन हुआ है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) उक्त कोई नहीं है
उत्तर:- (A) प्रथम
16. पाठ्यक्रम में विद्यापति के किन पदों में वसंत का उद्दीपन रूप में चित्रण किया गया है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) उक्त सभी में
उत्तर:- (C) तृतीय
17. विद्यापति द्वारा निम्न में से कौनसी कृति की रचना संस्कृत भाषा में नहीं की गई है?
(A) शैवसर्वस्वसार (B) दुर्गाभक्ति तरंगिणी
(C) गंगावाक्यावली (D) पदावली
उत्तर:- (D) पदावली
18. विद्यापति के पद निम्न में से किससे सम्बंधित हैं?
(A) शैव (B) वैष्णव
(C) नाथ (D) जैन
उत्तर:- (B) वैष्णव
19. विद्यापति का समयकाल अनुमानित है-
(A) 1050-1125 वि.सं. (B) 1380-1460 ई.
(C) 1255-1325 ई. (4)1380-1460वि.सं.
उत्तर:- (B) 1380-1460 ई.
20. विद्यापति का अध्ययन किस काल के अंतर्गत किया जाता है?
(A) अपभ्रंश काल में (B) आदिकाल में
(C) रीतिकाल में (D) भक्तिकाल में
उत्तर:- (B) आदिकाल में
21. विद्यापति ने निम्न में से किस भाषा में साहित्य सृजन किया?
(A) संस्कृत (B) अपभ्रंश
(C) हिंदी (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
22. विद्यापति की 'पदावली' की भाषा क्या है?
(A) भोजपुरी (B) अवधी
(C) मैथिली (D) ब्रजभाषा
उत्तर:- (C) मैथिली
23. विद्यापति को 'अभिनव जयदेव' कहने के पीछे का हेतु क्या है?
(A) जयदेव के समान काव्य रचना करना
(B) गीतगोविंद नाम से काव्य रचना करना
(C) कृष्ण की श्रृंगारिक लीलाओं का आरंभ करना
(D) विद्यापति के पिता का नाम 'जयदेव' था
उत्तर:- (C) कृष्ण की श्रृंगारिक लीलाओं का आरंभ करना
24. विद्यापति की संस्कृत भाषा में रचित कृति कौनसी है?
(A) शैव सर्वस्व सार (B) दुर्गा भक्ति तरंगिणी
(C) गंगा वाक्यावली (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
25. विद्यापति द्वारा रचित 'कीर्तिलता' एवं 'कीर्तिपताका' की भाषा क्या है?
(A) संस्कृत (B) अवहट्ठ
(C) मैथिली (D) ब्रजभाषा
उत्तर:- (B) अवहट्ठ
26. समीक्षकों के मध्य विद्यापति के संबंध में सर्वाधिक विवादित तथ्य क्या है?
(A) शृंगारी अथवा भक्त कवि (B) कवि अथवा उपदेशक
(C) धरातल भावना अथवा बुद्धि (D) उक्त सभी
उत्तर:- (A) शृंगारी अथवा भक्त कवि
27. 'जग के पतिआए' में कौनसा अलंकार है?
(A) रूपक अलंकार (B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) वक्रोक्ति अलंकार (D) उपमा अलंकार
उत्तर:- (C) वक्रोक्ति अलंकार
28. 'जनम अवधि हम रूप निहारत नयन न तिरपत भेल' उक्त चरण में कौनसा अलंकार है?
(A) व्याज स्तुति अलंकार (B) समासोक्ति अलंकार
(C) अन्योक्ति अलंकार (D) विशेषोक्ति अलंकार
उत्तर:- (D) विशेषोक्ति अलंकार
29. 'कत बिदगध जन रस अनुमोदए अनुभव काहु न पेख' उक्त कथन में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A) अभिधा (B) रूढ़ी लक्षणा
(C) प्रयोजनवती लक्षणा (D) व्यंजना
(D) व्यंजना
30. 'धरनी धरि धनि कत वेरि बइसइ, पुनि तहि उठइ न पारा' उक्त चरण में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(A) विरोधाभास अलंकार (B) मानवीकरण अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार (D) भ्रांतिमान अलंकार
उत्तर:- (C) अतिशयोक्ति अलंकार
31. 'चौदसि-चाद-समाना' उक्त उपमा में कौनसा अंग लुप्त है?
(A) उपमेय (B) उपमान
(C) साधारण धर्म (D) वाचक शब्द
उत्तर:- (B) उपमान
32. विद्यापति की पदावली में कौनसी काव्य रीति प्रयुक्त हुई है?
(A) वैदर्भी (B) गौड़ी
(C) पांचाली (D) लाटी
उत्तर:- (A) वैदर्भी
33. विद्यापति कृत पदावली का अंगीरसकौनसा है?
(A) वीर रस (B) भक्ति रस
(C) शांत रस (D) शृंगार रस
उत्तर:- (D) शृंगार रस
34. 'भनइ विद्यापति सिबसिंह नर-पति लखिमादेह-रमान।' उक्त अंश से विद्यापति के संबंध में कौनसा तथ्य प्रमाणित होता है?
(A) शृंगारी कवि (B) अलंकार प्रिय कवि
(C) राज्याश्रित कवि (D) रीतिबद्ध कवि
उत्तर:- (C) राज्याश्रित कवि
35. 'देसिअल बानी सब जग मिट्ठा' विद्यापति ने यहाँ किस भाषा को सबसे मधुर बताया है?
(A) संस्कृत (B) अवहत्थ
(C) मैथिली (D) ब्रज भाषा
उत्तर:- (B) अवहत्थ
36. 'आओत तोर मन भावन रे एहि कातिक भास।' कथानक के अन्तर्गत यह कथन किसका है?
(A) नायक का (B) नायिका का
(C) नायक के मित्र का (D) नायिका की सखी का
उत्तर:- (D) नायिका की सखी का
37. निष्कर्ष रूप से विद्यापति के संबंध में क्या सिद्ध होता है?
(A) शृंगारी कवि (B) भक्त कवि
(C) राष्ट्र कवि (D) हास्य कवि
उत्तर:- (A) शृंगारी कवि
38. 'के पतिआ लए जाएते रे' रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(A) पत्ते (B) पागल
(C) पति (D) पत्र
उत्तर:- (D) पत्र
39. 'धनि धरू मन आस' में 'धनि' शब्द का क्या अर्थ है?
(A) धनवान (B) मालिक
(C) स्त्री (D) हरा
उत्तर:- (C) स्त्री
40. नायिका किसके समान पल-पल क्षीण होती जा रही है?
(A) चतुर्दशी के चाँद (B) सूरजमुखी
(C) कोयल (D) चकवी
उत्तर:- (A) चतुर्दशी के चाँद
41.'अति भेल दुबरि रेखांकित शब्द से क्या आशय है?
(A) दुबारा (B) डूबना
(C) दुबली (D) दूसरा
उत्तर:- (C) दुबली
42. 'कोकिल कलरव' में अनुप्रास अलंकार का कौनसा भेद है?
(A) छेकानुप्रास (B) वृत्यनुप्रास
(C) श्रुत्यनुप्रास (D) अंत्यानुप्रास
उत्तर:- (A) छेकानुप्रास
43. कमलमुखी नायिका किसको देखकर अपनी आँखे बंद कर लेती है?
(A) कोयल (B) पुष्प उद्यान
(C) श्रीकृष्ण (D) चाँद
उत्तर:- (B) पुष्प उद्यान
44. विद्यापति पदावली में कौनसा काव्य गुण प्रयुक्त हुआ है?
(A) औज (B) प्रसाद
(C) पदसौकुमार्य (D) माधुर्य
उत्तर:- (D) माधुर्य
(समाप्त)
Post a Comment