जहाँ कोई वापसी नहीं निर्मल वर्मा अन्तरा कक्षा 12
जहाँ कोई वापसी नहीं
निर्मल वर्मा
अन्तरा कक्षा 12
01. निर्मल वर्मा कृत 'जहाँ कोई वापसी नहीं' नामक संस्मरण का लेखन वर्ष क्या है?
(A) 1973 ईस्वी (B) 1983 ईस्वी
(C) 1993 ईस्वी (D) 2003 ईस्वी
उत्तर:- (B) 1983 ईस्वी
02. धान की रोपाई कब होती है?
(A) जनवरी के आरंभ में (B) मार्च के आरंभ में
(C) जुलाई के अंत में (D) सितंबर के अंत में
उत्तर:- (C) जुलाई के अंत में
03. 'जहाँ कोई वापसी नहीं' यात्रा वृतांत का आँचलिक स्थान कौनसा है?
(A) नवागाँव (B) राजोलाखुर्द
(C) गुड़ाकला (D) लास का गुड़ा
उत्तर:- (A) नवागाँव
04. नवागाँव के अठारह गाँवों में से एक गाँव 'अमझर' के नामकरण का आधार क्या है?
(A) अमर देवताओं का घर (B) आमों के झरने वाला गाँव
(C) नियमित झरनों वाला (D) मझर के बिना रहने वाले
उत्तर:- (B) आमों के झरने वाला गाँव
05. टिहरी गढ़वाल की कहानियों में आदमी का संघर्ष किससे होता था?
(A) भूत-प्रेतों से (B) निरंकुश राजाओं से
(C) पेड़ों को बचाने के लिए (D) प्राकृतिक आपदाओं के चलते
उत्तर:- (C) पेड़ों को बचाने के लिए
06. 'मनुष्य का विस्थापन' से प्रसंगान्तर्गत क्या अर्थ है?
(A) मानवता का ह्रास (B) नयी पीढ़ी का उद्भव
(C) पशु संरक्षण का अभाव (D) घर परिवार का पुस्तैनी क्षेत्र से पलायन
उत्तर:- (D) घर परिवार का पुस्तैनी क्षेत्र से पलायन
07. 'पेड़ भी मूक सत्याग्रह कर रहे हैं' कथन में कौनसा अलंकार निहित है?
(A) विरोधाभास अलंकार (B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) दृष्टांत अलंकार (D) मानवीकरण अलंकार
उत्तर:- (D) मानवीकरण अलंकार
08. "जरा-सी आहट पाते ही वे एक साथ सिर उठाकर चौंकी हुई निगाहों से हमें देखती हैं बिल्कुल उन युवा हिरणियों की तरह” उक्त काव्यात्मक कथन में कौनसा अलंकार नियोजित है?
(A) लुप्तोपमा अलंकार (B) मालोपमा अलंकार
(C) पूर्णोपमा अलंकार (D) उपमेयोपमा अलंकार
उत्तर:- (C) पूर्णोपमा अलंकार
09. 'काम में डूबना' वाक्यांश में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A) अभिधा (B) लक्षणा
(C) शाब्दी व्यंजना (D) आर्थी व्यंजना
उत्तर:- (B) लक्षणा
10. धान रोपण करती उन्मुक्त युवतियों की पलायन के समय शहर में कैसी स्थिति होती है?
(A) प्लास्टिक की थैलियाँ बीनने वाली
(B) सड़कों पर पत्थर कूटने वाली
(C) देह व्यापार करने वाली
(D) शिक्षित नारी के समान
उत्तर:- (B) सड़कों पर पत्थर कूटने वाली
11. सिंगरौली पर सन् 1926 से पूर्व कौन शासन करते थे?
(A) खैरवाल जाति के आदिवासी (B) भील एवं मीणा
(C) राष्ट्रकूट नरेश (D) चोल शासक
उत्तर:- (A) खैरवाल जाति के आदिवासी
12. पुरानी दंतकथा के अनुसार सिंगरोली का नाम कैसे निकला है?
(A) सिंगरोली नामक वृक्ष से (B) सृंगावली पर्वतमाला से
(C) सिंगरी नामक नदी से (D) राजकुमारी सिंगारवती से
उत्तर:- (B) सृंगावली पर्वतमाला से
13. निर्मल वर्मा ने कई वर्षों तक कहाँ प्रवास किया था?
(A) अमेरिका (B) यूरोप
(C) ऑस्ट्रेलिया (D) सउदी अरब
उत्तर:- (B) यूरोप
14. निम्न में से कौनसा उपन्यास निर्मल वर्मा का है?
(A) वे दिन (B) लाल टिन की छत
(C) एक चिथड़ा सुख (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
15. निर्मल वर्मा की रचनाओं को उनकी गद्य विधा से सुमेलित कीजिए-
(क) अंतिम अरण्य (i) निबंध संग्रह
(ख) कव्वे और काला पानी (ii) संस्मरण
(ग) अन्त और आरंभ (iii) कहानी संग्रह
(घ) चीड़ों पर चाँदनी (iv) उपन्यास
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (iv) (ii) (i) (ii)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
उत्तर:- (A) (iv) (ii) (i) (ii)
16. निम्न में से कौनसा निर्मल वर्मा का कहानी संग्रह नहीं है?
(A) परिंदे (B) जलती झाड़ी
(C) पिछली गर्मियों में (D) हर वारिश में
उत्तर:- (D) हर वारिश में
17. निम्न में से कौनसा निर्मल वर्मा का निबंध संग्रह नहीं है?
(A) रात का रिपोर्टर (B) कला का जोखिम
(C) ढलान से उतरते हुए (D) उक्त सभी
उत्तर:- (A) रात का रिपोर्टर
18. निम्न में से कौनसा नाटक निर्मल वर्मा द्वारा है?
(A) धुंध से उठती धुन (B) तीन एकांत
(C) इतिहास स्मृति आकांक्षा (D) अंतिम अरण्य
उत्तर:- (B) तीन एकांत
19. निर्मल वर्मा की वह कौनसी कहानी जिस पर बनी फिल्म को सन् - 1973 का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(A) परिंदे (B) जलती झाड़ी
(C) माया दर्पण (D) जहाँ कोई वापसी नहीं
उत्तर:- (C) माया दर्पण
20. इंग्लैंड के प्रकाशक “रीडर्स इंटरनेशनल” द्वारा निर्मल वर्मा की कहानियों का प्रकाशन किस नाम से हुआ?
(A) द बैस्ट स्टोरीज (B) द वर्ल्ड एल्सव्हेयर
(C) वर्ल्ड इज विलेज (D) हू आर यू
उत्तर:- (B) द वर्ल्ड एल्सव्हेयर
21. निर्मल वर्मा को किस वर्ष का भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(A) 1982 ईस्वी (B) 1987 ईस्वी
(C) 1999 ईस्वी (D) 2001 ईस्वी
उत्तर:- (C) 1999 ईस्वी
22. निर्मल वर्मा की कहानी 'जहाँ कोई वापसी नहीं किस संग्रह से ली गई है?
(A) पिछली गर्मियों में (B) धुंध से उठती धुन
(C) कव्वे और काला पानी (D) चीड़ों पर चाँदनी
उत्तर:- (D) चीड़ों पर चाँदनी
23. 'जहाँ कोई वापसी नहीं की कौनसी गद्य विधा है?
(A) संस्मरण (B) रिपोर्ताज
(C) एकांकी (D) जीवनी
उत्तर:- (A) संस्मरण
24. यात्रा वृतांत लेखन का स्थान कौनसा है?
(A) हजारीबाग (B) सिंगरोली
(C) शाहबाद (D) गुडालास
उत्तर:- (B) सिंगरोली
25. वह कौनसी सरकारी घोषणा है जिसके तहत नवागाँव के अनेक गाँव उजाड़ दिए जाएँगे?
(A) रेशम प्रोजेक्ट (B) कोयला प्रोजेक्ट
(C) अमरौली प्रोजेक्ट (D) केयर्न एनर्जी प्रोजेक्ट
उत्तर:- (C) अमरौली प्रोजेक्ट
26. लेखक के अनुसार गाँवों से विस्थापित होकर अनाथ उन्मूलित जिन्दगी कहाँ दिखाई देती है?
(A) शहर की हवेलियों में (B) शहर के मुख्य बाजार में
(C) रेलवे स्टेशन पर (D) शहर की मजदूर बस्ती में
उत्तर:- (D) शहर की मजदूर बस्ती में
27. गाँवों से शहरों की ओर पलायन करने वालों को लेखक ने क्या कहा है?
(A) शहर के ग्रामीण (B) अनाश्रित जिंदगियाँ
(C) आधुनिक भारत के नए शरणार्थी (D) भारत की डूबी जिंदगियाँ
उत्तर:- (C) आधुनिक भारत के नए शरणार्थी
28. अपने अतुल प्राकृतिक सौन्दर्य के बावजूद सिंगरोली कालापानी माने जाने का क्या कारण था?
(A) यातायात के साधनों का अभाव (B) प्रजातंत्र की अवहेलना
(C) लुटेरों एवं डाकुओं का आतंक (D) कभी बाढ़ तथा कभी अकाल
उत्तर:- (A) यातायात के साधनों का अभाव
29. सिंगरोली में रिहंद बाँध बनने से किसकी लहर आई थी?
(A) वरदान की (B) विस्थापन की
(C) उन्नति की (D) आधुनिकीकरण की
उत्तर:- (B) विस्थापन की
30. विकास का यह 'उजला' पहलू अपने पीछे कितने व्यापक पैमाने पर विनाश का अंधेरा लेकर आया था उसका जायजा लेने वाली संस्था कौनसी थी?
(A) रूपायन (B) नारायण
(C) शहादत (D) लोकायन
उत्तर:- (D) लोकायन
31. स्वातंत्र्योतर भारत की सबसे बड़ी ट्रेजेडी के अन्तर्गत सत्ताधारियों का ध्यान किस ओर नहीं गया था?
(A) विकास और संस्कृति के बीच संतुलन की ओर
(B) भ्रष्टाचार निवारण की ओर
(C) बेरोजगारी संतुलन की ओर
(D) ग्रामीण विकास की ओर
उत्तर:- (A) विकास और संस्कृति के बीच संतुलन की ओर
32. प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों के उन्मूलन की तुलना में विकास के नाम पर उन्मूलन में कौनसी विशेषता है?
(A) लोग हमेशा संतुष्ट रहते हैं।
(B) लोग वापस नहीं लोटते हैं।
(C) लोग तुरंत लौट आते हैं।
(D) उपर्युक्त कोई नहीं।
उत्तर:- (B) लोग वापस नहीं लोटते हैं।
33. सिंगरोली के लिए निम्न में से क्या अभिशाप सिद्ध हुई है?
(A) विकट परिवहन स्थिति (B) अनियमित एवं अनियंत्रित वर्षा
(C) अपार खनिज संपदा (D) अशिक्षा एवं कुरीतियाँ
उत्तर:- (C) अपार खनिज संपदा
34. सिंगरोली के लिए कौनसी दो विरोधी उपमाएँ दी जाती हैं?
(A) काला पानी एवं बैकुंठ (B) स्वर्ग एवं नरक
(C) शहर एवं गाँव (D) मानवीय एवं पाश्विक
उत्तर:- (A) काला पानी एवं बैकुंठ
35. पश्चिम जिस विकल्प को खो चुका था, भारत में उसकी संभावनाएँ थी, यह विकल्प कौनसा था?
(A) जैविक ईंधन (B) सांस्कृतिक विरासत का बचाव
(C) संयुक्त परिवार (D) जड़ी बूटियों एवं योग से उपचार
उत्तर:- (B) सांस्कृतिक विरासत का बचाव
36. टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में चिपको आन्दोलन के सूत्रपातकर्ता कौन थे?
(A) भोगीलाल पंड्या (B) देवीशंकर व्यास
(C) सुंदरलाल बहुगुणा (D) केशव भारती
उत्तर:- (C) सुंदरलाल बहुगुणा
37. 'जहाँ कोई वापसी नहीं' में 'जहाँ' शब्द किसके लिए आया है?
(A) बचपन (B) विद्यालय
(C) विश्वास (D) ग्रामीण परिवेश
उत्तर:- (D) ग्रामीण परिवेश
(समाप्त)
Post a Comment