दूसरा देवदास :- ममता कालिया अंतरा कक्षा 12
दूसरा देवदास :- ममता कालिया
अंतरा कक्षा 12
01. ममता कालिया की जन्म तिथि क्या है?
(A) 2 नवम्बर, 1940 (B) 3 दिसंबर, 1950
(C) 4 जनवरी, 1960 (D) 5 मार्च, 1970
उत्तर:- (A) 2 नवम्बर, 1940
02. सन् 2003 से 2007 तक भारतीय भाषा परिषद् में ममता कालिया ने कौनसा पद संभाला था?
(A) सेक्सन अधिकारी का (B) महिला मंत्री का
(C) निदेशक का (D) व्यवस्थापिका का
उत्तर:- (C) निदेशक का
03. ममता कालिया के पति का क्या नाम हैं, जो एक प्रख्यात रचनाकार भी है?
(A) शांतिलाल कालिया (B) रवीन्द्र कालिया
(C) महेन्द्र कालिया (D) संभव कालिया
उत्तर:- (B) रवीन्द्र कालिया
04. निम्न में से कौनसा ममता कालिया का उपन्यास नहीं है?
(A) नरक दर नरक (B) एक पत्नी के नोट्स
(C) खुदा सही सलामत है (D) पच्चीस साल की लड़की
उत्तर:- (D) पच्चीस साल की लड़की
05. 'तद्भव' पत्रिका में प्रकाशित ममता कालिया के चर्चित लघु उपन्यास का क्या नाम है?
(A) दौड़ (B) बेघर
(C) निर्मोही (D) दुक्खम्-सुक्खम्
उत्तर:- (A) दौड़
06. ममता कालिया की आत्मकथा का क्या नाम है?
(A) प्रेम कहानी (B) मुखौटा
(C) लड़कियाँ (D) एक पत्नी के नोट्स
उत्तर:- (B) मुखौटा
07. ममता कालिया कृत 'यहाँ रहना मना है' एवं 'आप न बदलेंगे' किस प्रकार की रचना हैं?
(A) कहानी संग्रह (B) कविता संग्रह
(C) नाटक संग्रह (D) उपन्यास
उत्तर:- (C) नाटक संग्रह
08. ममता कालिया द्वारा रचित संस्मरण का क्या नाम है?
(A) खाँटी घरेलू औरत (B) कितने प्रश्न करूँ
(C) सीट नम्बर छः (D) कितने शहरों में कितनी बार
उत्तर:- (D) कितने शहरों में कितनी बार
09.ममता कालिया किस पत्रिका के संपादन से जुड़ी थी?
(A) संस्कृतम् (B) हिंदी
(C) द मराठा (D) पंजाब केसरी
उत्तर:- (B) हिंदी
10. महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से प्रकाशित पत्रिका 'हिंदी' की प्रकाशन अवधि कौनसी थी?
(A) दैनिक (B) साप्ताहिक
(C) मासिक (D) त्रैमासिक
उत्तर:- (D) त्रैमासिक
11. ममता कालिया को किस सम्मान से पुरस्कृत नहीं किया गया है?
(A) भारत भारती पुरस्कार (B) साहित्य भूषण सम्मान
(C) अभिनव भारती पुरस्कार (D) महादेवी स्मृति सम्मान
उत्तर:- (A) भारत भारती पुरस्कार
12. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ममता कालिया को उनकी कृति 'कितने शहरों में कितनी बार' पर 30 अगस्त, 2012 को किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?
(A) सीता पुरस्कार (B) संतोष पुरस्कार
(C) कृष्णा पुरस्कार (D) सम्राट पुरस्कार
उत्तर:- (A) सीता पुरस्कार
13. 'दूसरा देवदास' कहानी में वर्णित 'हर की पौड़ी' क्या है?
(A) ममता कालिया की अन्य रचना
(B) हरिद्वार का एक स्थान
(C) गंगाजी की आरती के पश्चात् बोली जाने वाली कथा
(D) विष्णु पुराण का एक अंश
उत्तर:- (B) हरिद्वार का एक स्थान
14. 'साँझ का उतरना' में कौनसा अलंकार निहित है?
(A) रूपक अलंकार (B) उपमा अलंकार
(C) मानवीकरण अलंकार (D) अत्युक्ति अलंकार
उत्तर:- (C) मानवीकरण अलंकार
15. गंगा तट पर हर छोटे-बड़े मंदिर पर क्या लिखा हुआ था?
(A) कृपया जूते बाहर उतारें (B) दान कियो धन ना घटे कहि गए दास कबीर
(C) बम-बम भोले हर-हर गंगे (D) गंगाजी का प्राचीन मंदिर
उत्तर:- (D) गंगाजी का प्राचीन मंदिर
16. हर की पौड़ी पर सर्वप्रथम किनकी आरती होती है?
(A) गणेश भगवान की (B) श्री रामचंद्र की
(C) गंगा मैया की (D) तैतीस करोड़ देवी-देवताओं की
उत्तर:- (C) गंगा मैया की
17. 'लड़की के लंबे गीले बाल पीठ पर काले चमकीले शॉल की तरह लग रहे थे।' यहाँ कलागत वैशिष्ट्य क्या है?
(A) प्रतीक प्रयोग (B) उपमा में नवीनता
(C) प्राचीनता के प्रति मोह (D) नादात्मक बिम्ब
उत्तर:- (B) उपमा में नवीनता
18. संभव की नानी का घर करीब आ गया था लेकिन लड़का घर नहीं गया, वह कहाँ गया था?
(A) लड़की का पीछा करने (B) हर की पौड़ी पर
(C) गंगा में स्नान करने (D) पारो को ढूँढ़ने
उत्तर:- (D) पारो को ढूँढ़ने
19. आँचलिक शब्द 'ब्यालू' का क्या तात्पर्य है?
(A) प्रातः का भोजन (B) दिन का भोजन
(C) शाम का भोजन (D) रात्रि का भोजन
उत्तर:- (C) शाम का भोजन
20. ममता कालिया दौलत राम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में किस विषय की प्राध्यापिका रही थी?
(A) अंग्रेजी (B) हिंदी
(C) संस्कृत (D) उर्दू
उत्तर:- (A) अंग्रेजी
21. ममता कालिया के कविता संग्रह का क्या नाम है?
(A) खाँटी घरेलू औरत (B) कितने प्रश्न करूँ
(C) ट्रबल टू पापा एण्ड अदर पोइम्स (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
22. ममता कालिया का कहानी संग्रह कौनसा है?
(A) एक अदद औरत (B) जाँच अभी जारी है
(C) प्रतिदिन (D) उक्त सभी
उत्तर:- (D) उक्त सभी
23. कुछ लोग स्पेशल आरती बोली रहे थे- यहाँ स्पेशल आरती का क्या अर्थ है?
(A) सुबह की पहली आरती
(B) गंगा मैया की आरती
(C) संध्याकालीन अलग से आरती
(D) एक सौ एक या एक सौ इक्यावन की आरती
उत्तर:- (D) एक सौ एक या एक सौ इक्यावन की आरती
24. सभी पंडितों ने ईमानदारी स्वरूप क्या सजा रखे थे?
(A) असली रूद्राक्ष (B) देशी घी के डिब्बा
(C) नगर पालिका प्रदत्त प्रमाण पत्र (D) देवी-देवताओं के पोस्टर
उत्तर:- (B) देशी घी के डिब्बा
25. मर्दो और औरतों के मस्तक पर क्रमश: किसका टीका लगता है?
(A) चंदन और सिंदूर का (B) सिंदूर और कुंकुम का
(C) कुंकुम और केसर का (D) कुंकुम और चंदन का
उत्तर:- (A) चंदन और सिंदूर का
26. 'ओम जय जगदीश हरे' आरती के रचयिता कौन हैं?
(A) तुलसीदास (B) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(C) श्रद्धाराम फुल्लेरी (D) प्रतापनारायण मिश्र
उत्तर:- (C) श्रद्धाराम फुल्लेरी
27. आरती के बाद किसकी बारी आती है?
(A) प्रसाद वितरण की (B) संकल्प और मंत्रोच्चार की
(C) चढ़ावे की (D) मंदिर परिक्रमा की
उत्तर:- (B) संकल्प और मंत्रोच्चार की
28. 'दूसरा देवदास' कहानी के कथानायक का क्या नाम है?
(A) अवधेश (B) कैलाश
(C) राजेन्द्र (D) संभव
उत्तर:- (D) संभव
29. नियमित आस्था नहीं होने पर भी बीस आने का चढ़ावा संभव को क्यों चढ़ाना था?
(A) अभिलाषाओं की पूर्ति हेतु (B) नानी के कहने पर
(C) पारो से मिलने के लिए (D) मित्र को दिखाने के लिए
उत्तर:- (B) नानी के कहने पर
30. 'होठ दाँतों में दबाना' मुहावरे का क्या तात्पर्य है?
(A) असहनीय पीड़ा होना (B) निरुत्तर हो जाना
(C) कठोर परिश्रम करना। (D) अत्याचार सहन करना
उत्तर:- (B) निरुत्तर हो जाना
31. 'तिल धरने की जगह न होना' मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) सामग्री अस्त-व्यस्त बिखरी होना
(B) अनहोनी की आशंका
(C) अत्यधिक भीड़ होना
(D) बहाने बनाना
उत्तर:- (A) सामग्री अस्त-व्यस्त बिखरी होना
32. हर की पोड़ी में मानव रेला में सबका क्या उद्देश्य था?
(A) मनोकामनाएँ पूरी करने का (B) वैराग्य लेने का
(C) जल्दी घर पहुँचने का (D) जीवन के प्रति कल्याण कामना का
उत्तर:- (D) जीवन के प्रति कल्याण कामना का
33. लड़की हरिद्वार कहाँ से आई थी?
(A) बिहार से (B) रोहतक से
(C) मुम्बई से (D) पटियाला से
उत्तर:- (B) रोहतक से
34. संभव हर की पोड़ी से मंसा देवी कैसे गया था?
(A) पैदल (B) हेलिकॉप्टर से
(C) गुलाबी केबिल कार से (D) पालकी में बैठकर
उत्तर:- (C) गुलाबी केबिल कार से
35. दस रुपये से लेकर तीन हजार तक की मालाओं पर क्या लिखा हुआ था ?
(A) यहाँ असली रूद्राक्ष मिलता है।
(B) नकली साबित करने वाले को पाँच सौ रुपये इनाम।
(C) हिमालय में सिद्ध की हुई रूद्राक्ष।
(D) हरिद्वार की प्रसिद्ध असली रूद्राक्ष।
उत्तर:- (B) नकली साबित करने वाले को पाँच सौ रुपये इनाम।
36. 'हे ईश्वर! उसने कब सोचा था मनोकामना का मौन उद्गार इतनी शीघ्र शुभ परिणाम दिखाएगा।' यह कौनसी मनोकामना थी?
(A) नौकरी लगने की (B) युद्ध बंद होने की
(C) विवाह होने की (D) अनजान लड़की से पुनः मिलने की
उत्तर:- (D) अनजान लड़की से पुनः मिलने की
37. अनजान लड़की का क्या नाम था?
(A) सीता (B) कृष्णा
(C) संतोष (D) पारो
उत्तर:- (D) पारो
38. 'देवदास' उपन्यास के रचयिता कौन हैं?
(A) ममता कालिया (B) मुंशी प्रेमचंद
(C) शरतचन्द्र चटर्जी (D) विष्णु प्रभाकर
उत्तर:- (C) शरतचन्द्र चटर्जी
39. संभव की नानी केबिल कार को क्या कहती है?
(A) उडन खटोला (B) झूलागाड़ी
(C) पालकी (D) पुष्पक विमान
उत्तर:- (B) झूलागाड़ी
40. 'मनोकामना की गाँठ भी अद्भुत अनूठी है, इधर बाँधों उधर लग जाती है।' यह किसका कथन है?
(A) पारो का (B) संभव का
(C) हरिद्वार के पुजारी का (D) संभव की नानी का
उत्तर:- (A) पारो का
41. आँचलिक शब्द 'ब्यालू' का संगत विलोम शब्द क्या है?
(A) नाश्ता (B) लंच
(C) कलेवा (D) सवेरू
उत्तर:- (B) लंच
42. संभव की माँ का क्या नाम है?
(A) अनिता (B) प्रमिला
(C) टीना (D) सविता
उत्तर:- (D) सविता
43. 'गठरी बनकर सोना' में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A) अभिधा (B) लक्षण लक्षणा
(C) उपादान लक्षणा (D) व्यंजना
उत्तर:- (B) लक्षण लक्षणा
44. लड़की (पारो) ने पुजारी से क्या कहा था?
(A) मैं कल आऊँगी (B) वह कल आएगा
(C) हम कल आयेंगे (D) हम दोनों कल आयेंगे
उत्तर:- (C) हम कल आयेंगे
45. 'उवाच' शब्द किस भाषा का है?
(A) संस्कृत (B) हिंदी
(C) उर्दू (D) विदेशी
उत्तर:- (A) संस्कृत
46. आँचलिक शब्द 'महातम' का क्या तात्पर्य है?
(A) व्यक्ति (B) श्रेष्ठफल
(C) महान लोग (D) पुल्लिंग
उत्तर:- (B) श्रेष्ठफल
47. ममता कालिया कृत 'दूसरा देवदास' किस प्रकार की रचना है?
(A) समीक्षात्मक निबंध (B) प्रेम कहानी
(C) व्यंग्यात्मक निबंध (D) पौराणिक कहानी
उत्तर:- (B) प्रेम कहानी
48. 'दूसरा देवदास' नामक कहानी की भाषा-शैली कैसी है?
(A) व्यंग्यात्मक (B) समीक्षात्मक
(C) काव्यात्मक (D) किस्सागोई
उत्तर:- (D) किस्सागोई
49. मंसादेवी मंदिर जाते वक्त पारो के साथ कौन था?
(A) उसका भतीजा (B) उसकी भतीजी मुन्नी
(C) उसके चाचा शान्तिलाल (D) संभव देवदास
उत्तर:- (A) उसका भतीजा
50. संभव ने अपना पूरा नाम क्या बताया था?
(A) संभव नायक (B) संभव लीलावत
(C) संभव देवदास (D) संभव पारो
उत्तर:- (C) संभव देवदास
51. संभव द्वारा अपना पूरा नाम बताने में 'देवदास' जोड़ने के पीछे क्या कारण था?
(A) संभव फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का प्रशंसक था।
(B) संभव प्रेमिका की याद में शराब पीता था।
(C) पारो के प्रेमी के रूप में देवदास नाम कथा प्रसिद्ध है।
(D) कथानायिका पारो को देवदास नाम प्रिय था।
उत्तर:- (C) पारो के प्रेमी के रूप में देवदास नाम कथा प्रसिद्ध है।
52. 'नीलांजलि' शब्द में कौनसा समास है?
(A) कर्मधारय समास (B) तत्पुरुष समास
(C) द्वंद्व समास (D) बहुव्रीहि समास
उत्तर:- (D) बहुव्रीहि समास
(समाप्त)
Post a Comment