08. यथास्मै रोचते विश्वम रामविलास शर्मा अंतरा कक्षा 12
08. यथास्मै रोचते विश्वम
रामविलास शर्मा
अंतरा कक्षा 12
01. रामविलास मविलास शर्मा किस कोटि के समालोचक हैं?
(A) छायावादी (B) सैद्धांतिक
(C) विधेयवादी (D) प्रगतिवादी
उत्तर:- (D) प्रगतिवादी
02. रामविलास शर्मा का जीवनकाल अवधि क्या है?
(A) सन् 1912 से 2000 (B) सन् 1900 से 1982
(C) सन् 1915 से 1985 (D) सन् 1907 से 1987
उत्तर:- (A) सन् 1912 से 2000
03. रामविलास शर्मा बलवंत राजपूत कॉलेज, आगरा में किस विषय के विभागाध्यक्ष थे?
(A) संस्कृत (B) हिंदी
(C) अंग्रेजी (D) उर्दू
उत्तर:- (C) अंग्रेजी
04. रामविलास शर्मा की प्रयोगवादी कविताओं को अज्ञेय द्वारा संपादित किस सप्तक में स्थान मिला?
(A) तार सप्तक (B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक (D) चौथा सप्तक
उत्तर:- (A) तार सप्तक
05. सन् 1971 में रामविलास शर्मा “कन्हैयालाल माणिक मुंशी हिंदी विद्यापीठ” में किस पद पर रहे?
(A) हिंदी प्राध्यापक (B) हिंदी विभागाध्यक्ष
(C) निदेशक (D) शिक्षा प्रचार-प्रसार मंत्री
उत्तर:- (C) निदेशक
06. डॉ. रामविलास शर्मा के साहित्यिक जीवन का अनुमानित आरंभिक काल क्या है?
(A) सन् 1911 (B) सन् 1922
(C) सन् 1933 (D) सन् 1944
उत्तर:- (C) सन् 1933
07. निम्न में से किस विकल्प में डॉ. रामविलास शर्मा की समीक्षात्मक कृति नहीं है?
(A) लोहिया और भारतीय इतिहास की समस्याएँ
(B) मुंशी प्रेमचंद की प्रगतिवादी विचारधारा
(C) भारतीय संस्कृति और हिंदी प्रदेश
(D) पश्चिमी एशिया और ऋग्वेद
उत्तर:- (B) मुंशी प्रेमचंद की प्रगतिवादी विचारधारा
08. निम्न में से रामविलास शर्मा का आलोचनात्मक ग्रंथ कौनसा है?
(A) भारतीय साहित्य की भूमिका (B) हिंदी साहित्य की भूमिका
(C) रीतिकाव्य की भूमिका (D) आधुनिक काल की भूमिका
उत्तर:- (A) भारतीय साहित्य की भूमिका
09. निम्न में से किस पुरस्कार द्वारा डॉ. रामविलास शर्मा को सम्मानित नहीं किया गया?
(A) सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार
(B) भारत भारती पुरस्कार
(C) शलाका सम्मान
(D) हल्दीघाटी पुरस्कार
उत्तर:- (D) हल्दीघाटी पुरस्कार
10. डॉ. रामविलास शर्मा कृत रचनाओं को संबंधित गद्य विधाओं से सुमेलित कीजिए-
(क) सदियों के सोये जाग उठे (i) निबंध संग्रह
(ख) चार दिन (ii) आत्मकथा
(ग) अपनी धरती अपने लोग (iii) उपन्यास
(घ) आस्था और सौन्दर्य (iv) कविता संग्रह
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iv) (ii) (i) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर:- (2) (iv) (iii) (ii) (i)
11. ‘यथास्मै रोचते विश्वम्’ नामक निबंध में 'प्रजापति' शब्द किस सन्दर्भ में प्रयुक्त हुआ है?
(A) ब्रह्मा के संदर्भ में (B) स्वयं के संदर्भ में
(C) कवि के संदर्भ में (D) देशभक्तों के संदर्भ में
उत्तर:- (C) कवि के संदर्भ में
12. 'साहित्य समाज का दर्पण है' सूक्ति के लेखक कौन हैं?
(A) डॉ. रामविलास शर्मा (B) मुंशी प्रेमंचद
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर:- (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
13. 'यथास्मै रोचते विश्वम्' निबंध के अनुसारं कवि का जन्म सिद्ध अधिकार क्या है?
(A) नया समाज बनाना (B) राजनीतिक क्रांति जगाना
(C) दूसरों को उपदेश देना (D) दुनिया का उद्धार करना
उत्तर:- (A) नया समाज बनाना
14. असार संसार को असल की नकल मानकर कला को नकल की नकल कहने वाले विद्वान् कौन हैं?
(A) प्लेटो (B) अरस्तू
(C) सिकन्दर (D) नेपोलियन बोनापार्ट
उत्तर:- (A) प्लेटो
15. प्लेटो के कला संबंधी मत के प्रथम खंडनकर्ता कौन हैं?
(A) अरस्तू (B) कालरिज
(C) आचार्य शुक्ल (D) रामविलास शर्मा
उत्तर:- (A) अरस्तू
16. डॉ. रामविलास शर्मा का 1934 में 'निराला' पर पहला आलोचनात्मक लेख किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था?
(A) चाँद (B) हंस
(C) माधुरी (D) नये पत्ते
उत्तर:- (A) चाँद
17. रामविलास शर्मा को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(A) निराला की साहित्य साधना (B) भारतीय साहित्य की भूमिका
(C) परंपरा का मूल्यांकन (D) विराम चिह्न
उत्तर:- (A) निराला की साहित्य साधना
18. 'यथास्मै रोचते विश्वम्' नामक निबंध निम्न में से किस संग्रह में संकलित है?
(A) आस्था और सौन्दर्य (B) विराम चिह्न
(C) भाषा, साहित्य और संस्कृति (D) प्रगति और परंपरा
उत्तर:- (B) विराम चिह्न
19. लेखक ने कवि की तुलना किसके की है?
(A) राजा से (B) मनस्वी सें
(C) ब्रह्मा से (D) किसान से
उत्तर:- (C) ब्रह्मा से
20. कला को जीवन की आलोचना कौन मानते हैं?
(A) पाश्चात्य विचारक (B) भारतीय आचार्य
(C) यूनानी विद्वान (D) आध्यात्मिक गुरु
उत्तर:- (C) यूनानी विद्वान
21. 'बहवो दुर्लभाश्चैव ये त्वया कीर्तिता गुणाः' कथन के लेखक कौन हैं?
(A) कालिदास (B) दण्डी
(C) मनु (D) नारद
उत्तर:- (D) नारद
22. नायक के उज्वल चरित्र हेतु निम्न में से क्या आवश्यक है?
(A) उच्च वंश परंपरा (B) श्रेष्ठ मित्रों की संगत
(C) प्रतिनायक का पराक्रमी चरित्र (D) पूर्ण साधन संपन्न
उत्तर:- (C) प्रतिनायक का पराक्रमी चरित्र
23. कवि के असंतोष की जड़ क्या है?
(A) भ्रष्टाचार (B) मानव संबंध
(C) बेरोजगारी (D) स्वार्थपरता
उत्तर:- (B) मानव संबंध
24. सामंती पिंजड़े में बंद मानव जीवन की मुक्ति के लिए का वर्ण और धर्म के सिंकजों पर प्रहार का समयकाल कौनसा था?
(A) दसवीं शताब्दी (B) बारहवीं शताब्दी
(C) पंद्रहवीं शताब्दी (D) इक्कीसवीं शताब्दी
उत्तर:- (C) पंद्रहवीं शताब्दी
25. ललद्यद किस क्षेत्र के कवि हैं?
(A) कश्मीरी (B) पंजाबी
(C) राजस्थानी (D) पाकिस्तानी
उत्तर:- (A) कश्मीरी
26. चंडीदास तथा तिरूवल्लुवर साहित्यकार क्रमशः किस भाषा से सम्बद्ध थे?
(A) तमिल तथा तेलुगु (B) बंगाली तथा तमिल
(C) तमिल तथा मलयालमी (D) मराठी तथा बंगाली
उत्तर:- (B) बंगाली तथा तमिल
27. 'पांचजन्य' किसका नाम है?
(A) कुंती का (B) कृष्ण के शंख का
(C) भारतीय प्रक्षेपणास्त्र का (D) अर्जुन के रथ का
उत्तर:- (B) कृष्ण के शंख का
28. यथार्थ निरूपण के साथ ही कवि का प्रधान प्रयोजन क्या होता है?
(A) आदर्श का निरूपण (B) मनोरंजन
(C) समस्याओं का निवारण (D) नवीन आविष्कार
उत्तर:- (A) आदर्श का निरूपण
29. पवित्रता का माप क्या है?
(A) श्रेष्ठता (B) मलिनता
(C) संस्कृति (D) मानवीय मूल्य
उत्तर:- (B) मलिनता
30. विधाता की सृष्टि से कौन असंतुष्ट है?
(A) भारतीय नेता (B) मध्यम वर्ग
(C) कवि (D) शोषित एवं उपेक्षित लोग
उत्तर:- (C) कवि
31. रामविलास शर्मा, अज्ञेय द्वारा संपादित किस सप्तक के अन्तिम कवि थे?
(A) तार सप्तक (B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक (D) चौथा सप्तक
उत्तर:- (A) तार सप्तक
32. निम्नलिखित साहित्यकारों को संबंधित भाषाओं से सुमेलित कीजिए-
(क) रवीन्द्रनाथ टैगोर (i) बंगाली
(ख) वीरेश लिंगम् (ii) तेलुगु
(ग) भारती (iii) तमिल
(घ) वल्लतोल (iv) मलयाली
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर:- (A) (i) (ii) (iii) (iv)
33. शेक्सपीयर कृत 'हैमलेट' निम्न में से है-
(A) रससागर (B) समीक्षा का आदर्श
(C) एक महान ट्रेजेडी (D) आत्म कथ्य का रूप
उत्तर:- (C) एक महान ट्रेजेडी
34. समाज के द्रष्टा और नियामक के मानव-विहग से क्षुब्ध और रुद्धस्वर को कौन वाणी देता है?
(A) समाज सुधारक (B) कवि
(C) आस्तिक व्यक्ति (D) सच्चा राजनीतिज्ञ
उत्तर:- (B) कवि
35. 'मानव-विहग' सादृश्यमूलक अलंकार में संभावित वाचक शब्द क्या होगा?
(A) समान (B) मानो
(C) रूपी (D) जैसे
उत्तर:- (C) रूपी
36. 'क्लीवानां धार्ष्टयजननमुत्साहः शूरमानिनाम्', 'यथाऽस्मै' निबंध में यह कथन किसके लिए आया है?
(A) साहित्य के सुदर्शन चक्र के लिए
(B) साहित्य के पांचजन्य के लिए
(C) भगवान श्रीकृष्ण के लिए
(D) कवि वेदव्यास के लिए
उत्तर:- (B) साहित्य के पांचजन्य के लिए
37. 'धिक्कार है उन्हें जो पिंजड़े की तीलियाँ तोड़ने के बदले उन्हें मजबूत कर रहे हैं।' निबंध में वर्णित ये तीलियाँ कौनसी हैं?
(A) बाह्याडंबर की (B) अत्याचार एवं अन्याय की
(C) कवि के दुराग्रह की (D) व्यर्थ के मानव संबंध की
उत्तर:- (D) व्यर्थ के मानव संबंध की
38. रामविलास शर्मा कृत 'यथास्मै रोचते विश्वम्' की भाषा कैसी है?
(A) संस्कृतनिष्ठ (B) ठेठ हिंदी
(C) आँचलिक शब्द बहुल (D) तद्भव प्रधान एवं सरल
उत्तर:- (A) संस्कृतनिष्ठ
39. 'समर' का समानार्थी शब्द कौनसा है?
(A) मृत्यु सहित (B) नाशवान
(C) युद्ध (D) अमृत तत्त्व
उत्तर:- (C) युद्ध
40. ‘प्रिय दर्शन' में कौनसा समास है?
(A) तत्पुरुष समास (B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास (D) बहुव्रीहि समास
उत्तर:- (B) कर्मधारय समास
(समाप्त)
Post a Comment